*बढ़े मरीज, ओपीडी में लगने लगी भीड़*
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। पल-पल बदल रहे मौसम के मिजाज का असर आम आदमी के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ रहा है। मौसम बीमारियों की चपेट में आकर लोग अस्पतालों का चक्कर काट रहे हैं। नगर स्थित महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय समेत निजी अस्पतालों में मरीजों की भरमार है।
खासकर बच्चे व बुजुर्गों पर रोगों का असर अधिक देखा जा रहा है। कभी बदली, कभी बारिश तो कभी तीखी धूप तो कभी बदन को कंपाने वाली बर्फीली हवा चल रही है। ऐसे में गिरगिट की तरह रंग बदल रहे मौसम के साथ लोग सामंजस्य नहीं बैठा पा रहे हैं।
परिणामस्वरूप उल्टी, दस्त, खांसी, जुकाम सर्दी बदन दर्द,सिर दर्द कोल्ड डायरिया, बुखार पेट दर्द,सांस लेने में दिक्कत,हाथ व पांव में ऐठन आदि रोगों की चेपट में आकर शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रुप से परेशान हैं।
नगर स्थित महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में छह से आठ सौ तक प्रतिदिन ओपीडी पहुंच रही हैं। वहीं हाल निजी अस्पतालों में देखा जा रहा है। सबसे अधिक परेशानी बच्चों बुजुर्गों व महिलाओं को देखने को मिल रही है।
इस बाबत चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मौसम परिवर्तन में खान पान के साथ ही कपड़ों का चयन बेहद जरूरी हो जाता है। उन्होंने चिकित्सक से संपर्क करने के साथ ही गर्म पानी का सेवन करने की हिदायत दी।


Jan 31 2024, 18:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k