*रोडवेज परिचालकों की जल्दी होगी भर्ती*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में रोडवेज परिचालक को दुरस्त करने की दिशा में परिवहन निगम कदम बढ़ाया है। फिलहाल दो बसें शटल सेवा के तहत चलायी जा रही है। वहीं तीन अन्य बसें भी चलाये जाने की तैयारी है। लेकिन परिचालकों की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की तमाम बसें वाराणसी कैंट डिपो में खड़ी है।
परिवहन निगम संविदा पर परिचालकों की भर्ती कर इस समस्या को दूर करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। जिले की तीन रोडवेज बस स्टैंडों पर कैंप लगाकर परिचालकों की भर्ती की जाएगी। जिले में बस सेवा काफी बहरहाल है। जिसके पीछे एक बड़ा कारण परिचालकों की कमी भी है। वाराणसी ग्रामीण कैंट डिपो में 25 बसे परिचालकों के अभाव में खड़ी है।
जिले में रोडवेज बस सेवा को दुरस्त करने के लिए काफी लंबे समय से मांग चल रही है। फिलहाल परिवहन निगम दो बसों का संचालन करा रहा है। वहीं तीन अन्य बसों को संचालन पर विचार चल रहा है, लेकिन उसके पहले परिचालकों की भर्ती की जाएगी।
जिले में औराई, भदोही, ज्ञानपुर रोडवेज बस स्टेशनों पर कैंप लगाकर परिचालकों की भर्ती की जाएगी। एआरएम कैंट गौतम कुमार ने बताया कि उनकी 25 बसें परिचालकों के अभाव में खड़ी है। इसके लिए कम से कम 25 चालक चाहिए। 10 फरवरी को भदोही,12 को औराई और 15 फरवरी ज्ञानपुर रोडवेज बस स्टैंड परिसर को ज्ञानपुर रोडवेज बस स्टैंड परिसर में कैंप लगाकर परिचालकों की भर्ती की जाएगी। बताया कि भर्ती के इच्छुक परिचालकों के साल का हैवी व्हीकल लाइसेंस होने के साथ ही लंबाई पांच फुट तीन इंच से नीचे नहीं होना चाहिए।
Feb 03 2024, 10:26