*केएनपीजी कॉलेज में 1639 छात्र छात्राओं को वितरण किया गया स्मार्टफोन*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ज्ञानपुर नगर स्थित केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही में आज स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 1639 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया। इस योजना में स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था।
राजकीय आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि केएनपीजी में 1639 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन दिया जाना है। इसी तरह अन्य विद्यालय में भी वितरण किया जाएगा। बता दें कि आज केएनपीजी कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया।
जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के अध्यापक एवं आईटीआई कॉलेज भदोही के प्राचार्य के हाथों स्मार्टफोन वितरण हुआ। छात्र-छात्राओं को जैसे ही स्मार्टफोन मिला उनके चेहरे खिल उठे । छात्राओं ने कहा कि सरकार युवा सशक्तिकरण के लिए जो यह योजना चलाई है पूरी तरह हम सभी छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई करने में काफी सहयोग प्रदान करेगा।
इस अवसर पर राजकीय आईटीआई कॉलेज भदोही के प्राचार्य सत्यदेव दुबे ने कहा कि शासन ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कर रही है । ऐसे में आज 1639 छात्र-छात्राओं को फोन वितरण किया गया है ।
आगे भी इसी तरह अन्य विद्यालयों में भी स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीब परिवार के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन दिया जाए जिससे ऑनलाइन पढ़ाई करने में उन्हें सहयोग प्रदान करें और वह अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज व देश के विकास में अपना अहम भूमिका निभाए।
स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रकाश मिश्रा ने कहा कि सरकार का यह योजना उच्च शिक्षा में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए काफी मदद करेगा । उन्होंने कहा कि इस स्मार्टफोन से छात्र-छात्रा अपने सिलेबस को ऑनलाइन देख कर पढ़ सकते हैं । ऐसे में उन्हें काफी सहयोग प्रदान करेगा सरकार का यह योजना युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
Feb 02 2024, 17:31