*मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन*
![]()
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) रास्ता नही तो वोट नही के नारे लगाकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन इस दौरान कई गांवों के सैकडों लोग मौजूद थे । विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत नकैला में गेरूगा सम्पर्क मार्ग अभी तक नही बन पाया है जिससे पिपरा, गेरुहा, जमालपुर, जमसकरा, हरैया आदि गांवों के लोगों के आने जाने व अपने वाहन निकालने में काफी परेशानी होती है ग्रामीणों का आरोप है कि मार्ग को बनवाने के लिए वह लोग अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक चुके है उसके बाद भी मार्ग को नही बनवाया गया ग्रामीणों ने बताया चुनाव के समय नेता लोग आकर मार्ग बनवाने का वादा करते है।
उसके बाद चुनाव जीतकर दोबारा गांव को नही आते प्रदर्शन कारियों ने बताया कि अगर लोकसभा चुनाव से पहले मार्ग नही बना तो सभी लोग आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे आने वाले लोकसभा चुनाव मे अगर पक्की सड़क नहीं बनी तो मतदान का बहिष्कार करेंगे भीड की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया इस मौके पर महेश, जाबिर अली, दीपू, रशीद, अहमद ,आजम, रामपाल, गोकरन, मनीष ,प्रमोद ,के अलावा सैकडों की संख्या में लोग मौजूद थे |








कमलेश मेहरोत्रा






Feb 05 2024, 20:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k