*वित्तविहीन स्कूलों में तैनात होंगे अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में 22 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षा को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए 96 केंद्रों को तीन जोन और 12 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा, जबकि एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे।
परीक्षा केंद्र बने वित्तविहीन विद्यालयों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों को लगाया जाएगा।माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी।
जिले में 36 राजकीय, 25 वित्तपोषित सहित कुल 190 माध्यमिक और इंटर कॉलेज हैं। जिले में 96 को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में अब पखवारे भर का समय ही बचा है। जिले में बनाए गए 96 केंद्रों पर 56 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
दो पालियों में होने वाली परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले को तीन जोन और 12 सेक्टरों में बांटा गया है।जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि तीनों एसडीएम को जोनल और 12 अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र सामान्य श्रेणी में शामिल हैं।
सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे, जो दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा पर निगरानी रखेंगे। उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। उच्चाधिकारियों की संस्तुति के बाद सभी को जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।
सात फरवरी तक प्रवेश पत्र आने की उम्मीद
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र अभी तक परिषद की तरफ से नहीं भेजा गया है। विभाग का मानना है कि सात से 10 फरवरी के मध्य प्रवेश पत्र कार्यालय को मिल जाएगा। जिससे 15 फरवरी तक उसको कॉलेजों में पहुंचा दिया जाए।
ज्ञानपुर। प्रत्येक परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर भले ही नकल को रोकने के दावे किए जा रहे हों, लेकिन उधर नकल माफिया भी जाल बिछाने लगे हैं। परीक्षा केंद्रों पर मनमाफिक विद्यालयों के शिक्षकों को बतौर कक्ष निरीक्षक तैनात कराने की जुगत शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही नकल रोकने को लेकर की जा रही व्यवस्था को भेदने के अन्य काट भी खोजे जा रहे हैं। अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अफसर शिक्षा माफियाओं पर कितनी नकेल कस सकते हैं।
Feb 03 2024, 14:41