*नाले में बहाए धार्मिक झंडे,शिकायत पर पुलिस ने किया केस दर्ज*
![]()
अम्बेडकरनगर- प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान लगाए गए धार्मिक झंडे को उखाड़ कर नाली में बहा दिए जाने तथा इसका वीडियो बनाकर जारी करने के मामले में हसवर थाने के साबूकपुर निवासी दुर्गा सिंह द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया है कि उसने पूरे ग्राम सभा के सहयोग से दुर्गा मंदिर शबानपुर में पूजा पाठ और भंडारे का कार्यक्रम रखा था।
इस दौरान धार्मिकझंडा नहर से लेकर मंदिर तक लगवा रखा था। कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झंडे को फाड़ दिया गया और कुछ झंडे को नाली में बहाकर एक वीडियो बनाकर जारी किया गया साथ ही काला दिवस के रूप में प्राण प्रतिष्ठा को मनाया गया। शिकायतकर्ता ने तहरीर में यह भी बताया कि पूरे गांव के लोगों की आस्था का मजाक उड़ाते हुए हिंदू धर्म को अपमानित करने की वजह से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध विभिन्न समुदायों के बीच घृणा फैलाने की धारा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।






Jan 28 2024, 14:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.4k