*बारिश के पहले होगा गिराई सर्विसलेन पर जलभराव का समाधान*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। वाराणसी-प्रयागराज हाईव के गिराई सर्विसलेन के उत्तरी व दक्षिणी लेन पर होने वाले जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए हाईवे की रखरखाव संस्था की टीम सर्वे पहुंची। टीम ने नालियों की गहरायी नापने के साथ जमा होने वाली पानी को कठौता मोड़ के पास स्थित तालाब से जोड़ने को लेकर सर्वे किया।
गिराई सर्विसलेन के दक्षिणी और उत्तरी लेन पर पूरे साल पानी जमा रहता है। बारिश के दिनों में तो नाले का पानी ओवरफ्लो कर गिराई पावर हाउस में जाने लगता है। हर दिन होने वाले जलजमाव को लेकर जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कड़ा रूख अख्ततार किया और इसके समाधान के लिए तहसील, प्राधिकरण और नगर पालिका की संयुक्त टीम का गठन किया।
टीम ने जांच पड़ताल की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकाल पायी। जिसके बाद डीएम ने प्राधिकरण को नोटिस जारी कर इसके स्थायी समाधान का निर्देश दिया। जिसके बाद से ही टीम होने वाले जलजमाव के समाधान में जुटी है। कार्यदायी संस्था की टीम ने गिराई सर्विसलेन के पास पहुंच कर जांच-पड़ताल की और और दोनों ओर नालियों की गहरायी नापने के साथ उसकी ऊंचाई और पानी के बहाव की दिशा का पता लगाया। इसके अलावा नाले को कठौता मोड़ के पास स्थित एक तालाब से जोड़ने को लेकर सर्वे किया।
रखरखाव संस्था के इंजीनियर विपुल चौहान ने बताया कि टीम ने रिपोर्ट तैयार की है। जल्द ही रिपोर्ट के आधार पर आगे की काम शुरू किया जाए। जिससे बारिश के पहले जलजलाव की समस्या का समाधान कर लिया जाए।
Feb 02 2024, 13:14