*यशस्वी में दोहरे शतक पर घर में डांस... खूब फूटे पटाखे पिता बोले - यूपी में पैदा हुआ हीरा गर्व से सीना चौड़ा*
भदोही- भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में भदोही के रहने वाले यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा है जिसके बाद यशस्वी के घर पर जश्न का माहौल है लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े और डांस किया है।क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल भदोही जिले के सुरियावा नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा है। इसके बाद उनके घर पर खुशी का माहौल है यशस्वी के पिता ने कहा कि यह उनके लिए बड़े ही गौरव की बात है कि उनके बेटे ने दोहरा शतक जड़ा वह बहुत खुश है। आज उनका बेटा भदोही और पूरे देश का नाम रोशन कर रहा है।
वही यशस्वी के नगर के रहने वाले पड़ोसियों ने इस मौके पर जमकर पटाखे फोडे। लोगों का कहना है कि हम सभी के लिए यह बड़े हर्ष की बात है कि यशस्वी ने शानदार पारी खेली है।
Feb 04 2024, 11:49