शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं और भी बेहतर होंगी: डॉ राजशेखर
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। नगरीय क्षेत्र के मोहल्ला मुंशीगंज में सोमवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर) का उद्घाटन नोडल अधिकारी व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजशेखर ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस आयुष्मान आरोग्य मंदिर के शुरू होने से शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं और भी बेहतर होंगी। यहां पर बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण किया जाएगा, साथ ही लक्षित दंपति को उनकी मनपसंद की परिवार नियोजन की सेवाएं भी प्रदान की जाएगीं।
उन्होंने यह भी बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर एक चिकित्सक के अलावा दो अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। इस स्वास्थ्य केंद्र के शुरू हो जाने से मुंशीगंज सहित आसपास के नगरीय क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को सामान्य उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। यहां पर पहले ही दिन से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगी हैं।
डॉ. राजशेखर ने बताया कि सीतापुर नगरीय क्षेत्र की यह चौथा स्वास्थ्य केंद्र है। इसके खुलने के बाद अब जिले भर में आठ नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर हो गए हैं। इनमें से चार सीतापुर शहर में हैं। इसके अलावा लहरपुर, बिसवां, महमूदाबाद और खैराबाद में एक-एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं। उन्होंने बताया कि जिले की वर्तमान आबादी करीब 51.95 लाख है।
जिसमें से करीब 76.95 प्रतिशत लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं। ग्रामीण इलाके की स्वास्थ्य जरूरतों की पूर्ति के लिए जिले में 19 ब्लॉक सीएचसी, तीन अन्य सीएचसी, 66 पीएचसी, सात शहरी पीएचसी और 446 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं। इस मौके पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एतेश, जिला मलेरिया अधिकारी मंजूषा, शहरी स्वास्थ्य मिशन की जिला समन्वयक सीता मिश्रा, स्टाफ नर्स रंजना श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट हिमांशु मिश्रा, लैब टेक्नीशियन गौरव मिश्रा, अश्वनी शुक्ला, आरएस पाल, साेमवती, कंचन निषाद, रमेश निषाद, विकास आदि मौजूद रहे।
Feb 05 2024, 18:08