/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz पटना में धारा 144 लागू, पटना और इसके आसपास के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर लगी रोक, जानिए क्या है कारण Bihar
पटना में धारा 144 लागू, पटना और इसके आसपास के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर लगी रोक, जानिए क्या है कारण

डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पूरे पटना में धारा 144 लागू कर दी गई है। पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र में अगले आदेश तक जबकि पटना सदर अनुमंडल क्षेत्र में 5 फरवरी तक निषेधाज्ञा जारी रहेगी। इस बीच, भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने पटना जंक्शन और आसपास के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

दरअसल प्रशासन द्वारा रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर पिछले तीन दिनों से जारी प्रदर्शन, हिंसक घटनाएं व संपत्ति के नुकसान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। विभिन्न सोशल मीडिया के जरिये भीड़ जुटाई जा रही है। रेल सेवा बाधित करने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आगजनी करने के लिए प्रचारित किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों,चौक चौराहों एवं रेलवे स्टेशन पर जमावड़े और प्रदर्शन को रोकने के लिए धारा 144 लगाई गई है।

 

दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि जंक्शन, राजेंद्र नगर व पाटलिपुत्र टर्मिनल, दानापुर, पटना साहिब, फुलवारी, गुलजारबाग सहित अन्य स्टेशनों पर यात्रियों को प्लेटफॉर्म टिकट नहीं दिया जाएगा। स्थिति को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट देने पर निर्णय लिया जाएगा।

स्टेशनों के पास सुरक्षा बढ़ाई 

स्टेशनों के समीप सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उपद्रवी तत्वों से निबटने के लिए कड़ो प्रबंध किए गए हैं। इस संबंध में पटना जंक्शन पर बुधवार को समन्वय बैठक हुई। इसमें रेल एसपी पटना, आरपीएफ कमांडेंट, नगर एसपी पटना एवं पटना जिला प्रशासन तथा रेलवे के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए। अधिकारियों ने छात्रों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में नहीं आएं और ना ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएं। ऐसा करने वालों पर प्रशासन की नजर है। वे परेशानी में पड़ सकते हैं।

वज्रपात-बाढ़, लू व शीतलहर का आधे घंटा पहले अलर्ट देगा आईआईटी पटना के सहयोग से बना ‘नीतीश’ उपकरण

डेस्क : आईआईटी पटना के सहयोग से वज्रपात-बाढ़, लू व शीतलहर की आधा घंटा पहले अलर्ट करने वाला उपकरण विकसित किया गया है। दुनिया के इस पहले अनूठे उपकरण का नाम नीतीश दिया गया है। इससे खेत में काम करने वाले मजदूर या बाहर निकलने वाले व्यक्ति को 30 मिनट पहले ही आपदा की सूचना मिलने लगेगी। अब आपदा से पहले ‘नीतीश’ उपकरण बिहारवासियों को आगाह करेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी गयी। वे बुधवार को प्राधिकरण के कार्यालय गए और वहां का निरीक्षण भी किया। 

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि बिहार मौसम सेवा केंद्र के सहयोग से सिर्फ वज्रपात ही नहीं बल्कि बाढ़, अत्यधिक गर्मी-लू और शीतलहर जैसी आपदाओं में भी यह पूर्व चेतावनी देगा। यह शरीर की ऊर्जा से चार्ज होगा। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लॉकेट(पेंडेंट) की शक्ल की इस डिवाइस का नाम नीतीश (नॉवेल एंड इंटेन्स टेक्नालॉजिकल इंटरवेंशन फॉर ह्यूमन लाइव्स) रखा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राधिकरण और आपदा प्रबंधन विभाग आपदा निरोधी कार्यों का बेहतर ढंग से निष्पादन कर रहा है। जो भी नये-नये डिवाइस और तकनीक का प्रयोग हो रहा है उसके संबंध में लोगों को जागरूक करते रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जब हम केंद्रीय कृषि मंत्री थे, उस दौरान आपदा प्रबंधन के कार्यों की शुरुआत कराई थी। इसके पहले मुख्यमंत्री ने बुधवार को सरकार पटेल भवन में आधुनिक राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का उद्घाटन किया। साथ ही निर्णय समर्थन प्रणाली का रिमोट के माध्यम से शुभारंभ किया। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस व्यवस्था से सभी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र से त्वरित सूचना मिल सकेगी।

निर्णय समर्थन प्रणाली की शुरुआत होने से आपदा कार्यों में अंतर्विभागीय समन्वय और बेहतर होगा। संसाधनों का पूर्वानुमान लगाकर आपदा कार्यों का बेहतर ढंग से निष्पादन हो सकेगा।

आज से शुरु होने जा रही है इंटर वार्षिक परीक्षा, 13 से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

डेस्क : आज गुरुवार 1 फरवरी से इंटर वार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है। इसमें 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। पटना में 78 समेत राज्यभर में 1,523 केंद्र बने हैं। सभी विषयों में प्रश्नपत्र 10 सेट कोड में उपलब्ध होंगे।जहां कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है। 

पहले दिन प्रथम पाली में जीव विज्ञान व दर्शनशास्त्रत्त् की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में अर्थशास्त्रत्त् (आर्ट्स व कॉमर्स) की परीक्षा होगी। पहली पाली में नौ बजे तक तो दूसरी पाली में डेढ़ बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार, इस परीक्षा में 13 लाख 4 हजार 352 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 677921 छात्र व 6,26,431 छात्राएं शामिल हैं। पटना जिले में 77012 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 36524 छात्राएं एवं 40488 छात्र हैं।

आज सुबह अचानक सीएम नीतीश पुलिस मुख्यालय पहुंच अधिकारियों के साथ की बैठक, मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी और लालू परिवार पर जमकर बरसे

डेस्क : एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद एकबार फिर सीएम नीतीश कुमार पूरे एक्शन में आ गए हैं। 

इसी कड़ी में बुधवार की सुबह अचानक नीतीश कुमार पुलिस मुख्यालय (पटेल भवन) पहुंच गए। यहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। 

वहीं इस दौरान सीएम ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दिए। राहुल गांधी के जातिगत गणना हमारे कहने पर नीतीश कुमार ने कराई थी पर सीएम नीतीश ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि, वह फालतू बात कर रहे हैं। यह बिल्कुल गलत बात है। वह झूठी क्रेडिट ले रहे हैं। जातिगत गणना हमने कराया था। 

वही मुख्यमंत्री ने लालू परिवार पर निशाना साधाते हुए कहा कि, 2005 से पहले बिहार की हालत क्या थी कोई निकलता नहीं था। घरों से सड़कों की हालत क्या थी? कहीं कोई पूल पुलिया नहीं बनता था। हम आए तो कितना काम किए। यह सब हमारे समय में हुआ है। यह हमारे सात निश्चय पार्ट 2 में था। 

इंडिया एयरलाइंस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब क्या होगा नहीं होगा हमसे मत पूछिए। हम तो बोले थे कि नाम भी दूसरा रखिए लेकिन यह लोग नाम दूसरा रख दिया हम तो पहले भी कहे थे की सीट बटवारा करें अब पूछिए यह लोग कुछ कर ही नहीं रहा था सीट भी नहीं बांट रहा था। हम तो बहुत काम किए हैं हमेशा काम करते रहते हैं। आज भी हम सरदार पटेल भवन पहुंचे और यहां पर और हमने विस्तार किया।

बिहार पुलिस सेवा के 73 पदाधिकारियों का तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : राज्य सरकार ने बिहार पुलिस सेवा (बिपुसे) के 73 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। ये सभी डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) या एसडीपीओ (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) एवं समकक्ष रैंक के पदाधिकारी हैं। इनकी तैनाती नए स्थान पर करते हुए गृह विभाग ने मंगलवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना दो हिस्से में है। एक में 30 और दूसरे में 43 पदाधिकारियों की सूची है।

संजय कुमार-1 को जमालपुर स्थित बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस-9, पंकज कुमार रावत को सिमुलतला में सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय, असफाक अंसारी को बोधगया स्थित बिहार विशेष सशश्त्र पुलिस-3, इम्तेयाज अहमद को विशेष कार्य बल, राकेश कुमार को लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, आलोक रंजन को पूर्णिया अपर पुलिस अधीक्षक, विरेन्द्र कुमार साहू को बिहार पुलिस मुख्यालय में पुलिस उपाधीक्षक, मो. तनवीर अहमद को कटिहार स्थित बीसैप-7, पंकज कुमार को मुंगेर अपर पुलिस अधीक्षक, अजय कुमार सिंह को सीवान सदर एसडीपीओ, प्रभाकर तिवारी को पटना रेल पुलिस उपाधीक्षक, रश्मि को मधुबनी पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), निशित प्रिया को पटना रेल पुलिस उपाधीक्षक, अमरकांत चौबे को जमुई के बीसैप-11, अमित कुमार को राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी, गौरव कुमार को बिशेष कार्य बल, गुलशन कुमार को पटना विशेष कार्य बल में पुलिस उपाधीक्षक, चंदन कुमार को मुंगेर के खड़गपुर एसडीपीओ, सुशांत कुमार चंचल को गया के टेकारी का एसडीपीओ, मंगलेश कुमार सिंह को भागलपुर विधि-व्यवस्था पुलिस उपाधीक्षक, मुकेश कुमार ठाकुर को सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर का एसडीपीओ, बिनोद कुमार को बांका पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), डीएसपी फिरोज आलम को पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतिक्षा में, आलोक कुमार को सहरसा सदर एसडीपीओ, संतोष कुमार को राजगीर बिहार पुलिस अकादमी, आलोक कुमार सिंह-1 को गया रेल डीएसपी बनाया गया है।

संजीव कुमार सिंह को आरा स्थित अश्वारोही विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस में डीएसपी, ममता प्रसाद को बगहा के वाल्मिकीनगर बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस बल डीएसपी, विनोद कुमार सिंह को पटना बीसैप-16 में डीएसपी, देवेंद्र प्रसाद को पटना पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण कार्यालय में डीएसपी, बृजनंदन मेहता को कटिहार बीसैप-7 और अजय कुमार को राजगीर बिहार पुलिस अकादमी में डीएसपी बनाया गया है।

इसके अलावा अजित कुमार को सहरसा साइबर क्राइम डीएसपी, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी को बक्सर यातायात डीएसपी, दीपक कुमार को सीतामढ़ी यातायात डीएसपी, ऋषव शिव रंजन को नवादा यातायात, राजन कुमार को जमुई साइबर क्राइम, आशीष राज को समस्तीपुर यातायात बनाया गया है। 

मो. आदिल बेलाल को रोहतात यातायात डीएसपी, सुत्रिता कुमारी को लखीसराय साइबर क्राइम, शैलेश प्रीतम को सीवान यातायात, अवंतिका दिलीप कुमार को गोपालगंज साइबर क्राइम, चांदनी सुमन को वैशाली साइबर क्राइम डीएसपी, विवेक दीप को भोजपुर साइबर क्राइम, सीमा देवी को मुजफ्फरपुर साइबर क्राइम, अभिषेक कुमार को मोतिहारी यातायात, अभिजीत कौर को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो डीएसपी, स्टीवी सिंह को रोहतास साइबर क्राइम, नवनीत कुमार को जहानाबाद यातायात, प्रवीण कुमार को सहरसा यातायात, साक्षी राय को गया साइबर क्राइम, रीता सिन्हा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो डीएसपी, चंद्र भूषण को खगड़िया यातायात, सुमित कुमार आर्य को पटना विशेष कार्य बल डीएसपी, आशुतोष रंजन को पटना विशेष कार्य बल, रेणु कुमारी को जहानाबाद साइबर क्राइम, अनु कुमारी को औरंगाबाद साइबर क्राइम, स्वाति कृष्णा को आर्थिक अपराध इकाई में डीएसपी, कृति कमल को पूर्णिया साइबर क्राइम डीएसपी बनाया गया है। 

रजिया सुल्तान को बक्सर साइबर क्राइम, अनिकेत अमर को भभुआ साइबर क्राइम और काजल जायसवाल को आर्थिक अपराध इकाई में डीएसपी के पद पर तैनात किया गया है।

*बिहार की राजनीति के लिए आज अहम दिन : बदल सकती है सरकार, एक बार फिर नौंवी बार नीतीश कुमार ले सकते है मुख्यमंत्री पद की शपथ*

डेस्क : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भाजपा के सरकार में शामिल होने से पहले शनिवार की शाम भाजपा विधायकों की बैठक हुई. भाजपा नेतृत्व ने बैठक के दौरान विधायकों से समर्थन पत्र पर साईन करा लिया. अपने विधायकों के समर्थन पत्र को भाजपा नेतृत्व अब नीतीश कुमार को सौंपेगा.  

खबर है कि मुख्यमंत्री के अलावे तीन दल के नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. वे नौवीं दफे आज रविवार को सीएम पद की शपथ लेंगे. इनके साथ भाजपा कोटे से दो लोग डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. 

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को छोड़कर जेडीयू और भाजपा से तीन-तीन लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. वहीं एक जीतनराम मांझी की पार्टी हम से मंत्री बनाया जाएगा. हालांकि मांझी ने नई डिमांड रख दी है. जीतनराम मांझी की तरफ से कहा गया है कि उन्हें दो मंत्री का पद मिले. बताया जाता है कि भाजपा कोटे से जो दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे उसमें एक अतिपिछड़ा समाज से होगा. वहीं एक दलित वर्ग से होगा. वहीं एक अपर कास्ट से मंत्री बनाए जाएंगे. जेडीयू की बात करें तो तीन लोगों में विजय चौधरी,बिजेन्द्र प्रसाद यादव संजय झा या अशोक चौधरी में से किसी एक को मंत्री बनाया जाएगा. 

आज रविवार की सुबह नौ बजे सभी भाजपा विधायकों को प्रदेश कार्यालय बुलाया गया है. यहां बैठक होगी उसके बाद नास्ता का कार्यक्रम है. नास्ते के बाद भाजपा नेतृत्व अपने सभी विधायकों के साथ सीएम आवास पहुंचेंगे.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रविवार की सुबह 10 बजे अपने विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक बुलाई है. जेडीयू की बैठक के बाद मुख्यमंत्री आवास में ही एनडीए विधायकों की संयुक्त बैठक होगी. कल की बैठक में सब कुछ तय हो जाएगा. बिहार की राजनीति में 24 घंटे बेहद महत्व पूर्ण बताए जा रहे हैं.

भगवान श्री राम के स्वागत में जुटा पूरा देश, ‘श्रीराम, जय राम, जय जय राम’ के जाप से गूंजयान राजधानी पटना

डेस्क : आज अयोध्या में एकबार फिर भगवान श्रीराम का आगमन होने जा रहा है। अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। इधर राजधानी पटना भी रामधुन में रम गया है। शहर के मंदिरों से लेकर घरों तक में श्रीराम के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। मंदिरों में अखंड कीर्तन, अष्टयाम शुरू हो गया है। ‘श्रीराम, जय राम, जय जय राम’ के जाप से पूरा शहर गूंजने लगे हैं।

डाकबंगला चौराहा पर स्थापित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्रतिकृति देखने वालों का तांता बीते रविवार की देर शाम तक लगा रहा। मंत्रोच्चार एवं पूजा पाठ के साथ बांकीपुर विधायक नितिन नवीन व पूजा कमेटी के अध्यक्ष जगजीवन बबलू की मौजूदगी में डाकबंगला चौराहा पर रविवार को 24 घंटा तक चलने वाले अष्टयाम की शुरुआत की। अभिनंदन समिति के बैनर तले सवा लाख दीपकों का वितरण कार्यक्रम देर शाम तक हुआ। शहर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भंडारा से लेकर भोग प्रसाद बांटने की तैयारियां की जा रही है। इस्कॉन मंदिर, पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर, विजय नगर मानस मंदिर सहित शहर के तमाम मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व विशेष आयोजन के साथ-साथ प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।

एलईडी पर सीधा प्रसारण 

शहर के मठ-मंदिरों के साथ-साथ मोहल्लों के अपार्टमेंट भी बड़े एलईडी स्क्रीन के माध्यम से अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोहों से जुड़ेंगे। इसके लिए अपार्टमेंटों के बेसमेंट और छतों पर बडे़ एलईडी स्क्रीन लगाया जा रहा है। अभय अमन सेवा संस्थान के जगत नंदन प्रसाद कहते हैं कि उनके मानसरोवर कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा स्थल पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़े स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। इसी तरह राजीव नगर के घुड़दौड़ रोड के अशोक कुमार बताते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर वनशक्ति मंदिर में दीप जलाया जाएगा और भंडारा का आयोजन होगा।

पंचरुपी हनुमान मंदिर में अखंड कीर्तन राजवंशीनगर स्थित पंचरूपी हनुमान मंदिर में 24 घंटे का अष्टजाम सह अखंड कीर्तन रविवार से शुरू हो गया। मनेर(पटना) से आए सुशील व्यास एवं सुपन राय के नेतृत्व में कीर्तन मंडली ने राम नाम कीर्तन शुरु किया। मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेन्द्र दुबे एवं उपमुख्य पुजारी संतोष तिवारी ने बताया कि अष्टजाम के पहले मंदिर में महावीर जी की विशेष पूजा अर्चना की गयी। सोमवार सुबह में अष्टजाम की पूर्णाहूति होगी। सोमवार शाम को मंदिर में 11 सौ दीया जलाया जाएगा। इस मौके पर ओम प्रकाश शर्मा, पुजारी बिरजू मिश्रा, राजेश झा, अजय झा, श्रीकांत झा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। राजवंशीनगर शिवशक्ति हनुमान मंदिर में रविवार कीर्तन हुआ। मंदिर से जुड़े अशोक सिंह ने बताया कि गुंबद पूजन पर विशाल भंडारा का आयोजन होगा।

राम की बनाई रंगोली राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर रविवार को पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के बैनर तले सांस्कृतिक चेतना जागृत करने के उद्देश्य से चित्र कला व रंगोली कार्यक्रम आयोजित की गयी। इसमें 22 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष बिनोद कुमार, महासचिव शशि कुमार, राजेश कुमार जाडिया, मनोज कुमार, अजय कुमार, राजीव कुमार, आलोक कुमार, संजय सर्राफ सहित कई लोग मौजूद रहे।

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर पटना जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर

डेस्क : आज देश के लिए बड़ा दिन है। अयोध्या में एकबार फिर भगवान श्रीराम का आगमन होने जा रहा है। अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है। अयोध्या में बड़ी संख्या में लोग श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए पहुंच गए है।

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये है। इधर पटना जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। महत्वपूर्ण जगहों पर रविवार से ही चौकसी बढ़ा दी गई। वहीं जिला में बिहार पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की एक कंपनी भी प्रतिनियुक्त की गई है।

रैफ की तैनाती सर्वाधिक संवेदनशील इलाकों में की गई है। शहर के प्रमुख मंदिर और चौक-चौराहों पर 70 मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी। सात सौ पुलिसकर्मी भी जगह-जगह मुस्तैद रहेंगे। राजधानी में खाजपुरा शिव मंदिर और डाकबंगला से ये शोभायात्राएं निकाली जाएंगी।

अधिकारियों के मुताबिक अयोध्या में होनेवाले समारोह को लेकर जिले में अलर्ट है। सभी थाना प्रभारी, सीओ, बीडीओ, डीएसपी, एसडीएम और जिले के वरीय अधिकारियों को डीएम और एसएसपी की ओर से सतर्क रहने को कहा गया है। जिला नियंत्रण कक्ष से जिले के प्रत्येक हिस्से से रिपोर्ट ली जा रही है। खासकर फुलवारीशरीफ, पटना सिटी और पटना सदर अनुमंडल के कई संवेदनशील इलाके पर विशेष नजर है। रैफ जवानों ने भी कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया है। 

पटना के महत्वपूर्ण मंदिर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी, भिखमदास ठाकुरबाड़ी कदमकुआं, रामचौरा मंदिर मीठापुर, पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर, राजवंशीनगर बेली रोड स्थित हनुमान मंदिर, खाजपुरा शिवमंदिर पर विशेष तौर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

डाकबंगला, एक्जीविशन रोड, स्टेशन, आर ब्लॉक चौराहा, आयकर गोलंबर, सगुना मोड, हड़ताली मोड़ आदि जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट राजेश रौशन ने बताया कि थानाध्यक्ष क्षेत्र में गश्त करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में भी मजिस्ट्रेट रहेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें गंतव्य स्थान पर भेजा जा सके। सभी अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया। प्रमुख अस्पतालों में जिला प्रशासन ने 10-10 बेड सुरक्षित रखने को कहा गया है।

समस्तीपुर में 592 करोड़ रुपये की लागत से बने 500 बेड के श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, मौके पर किया एलान

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर के सरायरंजन में 592 करोड़ रुपये की लागत से बने 500 बेड के श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यहां इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने घोषणा की कि श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल को एक हजार बेड की क्षमता का बनाया जाएगा। आगे और सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

सीएम ने कहा कि यह तो शुरुआत है, अभी और बहुत कुछ देंगे। यहां सौ छात्र-छात्राओं के दाखिले की व्यवस्था है, इसकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने नरघोघी में जनसभा में कहा कि यह अस्पताल बहुत बड़ा और सुंदर बना है। यहां इलाज की सुविधा शुरू हो गई है। अब इस क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए अन्य कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

उन्होंने कहा कि श्रीराम जानकी मठ द्वारा इस अस्पताल के निर्माण के लिए जमीन दान दी गई थी, इसलिए अस्पताल का नाम श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रखा गया है। इसके निर्माण में केंद्र सरकार ने भी सहयोग दिया है।

इससे पहले उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपलब्ध हर सुविधा का जायजा लिया। ओपीडी व इमरजेंसी समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज सभागार में जिले के विधायकों व अफसरों संग अनौपचारिक रूप से बैठक भी की।

जननायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर चलते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हितों और उनके उन्नति के लिए दृढ़ संकल्पित है मोदी सरकार : बीजेपी


डेस्क : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर चलते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े पिछड़े, अतिपिछड़े एवं दलित समाज के व्यक्ति के हितों और उनके उन्नति के लिए केन्द्र की मोदी सरकार दृढ़ संकल्पित है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कही है। 

अरविंद सिंह ने कहा है कि कर्पूरी ठाकुर 1952 में पहली बार विधानसभा चुनाव में जीते। जननायक कर्पूरी ठाकुर बिहार के पहले गैर- कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे। 1971 में मुख्यमंत्री बनने पर ठाकुर ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए गैर- लाभकारी जमीन पर मालगुजारी टैक्स को खत्म कर दिया था। 24 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में कर्पूरी जयंती मनाने का काम कर रही है।

कांग्रेस-राजद ने कभी पिछड़ों का सम्मान नहीं किया। 2001 में राबड़ी देवी की सरकार ने पिछड़ों को आरक्षण दिये बिना पंचायत चुनाव करा लिये थे। कांग्रेस का पिछड़ा-विरोधी इतिहास 60 साल पुराना रहा है। जब कांग्रेस केंद्र और राज्यों की सत्ता में होती थी, तब इसने काका कालेलकर समिति की रिपोर्ट को कूड़ेदान में डाला, मंडल आयोग की रिपोर्ट दबायी और आरक्षण का विरोध किया। आज लालू प्रसाद और नीतीश कुमार अपने राजनीतिक स्वार्थ में अंधे होकर पिछड़ा विरोधी कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं।

श्री अरविन्द ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के सरकार ने वर्ष 2018 में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर सामाजिक न्याय को सशक्त करने का काम किया। श्रमिक समाज को सशक्त, सबल और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पीएम विश्वकर्म योजना की शुरुआत की है जिससे देश के करोड़ों कुशल कामगर इस योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे।

मोदी सरकार में 51 करोड़ लोगों के बैंक खाता खोलें गए हैं, 4 करोड़ गरीबों को उनका पक्का घर मिला, 11 करोड़ घरों में पानी पहुंचाने का काम किया गया, 10 करोड़ महिलाओं को उज्जवला योजना के जरिए मुफ्त गैस सिलेंडर दिया गया, 11 करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण हुआ है। 

श्री अरविन्द ने कहा कि मोदी सरकार में आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा है, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से बिचौलियों पर अंकुश लगाते हुए सरकार के योजनाओं का रुपया सीधे गरीब के खातों में पहुंचाना हो या 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से सीधा किसानों के बैंक खाते में सलाना 6000 रुपए देने का काम मोदी सरकार कर रही है। वहीं जन औषधि केन्द्र के माध्यम से गरीबों को सस्ती दवाएँ उपलब्ध करा रही है मोदी सरकार।

भाजपा जनसंघ काल से आरक्षण की पक्षधर रही है और समाज के कमजोर तबको को आरक्षण देने का काम किया है। फिर चाहे कर्पूरी जी की सरकार में पंचायत एवं नगर निकाय में आरक्षण के सीमा को 37 फ़ीसदी करने की बात हो, या फिर मण्डल आयोग को अपना सर्मथन देना हो, भाजपा इससे कभी पीछे नहीं हटी है। लेकिन आरक्षण का राग अलापने वाले लालू जी ने अपने पूरे शासन काल में समाज के किसी भी वर्ग को आरक्षण देने का काम नहीं किया। आज सत्ता के लोभ में जो लालू और नीतीश जी कांग्रेस की गोद में जाकर बैठे हुए हैं वह कांग्रेस भी कभी आरक्षण की हितैसी नहीं रही है।