/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *साइबर ठगों ने एक बी फार्मा कर रहे छात्र को बनाया निशाना* सीतापुर
*साइबर ठगों ने एक बी फार्मा कर रहे छात्र को बनाया निशाना*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रौशीपुर कलां में साइबर ठगों ने एक बी फार्मा कर रहे छात्र को बनाया निशाना, धोखाधड़ी करके खाते से उड़ाए 3211रुपये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम रौशीपुर कलां मजरा निबौरी निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र हनीफ ने पुलिस अधीक्षक को जनसुनवाई के तहत शिकायत भेज कर आरोप लगाया है कि, बुधवार शाम उसके मोबाइल पर सद्दाम नामक व्यक्ति का एक फोन आया कि तुम्हारे पिताजी ने तुम्हें ₹25000 भेजे हैं, जिसका मैसेज भी मेरे मोबाइल पर दिख रहा था, उसने कहा कि मेरे दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है मेरे अकाउंट से पैसा ट्रांसफर नहीं हो रहा है तुम इन्हीं रुपयों में से₹15000 तुरंत भेज दो।

इसी बीच उसके बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट से 3211रुपये निकाल लिए गए। मोहम्मद इमरान ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग करते हुए अपने रुपए वापस दिलाए जाने की मांग की है।

*जलभराव व कीचड़ युक्त रास्ते से निकलने पर मजबूर नौनिहाल*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) जलभराव व कीचड में निकल कर विद्यालय जा रहे नौनिहाल लोगों के घरों का पानी स्कूल के पास भरने से रहता है जलभराव |

कस्बा सकरन के प्राथमिक विद्यालय के सामने मोहल्ले के लोगों के घरों के नापदान का गन्दा पानी भर जाता है जिसके चलते विद्यालय आने वाले छात्र छात्राओं को कीचड़ व पानी से गुजरना पडता है कीचड़ में गिरकर बच्चे चोटिल हो जाते है इसके अलावा बाजार जाने वाले रास्ते पर तथा शीतला माता मंदिर के पास जलभराव की समस्या बनी रहती है घरों के गंदे पानी से हर समय दुर्गंध आती रहती है।

जिसके चलते बाजार आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है विद्यालय के सामने लोगों के घरों का पानी भरने की शिकायत अध्यापक माधवराम अवस्थी द्वारा कई बार प्रधान व पुलिस से की गयी उसके बाद भी लोगों ने अपने घरों का पानी नही बंद किया ग्रामीण प्रदीप कुमार,जयदीप,सतीश,कमल आदि ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की है |

*आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम गंगा दीन पुरवा में आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन एम एस मेडिकल स्टोर पर किया गया।

शिविर के आयोजक डॉक्टर मोहम्मद अनीस ने बताया कि शिविर में 120 नेत्र रोगियों ने इलाज के लिए अपना पंजीकरण कराया आंख अस्पताल सीतापुर से आई टीम की डॉक्टर अनुज्ञा व पैरामेडिकल स्टाफ के आरिफ बुशरा, आदित्य, स्वाती, कृपाल व राम किशोर शुक्ला ने मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया और साठ नेत्र रोगियों को जांच के उपरांत ऑपरेशन के योग्य पाया जिन्हें ऑपरेशन के लिए बस द्वारा आंख अस्पताल सीतापुर ले जाया गया ।

जहां उनका सफल ऑपरेशन किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य उत्तम शर्मा, ग्राम प्रधान राजेश कुमार मोहम्मद उमर, मोहम्मद सलीम, डॉक्टर मोहम्मद अनीस सहित दूर दराज से आए नेत्र रोगी उपस्थित थे।

*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। एक फरवरी बृहस्पतिवार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में क्षेत्र के विभिन्न विधालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया।इस मौके पर बच्चों को पेट के कीड़ों से छुटकारा दिलाने के लिए एलबेंडाजोल टेबलेट खिलाई गई।

ज्ञातव्य है कि कृमि मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने समस्त शिक्षकों और अभिभावकों का आवाहन किया कि सभी लोग इस पुनीत कार्य में अपना सक्रिय योगदान करें, जिससे सभी बच्चों को पेट के कीड़ों से छुटकारा मिले और वह अपना सेहतमंद भविष्य सुनिश्चित कर सकें।

क्षेत्र के ओम कमल इण्टर कालेज में प्रबंधक दिव्य कृष्ण मिश्रा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर के चिकित्सक डाक्टर सैय्यद राशिद अली ने बच्चों और अभिभावकों को एलबेंडाजोल टेबलेट के फायदे के बारे में जानकारी दी तथा उपस्थित बच्चों को दवा खिलायी।

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर, प्राथमिक विद्यालय नव्वापुर, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर और मस्जिदया आदि विधालयों में भी उपस्थित बच्चों को एलबेंडाजोल टेबलेट खिलायी गई।

*दबंगों ने महिला को पीटा केस दर्ज*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) खेत से घर आ रही महिला को दबंगों ने लाठी डंडों से पीटा महिला की तहरीर पर चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज |

सकरन थाना क्षेत्र के बाछेपुर गांव निवासी आरती बुधवार की साम करीब सात बजे अपने खेत से घर आ रही थी घर के करीब पहुंचते ही गांव के ही निवासी कमलकिशोर,मानी,कामिनी,मीना आदि ने उसे गालियां देते हुये लाठी डंडों से मारने लगे आरती द्वारा शोर मचाने पर बीच बचाव करने आयी उसकी ननद रेशू को भी दबंगो ने मारा पीटा चीख पुकार सुनकर मौके पर पहंचे ग्रामीणों को देख दबंग भाग गये आरती ने चारों लोगों के बिरूद्ध सकरन थाने पर तहरीर दी है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल आरती को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेजा है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मामले में चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

*बहला फुसला कर किशोरी को भगा ले जाने का आरोप*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) नित्यक्रिया के लिए गयी नाबालिग लडकी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है |

सकरन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी मंगलवार की साम करीब आठ बजे नित्य क्रिया के लिए घर से निकली थी काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की मगर कहीं पता नही चल सका किशोरी के पिता ने गांव के ही निवासी राजेश पर अपनी लड़की को बहला फुसला कर कही भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

पुलिस ने आरोपी के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर आरोपी के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश जारी कर दी गयी है |

*पीड़िता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न को लेकर पति व उसके भाई के विरुद्ध दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती बबीता पुत्री छत्रपाल निवासी नउवा महमूदपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर ने आरोप लगाया है कि, उसकी शादी 4 वर्ष पूर्व लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम स्वामी जी पुरवा मजरा दरियापुर निवासी महेश पुत्र खिलावन के साथ आवश्यक दान दहेज के साथ की गई थी।

पत्र में आरोप है कि उसके पति नाजायज शराब का काम करते हैं और आए दिन शराब पीकर उससे झगड़ा कर जान से मारने की धमकी देते हुए 50000 नकद व अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उत्पीड़न करते थे, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह 7 माह की गर्भवती थी तब पति महेश व उसके भाई दिनेश ने उसे जमकर मारा पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के लिए अपने मायके चली गई।

अब उसका पुत्र भी 2 वर्ष का हो गया है और पैसे ना होने के कारण वह दर-दर भटक रही है उसके पति व ससुराल पक्ष उससे कोई मतलब नहीं रखता है, कोतवाली में कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने पति महेश व उसके भाई दिनेश के विरुद्ध धारा 323, 504, 498 ए व दहेज अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत अपराध दर्ज किया ।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि अपराध दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

*प्रधानाध्यापक और नोडल शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर बुधवार को प्रधानाध्यापक और नोडल शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें एक फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने की कार्य-योजना और बच्चों को कृमि की दवा खिलाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लहरपुर के चिकित्सक डाक्टर सैय्यद राशिद अली ने कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण है इसे सफल बनाने में सभी शिक्षक अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं, क्योंकि जब बच्चे रोग मुक्त हो कर स्वस्थ होंगे तो वह विधालय की सभी गतिविधियों में शामिल होकर न सिर्फ़ अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे।

बल्कि होनहार नागरिक बनकर जीवन में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम में नोडल शिक्षक अनवर अली, संदीप कुमार, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर शिक्षकों को आवश्यक दवाएं और प्रचार प्रसार हेतु सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।

*स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। एलिया ब्लाक के मुख्यालय इमलिया सुल्तानपुर कस्बे में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जानकारी दी गयी कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत आमजन को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम में बताया गया कि कुष्ठ रोग माइक्रो बैक्टेरियम लेप्री नामक जीवाणुओं से होता है, यह छुआछूत का रोग नहीं है। शरीर पर पड़े चक्कतों में सुन्नपन हो तो यह कुष्ठ रोग हो सकता है। इसका इलाज मल्टी ड्रग थेरेपी से होता है। यह भी बताया गया कि कुष्ठ रोग दो टाइप का होता है, पीबी टाइप के रोगियों का इलाज 6 महीने तक होता है, एमबी टाइप रोगियों का इलाज एक साल तक चलता है और कुष्ठ रोगियों के नियमित इलाज के बाद कुष्ठ रोगी पूर्णता स्वस्थ हो जाता है।

अभियान के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं लेप्रोसी संबंधित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल संतोष श्रीवास्तव, शिक्षिका सुमन कुमारी सहित सभी स्टाफ लेप्रोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया, सीतापुर का स्टाफ अंकिमा मिश्रा, जिला स्तरीय टीम डॉ .पीयूष बाजपेई, नरेंद्र चौबे पर्यवेक्षक, आशुतोष सिंह पर्यवेक्षक, वेद प्रकाश श्रीवास्तव व अजीत बाजपई आदि मौजूद रहे।

*बीस लाख निकलने के बाद नही बना अमृत सरोवर*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत कलिमापुर में अमृत सरोवर निर्माण के नाम पर निकाले गये 19 लाख रूपये धरातल पर सरोवर में हो रहा अवैध बालू खनन |

विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत कलिमापुर में सरकार के आदेशानुशार मनरेगा से अमृत सरोवर का निर्माण वर्ष 2022/23 में कराया जाना था जिस पर ग्राम प्रधान गीता देवी व पंचायत सचिव अरूण कुमार गुप्ता द्वारा प्रस्ताव पास कर मनरेगा से अमृत सरोवर के निर्माण के लिए तालाब खोदवाना शुरू किया था।

जिसकी तकनीकी सहायक मनरेगा द्वारा एमबी भी कर दी गयी थी उसके बाद 24 अप्रैल 2023 से 5 अगस्त 2023 तक पांच महीने में अमृत सरोवर निर्माण के नाम पर प्रधान व सचिव द्वारा 1890850 रूपये का भुगतान मनरेगा से करवा लिया गया इतना बडा भुगतान हो जाने के बाद धरातल पर अमृत सरोवर का कही भी पता नही है ।

अमृत सरोवर के नाम पर जिम्मेदारों द्वारा चिन्हित जमीन पर केवल चारो ओर से बांध बंधवा कर सारे पैसों की बंदरबाट कर लिया गया उसके बाद उस अमृत सरोवर से प्रधान द्वारा अवैध बालू खनन करवाया जा रहा है |

क्या बोले जिम्मेदार

इस सम्बंध में पंचायत सचिव अरूण कुमार ने बताया कि अमृत सरोवर निर्माण में काम जारी है जिसकी पत्रावली बीडीओ को भेज दी गयी है

प्रधान प्रतिनिधि बुद्धि प्रकास ने बताया कि अमृत सरोवर निर्माण पूर्ण रूप से करवाया गया था उसके बाद ग्रामीणों ने उसमें बालू खनन कर गड्ढे कर दिए है |

खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया मामला जानकारी में नही है जांच करायी जायेगी |