*नवोदय के तर्ज पर श्रमिक के बच्चों को मिलेगा निशुल्क आवासीय शिक्षा, नए सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा 15 को, 242 ने किया आवेदन*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में श्रम विभाग द्वारा विभाग में पंजीयन श्रमिकों के बच्चों एवं कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए निशुल्क आवासीय शिक्षा दिलाने की तैयारी में जुट गया है। श्रमिकों के बच्चों से आवेदन माना गया था जिसमें कक्षा 6 व कक्षा 9 के लिए 242 बच्चों ने आवेदन किया है। जिसका 15 फरवरी को ज्ञानपुर नगर के विभूति नारायण इंटर कॉलेज में प्रवेश परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई जाएगी।
भदोही जनपद में नवोदय विद्यालय में आवासीय निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई है। जिसमें बच्चों को सिर्फ प्रवेश परीक्षा देकर उत्तीर्ण रहना है और पास हुए बच्चों को नवोदय विद्यालय में हाईटेक की शिक्षा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।
ऐसे में गरीब मजदूर परिवार के बच्चों के लिए शासन ने अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत श्रमिक के बच्चों को भी हाईटेक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।शासन ने मंडल स्तर पर एक विद्यालय की स्थापना की है ।जहां पर मंडल के जनपदों में श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के आए आवेदन में उती॔ण बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा और उन्हें आधुनिक मॉडल हाईटेक शिक्षा उपलब्ध कराया जाएगा ।
जिससे गरीब मजदूर के बच्चे भी समाज के मुख्य धारा में जुड़कर देश व समाज के विकास में अपना अहम योगदान दे सके। जिले में कुल 1लाख 24 हजार श्रमिक पंजीकृत हैं । जिनके बच्चों से शिक्षा के लिए आवेदन माना गया था। विभाग द्वारा 12 जनवरी से 31 जनवरी तक मांगे गए आवेदन पर कक्षा 6 के 132 छात्राओं एवं कक्षा 9 के 110 आवेदन पत्र आए जिसमें कुल 242 छात्राओं ने आवेदन किया है ।
जिनका प्रवेश परीक्षा 15 फरवरी को ज्ञानपुर नगर स्थित विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया है। जिसकी तैयारी में विभाग जुट गई है।इस संबंध में सहायक श्रम अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों में जिन श्रमिकों का 3 वर्ष पंजीकृत हो चुका है। ऐसे श्रमिकों के बच्चों को शासन द्वारा नवोदय विद्यालय के तर्ज पर आवासीय विद्यालय में शिक्षा देने की सुविधा उपलब्ध कराई है । जिनके लिए जनपद से कक्षा 6 के लिए 132 एवं कक्षा 9 के लिए 110 छात्राओं ने आवेदन किया है। विगत वर्ष सिर्फ कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा कराई गई थी।
किंतु नए सत्र 2024- 25 के लिए कक्षा 9 व कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा 15 फरवरी को विभूति नारायण इंटर कॉलेज में कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रवेश से लेकर बच्चों को खाने-पीने रहने ड्रेस, कॉपी किताब एवं शिक्षा पूरी तरह निशुल्क रहेगा।
Feb 05 2024, 16:19