*राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पियर एजुकेटरों और आशाओं का प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र वितरण*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर
सीतापुर- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पियर एजुकेटरों के चल रहे 6 दिवसीय प्रशिक्षण के तहत शनिवार को पियर एजुकेटरों व आशाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
प्रशिक्षक अर्श काउंसलर सविता दीक्षित, डॉक्टर जामिद अली डॉक्टर प्रणव, डॉ प्रज्ञा शरण आनंद, बीपीएम गौरव सक्सेना ने पियर एजुकेटरों व आशाओं को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोरावस्था में बदलाव, स्वास्थ्य एवं पोषण, स्वस्थ व्यवहार के लिए स्वस्थ मस्तिष्क, किशोरावस्था में यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, हिंसा और मेरे अधिकार, स्वास्थ्य, पर्यावरण आदि विषयों पर जो आपको जानकारी दी गई है उससे किशोर किशोरियों को जागरूक करें।
इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि, पियर एजुकेटरों व आशाओं के तीन बैचों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, शनिवार को 40 पियर एजुकेटरों व 10 आशाओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य किशोर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए ।









कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की अग्रणी बैंक इण्डियन बैंक की स्थानीय शाखा में शुक्रवार को कनेक्टिविटी न होने के कारण बैंक ग्राहकों को उठानी पड़ी भारी परेशानी, दूर दराज व ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले खाताधारक कनेक्टिविटी ठीक होने की उम्मीद में बैठे रहे अन्त में शाम को निराश हो कर लौट गए।



कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। राजकीय पशु चिकित्सालय के द्वारा ग्राम सुल्तानपुर हरिप्रसाद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का शुभारंभ ग्राम प्रधान उमेश शुक्ला ने किया।

Feb 03 2024, 16:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k