*फेलोशिप की डिग्री पाकर डॉ वीके दुबे ने बढ़ाया भदोही का मान*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कालीन नगरी भदोही स्थित जयदीप हॉस्पिटल के निदेशक जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ वी के दूबे ने इण्डियन एसोसिएशन ऑफ गैस्ट्रो इंटेसटीनल ईंडोसर्जन की फेलोशिप डिग्री की उपाधि प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया।
डाॅ वीके दुबे ,जो एमबीबीएस व एमएस की डिग्री हासिल करने के बाद मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। दिनांक 01 फरवरी से 04 फरवरी तक चेन्नई में आयोजित कान्फ्रेंस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. सतीश मिढा व डॉ ईश्वर मुरथी के द्वारा उन्हें फेलोशिप की उपाधि से सम्मानित किए।
डॉ वी के दुबे ऐसे पहले भदोही के चिकित्सक हैं जिन्हें एमबीबीएस व एमएस के बाद फेलोशिप की उपाधि मिली है। वे जिले युवा सर्जन के रूप मे समाज की स्वास्थ्य सेवा मे अग्रसर रहते हैं।
डॉ दुबे ने बताया कि पिछले वर्ष बी एच यु वाराणासी मे इन्टर ब्यु मे सफल होने पर फेलोशिप डिग्री मिली है।ज्ञात हो कि पिछले वर्षो मे कई हजार सफल आपरेशन कर चुके डॉ दुबे इन्टरनेशनल कालेज आफ सर्जन की फेलोशिप डिग्री पुर्व मे ही प्राप्त कर लिए हैं, व वर्तमान समय मे एन एम ओ काशीप्रान्त के सचिव के रूप कार्य कर रहे हैं।
अपनी प्रतिभा के बल पर उन्होंने फेलोशिप की उपाधि हासिल की। डॉ दूबे समय-समय पर नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाकर मरीजों को परामर्श देने के साथ ही साथ मुफ्त दवाएं भी वितरण करते हैं। डॉ दूबे अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा इलाज करने मे एक्सपर्ट हैं। अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक के मशीनों से ही लोंगो का इलाज करते हैं।
Feb 05 2024, 15:14