*समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए बने 19 केंद्र*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के जरिए सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 19 केंद्र बनाए गए है। 11 फरवरी को दो पालियों में होने वाली परीक्षा में आठ हजार 394 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए हर केंद्र पर एक-एक मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे। इसके अलावा पर्यवेक्षक भी तैनात रहेंगे।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से जुड़ी परीक्षा होने के नाते इस पर शासन से लेकर प्रशासन की नजर रहेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि चयनित 19 केंद्रो की हर स्तर से निगरानी होगी। तीनों को, तहसीलदार, एडीएम के अलावा कई जिला स्तरीय अधिकारी केंद्रो पर मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा ज्ञानपुर के विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज, काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर प्रथम और द्वितीय ब्लॉक, गुलाबधर मिश्र इंटर कॉलेज गोपीगंज, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज गोपीगंज, रामसजीवन इंटर कॉलेज खमरिया, काशीराज महाविद्यालय इंटर कॉलेज औराई, बाबूसराय इंटर कॉलेज, इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज, ज्ञानदेवी बालिका इंटर कॉलेज, एमएसमद इंटर कॉलेज, भदोही गर्ल्स इंटर कॉलेज, केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महाविद्यालय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय भदोही, रामदेव पीजी कॉलेज जंगीगंज ब्लॉक ए और बी, मदर हलीमा स्कूल और वुडवर्ड पब्लिक स्कूल को केंद्र बनाया गया है। कहा कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है। हर केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा के जवान तैनात रहेंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थी सिर्फ प्रवेश पत्र और पेन लेकर ही जा सकेंगे। पहली पाली में सुबह साढ़े नौ से 11.30 बजे और दूसरी पाली में दोपहर ढाई से साढ़े तीन बजे तक होगी।
Feb 05 2024, 16:22