*मौसम में उतार - चढ़ाव से सेहत पर असर, बुखार के बढ़े मरीज*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में बीते दो से तीन दिनों से मौसम में उतार - चढ़ाव का असर बना हुआ है। जिसका असर लोगों की सेहत पर भी देखा जा रहा है। इन दिनों लोगों में बुखार की शिकायत मिल रही है। जिला अस्पताल में हर दिन करीब 600 से 700 मरीजों की ओपीडी हो रही है। जिसमें 125 से 150 मरीज बुखार से पीड़ित पहुंच रहे हैं।
चिकित्सक मरीजों की बदलते मौसम में सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। मौसम में बीते दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह और शाम जहां गलन भरी ठंड का अहसास हो रहा है। वहीं दोपहर में चटख धूप खिल रही है। इसमें सबसे अधिक मरीज वायरल बुखार के पहुंच। इन दिनों जो मरीज पहुंच रहें हैं। उनमें से ज्यादातर मरीज वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम,बदन दर्द,आदि के मरीज पहुंचे रहे हैं।
जिला चिकित्सालय के डाॅ आशुतोष सिंह ने बताया पिछले एक सप्ताह से मौसम में बदलाव देखा गया है। जिससे सुबह शाम ठंड हवा चल रही है, जो सेहत के लिए नुकसानदेह है। ऐसे में स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता जरूरी है।
मौसमी से बचाव के लिए चाहिए कि सुबह शाम कान बांध कर रखें,गर्म कपड़ा पहनें, गुनगुना पानी पीयें इससे बीमारी से बचाव संभव है।
Feb 05 2024, 16:21