*चार केंद्रों पर होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड की तरह अब मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी। 13 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग परीक्षा को सकुशन संपन्न कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने में लग गया है। इसके साथ ही नकलविहीन परीक्षा को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों के साथ पर्यवेक्षण के लिए भी अधिकारी लगाए जाएंगे।
जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के साथ ही मदरसा बोर्ड के अंतर्गत संचालित कक्षाओं मुंशी-मौलवी (हाईस्कूल), आलिम (इंटरमीडिएट), कामिल (स्नातक) व फाजिल (परास्नातक) के समकक्ष की परीक्षा को लेकर भी तिथि घोषित कर दी गई है। मदरसा बोर्ड की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होगी।
जिले में परीक्षा संपन्न कराने के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। इसमें संचालित कुल 26 मदरसों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के समकक्ष कक्षाओं में अध्ययनरत 1461 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। मदरसा बोर्ड की परीक्षा में भी नकल की कोई गुंजाइश न रहे और पूरी तरह पारदर्शिता के साथ परीक्षा हो, इसके लिए प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाने व उसे पूरी परीक्षा समय तक क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि सभी केंद्रों पर व्यवस्था कराई जा रही है। निगरानी के जिलाधिकारी के निर्देशन में पर्यवेक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।बने परीक्षा केंद्रज्ञानपुर। मदरसा बोर्ड की परीक्षा के लिए मदरसा मदीनतुल इल्म, पीरखांपुर भदोही, मदरसा दारूल उलूम हबीबिया रिजविया गोपीगंज, मदरसा प्राइमरी इस्लाह पंचभैया भदोही व मदरसा जामिया साबिरा गर्ल्स गोपीगंज को केंद्र बनाया गया है।
Feb 05 2024, 15:17