*जनवरी में ठिठुरते रहे लोग, कोहरे ने भी बढ़ाई परेशानी*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कालीन नगरी में जनवरी माह की शुरुआत हाड़ कपाऊ ठंडी और घने कोहरे के साथ हुई। बादलों की आवाजाही के बीच माह के पहले सप्ताह में हल्की बूंदाबांदी हुई। जिसके कारण ठंड का सितम और बढ़ गया।
इस साल ठंड ने पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जब 20 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री तक दर्ज किया गया। सूर्यदेव के दर्शन के लिए लोगों के नयन तरस गए, लेकिन दर्शन तक नसीब नहीं हुए। हालांकि पिछले चार दिनों से ठंड से राहत मिली है, अच्छी धूप भी खिल रही है।
जिले में जनवरी माह भर ठिठुरन भरी ठंड में लोग ठिठुरते नजर आए। लोगों को कड़ाके भरी ठंड का एहसास 15 दिसंबर के बाद होने लगा था, लेकिन एक जनवरी पश्चात हाड़ कपाऊ ठंड पड़ने लगी। 27 जनवरी के बीच एकाधि दिन अच्छी धूप खिली थी, बाकी दिनों आसमान में बादल मंडराता रहा।
ठंड का कहर इस कदर रहा कि जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह शाम पड़ रही कोहरा के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई थी। ठंड के कारण शाम होते संकड़ों पर सन्नाटा पसरा जा रहा था। कोहरे के कारण जनपद में दो दर्जन से अधिक सड़क दुघर्टनाएं भी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और बेमौसम बारिश के चलते भीषण ठंड का एहसास लोगों को हुआ है। हवा के दिशा में बदलाव होने के कारण 27 जनवरी से निरंतर मौसम साफ है। सुबह होते ही सूर्यदेव के दर्शन होने लगे हैं। दिनभर अच्छी धूप खिल रही है।
Feb 02 2024, 19:08