*बड़ी मां ने का दबाया भतीजे का गला,पुलिस की तत्परता से बची नाबालिग की जान*
![]()
अंबेडकर नगर।बच्चों के विवाद में कूदी बड़ी मां ने नाबालिग को न केवल जमकर पीटा बल्कि गला भी दबा दिया,जिसके चलते नाबालिग की जान जाते-जाते बची।
सूचना पर कोतवाल दर्शन यादव के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दस वर्षीय बालक को अस्पताल पहुंचाया,जिसकी समय से इलाज के चलते जान बचाई जा सकी।
प्रकरण जलालपुर कोतवाली अंतर्गत अल्लीपुर का है।जहां गुरुवार शाम को दस वर्ष का अंकुर अपने बारह वर्षीय चचेरे भाई अनुराग के साथ खेल रहा था।बताया जाता है कि बच्चों के खेल के दौरान हुई कहासुनी के बीच अंकुर की ताई गीता ने पुरानी रंजिश निकालते हुए नाबालिग को न केवल जमकर पीटा बल्कि गला दबाकर मारने का प्रयास किया,लोगों के आने की आहत पर अचेत बालक को मरणासन्न छोड़ कर भाग गई।
घटना की सूचना मिलते ही रात्रि गश्त पर निकले कोतवाल दर्शन यादव आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए अचेत बालक को निजी अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों द्वारा इमरजेंसी में इलाज के बाद किसी तरह बालक की जान बचाई जा सकी।
इस प्रकरण के संबंध में कोतवाल दर्शन यादव ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा बालक के जीवन को सुरक्षित कर लिया गया है।आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


अम्बेडकर नगर।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। किसानों और ग्रामीण मतदाताओं को अपने पक्ष में लामबंद करने के लिए भाजपा किसान मोर्चा ने भी कमर कस ली है।


Feb 02 2024, 17:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k