*गौरवशाली इतिहास व अनूठी कला संस्कृति से संपृक्त है उत्तर प्रदेश: जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम ‘उत्तर प्रदेश दिवस-2024’ का जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर,विधायक भदोही जाहिद बेग,भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा,मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञानपुर घनश्याम दास गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख ज्ञानपुर प्रतिनिधि अखिलेश्वर प्रताप सिंह द्वारा केएनपीजी कालेज खेल मैदान में द्वीप प्रज्जवलित किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय बालिका दिवस केंद्रित महिला कल्याण विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आयोजित कठपुतली नृत्य द्वारा सभी को प्रेरित किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत जागरूकता प्रदर्शनी लगाकर,मतदाता शपथ दिलाकर दिव्यांगजन ट्राईसाइकिल रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।उत्तर प्रदेश दिवस-2024’ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की एक गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा रही है।औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने आधुनिक काल से लेकर वर्तमान तक उत्तर प्रदेश के स्थापना अभिषेक विभिन्न चरणों को रेखांकित किया उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 4.2 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाकर, गरीबों को 46 लाख से अधिक आवास देना, किसानों के खाते में धनराशि भेजना, 1.6 करोड़ से अधिक नल कनेक्शन देकर उत्तर प्रदेश है देश में नंबर वन।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश की स्थापना से लेकर अब-तक विकास यात्रा से सम्बन्धित अभिलेख प्रदर्शनी का उपर्युक्त मा अतिथियों द्वारा फीता काटकर अवलोकन करते हुए सराहा गया। जिला सूचना अधिकारी ने अतिथियों को "उत्तर प्रदेश: कहानी बदलाव की" सप्रेम भेंट करते हुए उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक संरचना में हुए परिवर्तन - बंगाल प्रेसिडेंसी ,पश्चिमोत्तर प्रांत/ नॉर्थ वेस्ट प्रोविंस, यूनाइटेड प्रोविंस आफ आगरा एंड अवध एवं 24 जनवरी 1950 में "उत्तर प्रदेश" तक की विकास यात्रा की जानकारी दी ।
इस अवसर पर माननीय अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों के लगभग 200 से अधिक लाभार्थियों को टूलकिट वितरण, प्रमाण पत्र, आवास चाबी, घरौनी प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया गया।
जिला ग्रामोद्योग विभाग द्वारा मोटराइज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन, पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के लाभार्थियों को डेमो चेक वितरण,जिला उद्योग विभाग द्वारा पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में विभिन्न लाभार्थियों को टूलकिट वितरण, सिलाई मशीन, एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत टूलकिट वितरण, निवेश को बढ़ावा देने हेतु तीन इकाइयों को प्रशस्ति पत्र वितरण, उपयुक्त स्वत रोजगार के अंतर्गत 10 महिला समूह सखियों, पीएम आवास ग्रामीण के पांच लाभार्थियों को आवास चाबी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन/कुष्ठावस्था पेंशन/ स्वीकृति प्रमाण पत्र, ग्राम पुरेरजा के 10 लाभार्थियो को घरौनी प्रमाण पत्र वितरण, उप निदेशक कृषि द्वारा कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले पांच लाभार्थियों को एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में केएनपीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
Jan 26 2024, 16:18