*आयुर्वेदिक अस्पताल पर बनेंगे हर्बल गार्डेन*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के नौ आयुर्वेदिक अस्पतालों काे हेल्थ एंड वेलनेस का दर्जा मिला है। इनमें हर्बल गार्डेन बनाए जाएंगे। इससे मरीजों को स्वच्छ वातावरण भी मिलेगा। उनको औषधीय गुणों के पौधों की जानकारी भी दी जाएगी।जिले में कुल 26 आयुर्वेदिक अस्पताल हैं।
प्रचार-प्रसार न होने के कारण इन अस्पताल पर मरीजों की संख्या काफी कम होती है। आयुर्वेदिक अस्पतालों पर सुविधाएं बढ़ाई जाएं तो मरीजों को इसका लाभ भी मिलेगा। इन अस्पतालों पर हेल्थ एंड वेलनेस का दर्जा मिलने के बाद भी संसाधन व सुविधाओं का अभाव है।
अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। आयुर्वेदिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सोनैचा, मोढ, चौरी, कोईरौना सहित कई स्वास्थ्य केंद्रों में हर्बल गार्डेन बनाया जाना है। कई बीमारियों के उपचार इन औषधीय पौधों में छुपी रहती है। वाराणसी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सरोज शंकर राम ने बताया कि जो आयुर्वेदिक अस्पताल हेल्थ एंड वेलनेस में शामिल हुए है, वहां पर हर्बल गार्डन बनाया जाएगा।
जिला चिकित्सालय परिसर में हर्बल गार्डेन बनाया गया है, जहां शाम या दोपहर के वक्त मरीज, तीमरदार जाकर बैठते हैं। हर्बल गार्डन के पास बैठने से मन शांति होता है, टेंशन दूर होता है।
Feb 05 2024, 16:20