/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png StreetBuzz वो चित्रकार जिसने सजाया हमारा संविधान, एक नाम जो संविधान की हर पृष्ठ पर है मौजूद, जानिए दिलचस्प बातें Motihari
वो चित्रकार जिसने सजाया हमारा संविधान, एक नाम जो संविधान की हर पृष्ठ पर है मौजूद, जानिए दिलचस्प बातें

#knowaboutwhodecoratedour_constitution

हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। संविधान को बनाने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे। हममें से ज्यादातर लोगों को ये पता है कि भारत का संविधान किसने बनाया। लेकिन क्या हमें इस बात की जानकारी है कि हमारा संविधान किसने सजाया? 

29 अगस्त 1947 को भारतीय संविधान के निर्माण के लिए प्रारूप समिति की स्थापना की गई और इसके अध्यक्ष के रूप में डॉ. भीमराव अंबेडकर को जिम्मेदारी सौंपी गई। दुनिया भर के तमाम संविधानों को बारीकी से परखने के बाद डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार कर लिया। हम यह जानते हैं कि संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर थे जिनके निर्देशन में भारत का संविधान लिखा गया। लेकिन क्या हम ये जानते हैं कि हमारे संविधान को जिन चित्रों से सजाया गया है, वो किसके निर्देशन में तैयार किया गया।

बता दें कि इसे बनाने वाले थे विख्यात चित्रकार नंदलाल बोस। दरअसल जब संविधान तैयार किया जा रहा था, उस वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू इन्हें सजाने वाला ढूंढ रहे थे। इसी दौरान प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू शांतिनिकेतन में आए हुए थे। तब उनकी मुलाकात नंदलाल बोस से हुई। यहां नंदलाल बोस कलाभवन के प्राध्यापक के तौर पर काम कर रहे थे। पंडित नेहरू ने उन्हें संविधान को भारतीय चित्रों सजाने का उनसे आग्रह किया, जिन्हें नंदू बोस ने मान लिया।

संविधान को सजाने के लिए 21 हजार रूपये मेहनताना

221 पेज के इस दस्तावेज के हर पन्ने पर तो चित्र बनाना संभव नहीं था।लिहाजा, नंदलाल जी ने संविधान के हर भाग की शुरूआत में 8-13 इंच के चित्र बनाए। संविधान के कुल 22 भाग हैं। इस तरह उन्हें भारतीय संविधान की इस मूल प्रति को अपने 22 चित्रों से सजाने का मौका मिला। इन 22 चिज्ञों को बनाने में चार साल लग गए। इस काम के लिए उन्हें 21 हजार रूपये मेहनताना के तौर पर दिया गया। 

संविधान की सजावट में संस्कृति की छाप

भारत के संविधान को नंदलाल बोस के निर्देशन में शांतिनिकेतन के कलाकारों ने अपने अद्भुत चित्रों से सजाए हैं। इनमें मोहनजोदड़ो, वैदिक काल, रामायण, महाभारत, बुद्ध के उपदेश, महावीर के जीवन, मौर्य, गुप्त और मुगल काल, इसके अलावा गांधी, सुभाष, हिमालय से लेकर सागर आदि के चित्र सुंदर बन पड़े हैं। वास्तव में यह चित्र भारतीय इतिहास की विकास यात्रा हैं। इन चित्रों की की शुरुआत होती है भारत के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ के शेर से। अगले भाग में भारत की प्रस्तावना लिखी है, जिसे सुनहरे बार्डर से घेरा गया है।

एक चित्रकार को 21 हजार, एक ने ठुकराया हर उपहार

एक तरफ नंनलाल बोस ने अपनी कलाकारी के लिए मात्र 21 हजार रूपये लिए तो वहीं दूसरी तरफ एक दूसरे कलाकार प्रेम बिहारी रायजादा ने मेहनताना ठुकरा दिया था। भारत के संविधान से जुड़ी एक और रोचक जानकारी यह है कि इसकी मूल प्रति टाइपिंग या प्रिंट में उपलब्ध नहीं है। संविधान की मूल प्रति हिंदी और अंग्रेजी में हाथ से लिखी गई है। इसे प्रेम बिहारी रायजादा ने लिखा है। रायजादा ने पेन होल्डर निब से संविधान के हर पन्ने को बहुत ही खूबसूरत इटैलिक अक्षर में लिखा है।सुलेखन यानी कैलिग्राफी प्रेम बिहारी का खानदानी शौक था।

संविधान के हर पृष्ठ पर लिखा अपना नाम

संविधान को बनाने में जहां 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे, वहीं इसे हाथों से लिखने में 6 महीने का समय लगा था। जब प्रेम बिहारी से सरकार ने इस काम को पूरा करने के लिए मेहनताना के बारे में पूछा, तो उनका जवाब बड़ा गंभीर था। उन्होंने कहा, मुझे एक भी पैसा नहीं चाहिए। ना ही कोई महंगा उपहार चाहिए। लेकिन उन्होंने संविधान के हर पृष्ठ पर अपना नाम और अंतिम पृष्ठ पर अपने दादाजी का नाम लिखने की शर्त रख दी, जिसे सरकार ने मान लिया।

कर्तव्य पथ पर आज रचेगा इतिहास, गणतंत्र दिवस पर पहली बार तीनों सेना की महिला टुकड़ी परेड में हो रही हैं शामिल

#republicday2024themewomencontingentfromallthree_services

देश भर में आज गणतंत्र दिवस का उत्साह है। देश की राजधानी दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार तीनों सेना- थल सेना, वायुसेना और जल सेना की महिला सैनिक शामिल होंगी। मेजर जनरल सुमित मेहता ने बताया कि इस बार तीनों सेना की महिला टुकड़ियां शामिल होंगी।

इस साल के गणतंत्र दिवस की थीम महिलाओं पर आधारित है जिसकी वजह से परेड में महिलाओं का अब तक का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा। इस साल पहली बार तीनों सेनाओं की एक महिला टुकड़ी भी मार्च करेगी। केंद्रीय सशस्त्र बलों की टुकड़ियों में भी महिला कर्मी शामिल होंगी। परेड में 48 महिला अग्निवीर भी हिस्सा ले रहीं है। गणतंत्र दिवस समारोह परेड कैप्टन शरण्या राव थल सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी, जिसमें फ्रांस के राष्ट्रिय दिवस में पीएम मोदी के साथ अतिथि के तौर पर शामिल रहीं स्क्वॉड्रन लीडर सुमिता यादव भी हिस्सा ले रही हैं। गणतंत्र दिवस परेड में स्क्वाड्रन लीडर रश्मि ठाकुर भारतीय वायुसेना की मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी।

फ्रांस से एक मार्चिंग दस्ता और एक बैंड दल आया

परेड में भाग लेने के लिए फ्रांस से एक मार्चिंग दस्ता और एक बैंड दल भी भारत आया है।75वें गणतंत्र दिवस की परेड में फ्रांस की 95 सदस्यीय मार्चिंग टीम और 33 सदस्यीय बैंड दल भी शिरकत करेगा। इस फ्रांसीसी दल में छह भारतीय भी हिस्सा बनने वाले हैं। इनमें सीसीएच सुजन पाठक (हेड कॉर्पोरल), सीपीएल दीपक आर्य (कॉर्पोरल), सीपीएल परबीन टंडन (कॉर्पोरल), गुरवचन सिंह (फर्स्ट क्लास लीजियोनेयर), अनिकेत घर्तिमागर (फर्स्ट क्लास लीजियोनेयर) और विकास डीजेसेगर (फर्स्ट क्लास लीजियोनेयर) शामिल हैं। 

दरअसल, फ्रांस में विदेशी सेना की एक कोर होती है जिसका नाम 'फ्रेंच फॉरेन लीजन' है। 1831 में स्थापित की गई फ्रेंच फॉरेन लीजन को फ्रेंच सेना का एक अभिन्न अंग माना जाता है। फ्रांसीसी मार्चिंग दल के कमांडर कैप्टन नोएल लुइस ने कहा कि यह विशिष्ट सैन्य कोर विदेशियों के लिए फ्रांसीसी सेना में कुछ शर्तों के साथ सेवा करने का मौका देता है। वर्तमान में इसमें लगभग 9,500 अधिकारी और सेनापति हैं। इस कोर में दुनियाभर से लगभग 140 देशों के लोग हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि

बता दें कि इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस के दिन मुख्य अतिथि होंगे। यह छठी बार है, जब कोई फ्रांसीसी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बने हैं। साथ ही दूसरी बार फ्रांसीसी दल गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा ले रहा है। वहीं, इस बार 13,000 विशेष अतिथियों को बुलाया गया है।

मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, डीएसपी के नेतृत्व में ओ०पी०प्रभारी नितीन कुमार ने की कार्रवाई

मोतिहारी - मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित गुप्त सूचना के सत्यापन एवं अग्रसर कार्रवाई हेतु जिले के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा से प्राप्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल के नेतृत्व में भेलाही ओ०पी० प्रभारी नितीन कुमार के द्वारा नाकाबंदी का सशस्त्र सीमा बल के सहयोग से मुसहरवा गांव के समीप से छापेमारी कर एक मादक पदार्थ के तस्कर को 2.976 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। 

जिस संदर्भ में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान पश्चिमी चम्पारण बेतिया के नगर (कालीबाग ओ०पी०)थाना क्षेत्र के नेतलाल कुशवाहा के रूप में की गई है.

वही छापेमारी दल में डीएसपी के अलावा ओ०पी०प्रभारी नितिन कुमार,दरोगा कमल कुमार व भेलाही ओ०पी० के रिजर्व गार्ड शामिल थे.

जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की समीक्षा बैठक आयोजित

 

मोतिहारी: आज दिनांक 6 जनवरी 2024 को डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में श्री सुनील कुमार, माननीय मंत्री, मद्य निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग- सह -प्रभारी मंत्री, पूर्वी चंपारण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

इस बैठक में मुख्य रूप से जिले भर में चलाई जा रही सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के उपलब्धियों के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई ।

ग्रामीण विकास अभिकरण मनरेगा अंतर्गत श्रमिकों का आधार सिडिंग में 95.06% उपलब्धि/मानव दिवस सृजन में 106 % उपलब्धि/समय पर भुगतान 97 . 90% /महिला कार्य दिवस 54.92%/ सतत् जीवकोपार्जन योजना 84.79 %/आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पीएम आवास योजना 99.16% /पीएम आवास प्लस 98.32%, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 49.85% ,मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना 41.85%

लोहिया स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई 393 के विरुद्ध 158 पूर्ण, तरल अपशिष्ट प्रबंधन 5353 के विरुद्ध 5021 पूर्ण, शौचालय निर्माण 91.63%, सामुदायिक स्वच्छता परिसर लक्ष्य 408 के विरुद्ध 404 पूर्ण, कंपोस्ट उत्पादन 1360 किलोग्राम,प्लास्टिक संग्रहण 29815 किलोग्राम ।

जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत कुल सार्वजनिक संरचनाओं की संख्या 2485, कुल अतिक्रमण मुक्त कराए गए सार्वजनिक जल संरचनाओं की संख्या 384, सार्वजनिक कुआं 767 अतिक्रमित के विरुद्ध 749 अतिक्रमण मुक्त किया गया । सार्वजनिक कुआं, चपकालो, नल कुपों के किनारे सोख्ता, रिचार्ज, अन्य जल संचयन संरचना का निर्माण किया गया है।

पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण ,वैकल्पिक फसलों ,टपकन सिंचाई ,जैविक खेती एवं अन्य नई तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।सौर ऊर्जा योजना अंतर्गत 127 लक्ष्य के विरुद्ध 110 पूर्ण ।

जीविका दीदी जीवकोपार्जन अंतर्गत अनेक गतिविधियां चलाई जा रही है ।

पंचायती राज विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल 99.96 % उपलब्धि । पंचायत सरकार भवन 72 पूर्ण 50 कार्य प्रगति पर ।

कृषि विभाग द्वारा खरीफ वर्ष 2023- 24 में संचालित विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना/ राज्य योजना/ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा( कृषोन्नति योजना) में प्राप्त बीज एवं वितरण शत प्रतिशत ।

कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत निजी बोरवेल एवं समरसेबुल मोटर की स्वीकृति प्राप्त हुई है, किसानों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है ।

जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि धान अधिप्राप्ति कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें ।

समीक्षा के क्रम में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग / सामाजिक सुरक्षा कोषांग/ बाल संरक्षण इकाई/ कल्याण विभाग/ आईसीडीएस /शिक्षा विभाग/ स्वास्थ्य विभाग/ आपूर्ति विभाग /भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग/ आपदा विभाग/ मद्य निषेध विभाग /परिवहन विभाग /उद्योग विभाग /पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग/ खनन विभाग /नगर विकास एवं आवास विभाग/ श्रम साधन विभाग /विद्युत विभाग /ग्रामीण कार्य विभाग आदि विभागों की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को कार्य में प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क निर्माण / बांध मरम्मती/आपदा / नाला निर्माण/शिक्षा /स्वास्थ आदि विषयों से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई । जिसे जल्द ही पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया ।

माननीय विधान पार्षद सदस्य, मोहम्मद खालिद अनवर ने कहा कि 20 सूत्री की बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचना है ।

डॉ शमीम अहमद ,माननीय विधि मंत्री, बिहार सरकार ने बताया कि जिलेभर में सरकार की योजनाओं को अंतिम पादान तक पहुंचाएं, उन्होंने नए वर्ष की शुभकामनाएं भी दी । उन्होंने कहा कि जाति गणना कराकर सरकार द्वारा आर्थिक स्थिति में सुधार , शिक्षा में वृद्धि ,स्वास्थ्य में सुधार किया जा रहा है इसे अंतिम लोगों तक पहुंचाएं ।

उन्होंने कहा कि आपस में सामंजस्य स्थापित कर जनप्रतिनिधि आम जनता के समस्याओं को निःस्वार्थ भाव से पूर्ण करें । आपदा, श्रम विभाग का ज्यादा ज्यादा लोगों तक लाभ पहुंचाएं ।कृषि कार्य के लिए पटवन हेतु बिजली की आपूर्ति निर्वाध रूप से सुनिश्चित करें ।

माननीय मंत्री ने सर्वप्रथम बीस सूत्री बैठक के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन को जन-जन तक पहुंचाएं । गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करें ,जन की समस्याओं को शीघ्र पूर्ण करें , सड़क ,भवन आदि का ससमय कार्य पूर्ण करें, शिक्षा, स्वास्थ ,महिला सशक्तिकरण, समाज कल्याण ,जीविका ,मद्य निषेध कार्य को ससमय पूर्ण करें ।

 उन्होंने कहा कि स्वास्थ सेवा हेतु डॉक्टर ,एम्बुलेंस सभी स्वस्थ केन्द्रों पर पूर्ण क्रियाशील रखें । शिक्षा में सुधार लाएं ,शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति शीघ्र करें ,स्कूल भवनों की मरम्मती , डेस्क बेंच की व्यवस्था, शौचालय ,पेयजल आदि मूलभूत सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध कराएं । उन्होंने कहा कि भूमि सुधार अंतर्गत म्यूटेशन कार्य का निष्पादन शीघ्र करें ,सरकार के विकासात्मक कार्यों को जनता के बीच तक पहुंचाएं । जनप्रतिनिधि सकारात्मक प्रयास कर प्रशासन के साथ सहयोग प्रदान करें । जिले में पर्यटन की बड़ी संभावना है, उसे बढ़ावा दें । केसरिया स्तूप बुद्धिज्म सर्किट से जोड़े ,इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रचार सुनिश्चित करें ।

नगर आयुक्त मोतिहारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक, माननीय विधायक सुगौली इंजीनियर शशि भूषण सिंह ,माननीय महापौर नगर निगम श्रीमती प्रीति गुप्ता, माननीय पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी, उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता, सहित सभी विभाग के पदाधिकारी गण एवं माननीय सदस्य गण आदि उपस्थित थे ।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के निमित्त सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

मोतिहारी: आज दिनांक 6 जनवरी 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिलाधिकारी , पूर्वी चंपारण की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के निमित्त सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई ।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विस्तारित कार्यक्रम के संदर्भ में उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन का समय सीमा बढ़ाकर 5 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक कर दिया गया है ।

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा ।

 दावा आपत्ति का निष्पादन की समय सीमा बढ़ाकर 26 दिसंबर 2023 से 12 जनवरी 2024 तक कर दिया गया है ।

जिलेभर में अभी तक पूर्वी चंपारण जिलान्तर्गत प्रपत्र- 6 में 1,35, 000 प्रपत्र -7 में 52,000 तथा प्रपत्र -8 में 1,40,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं ,जिनका त्वरित गति से निष्पादन किया जा रहा है ।

इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे ।

बाल एवं बाल श्रम के विरुद्ध किशोर-किशोरी नेतृत्व अभियान का किया गया शुभारंभ

मोतिहारी : आज शुक्रवार 5 जनवरी को मोतिहारी समाहरणालय स्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में बाल विवाह एवं बाल श्रम के विरुद्ध किशोर-किशोरी नेतृत्व अभियान का शुभारंभ किया गया।

यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत से द चिल्ड्रन के द्वारा संचालित कुरान परियोजना अंतर्गत किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत किशोर किशोरियों ने मोतिहारी गांधी मैदान में लड़का और लड़की एक साथ मिलकर लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ एक संदेश देने के लिए फुटबॉल का शो मैच खेला। साथ ही गांधी मैदान में बलून बचाव खेल का आयोजन किया गया। एक दूसरे का बैलून फोड़ने व रणनीति बनाकर बैलून बचाने का प्रयास दिखाया गया जिस से बेहतर जीवन जीने के लिए स्वयं का निर्णय लेने की क्षमता जरूरी है। 

इस अवसर पर डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता कुमारी ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसलिए जीवन में खुश रहें और पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी बहुत सारे अवसर हैं उसे अवसर को प्राप्त करने का प्रयास करें। 

उन्होंने उड़ान परियोजना अंतर्गत चार प्रखंडों के 20 पंचायत के किशोरी समूह को खेल सामग्री से भरा हुआ किट देने की घोषणा की। जिस पर बच्चों ने जोरदार तालियों से उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा खेल को प्रोत्साहन देने के लिए बच्चों को शाबाशी दी।

 इस अवसर पर स्वागत गीत प्रिया पाण्डेय ने गायी। वहीं बर्मदिया किशोरी और किशोर समूह के बच्चों द्वारा भ्रूण हत्या पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। 

 

कार्यक्रम का संचालन उड़ान के जिला समन्वयक में हामिद रजा ने किया।  

इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, जीविका से रमन कुमार, उड़ान परियोजना के प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह सहित विकास मित्र कविता कुमारी,सुनीता कुमारी, लालू मांझी,निधि कुमारी, गीतांजलि राय, अभिलाषा कुमारी ,वंदना कुमारी, राजनंदनी कुमारी, गुंजा कुमारी, गुंजा पाण्डेय, निधि कुमारी, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, अनुष्का कुमारी ,सुनीता कुमारी, सुमन कुमारी, कहकशां कुलसुम, मुस्कान खातून,सुनील कुमार ,सुधीर कुमार ,सपना कुमारी, निशा कुमारी ,रुचिका कुमारी, गुड़िया कुमारी सहित बड़ी संख्या में बच्चे इस अभियान में शामिल हुए।

स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

मोतिहारी : आज 5 जनवरी शुक्रवार को जिला कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य विभाग, मोतिहारी द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,कल्याणपुर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में वे फैमिली प्लानिंग में भर्ती मरीजों से मिलकर स्वास्थ सुविधाओं से अवगत हुए ।

अस्पताल की साफ सफाई संतोषजनक पाई गई। सभी डॉक्टर, नर्स ,हेल्थ मैनेजर उपस्थित पाए गए।

निरीक्षण के दौरान वे टीकाकरण केंद्र, प्रसव कक्ष, औषधि भंडार कक्ष सहित अन्य विभागों को भी उन्होंने देखा।

संबंधित हेल्थ मैनेजर को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल की जो भी कमियां हैं, उसे तुरंत ठीक किया जाए ।

मोतिहारी में जनता दरबार कार्यक्रम का किया गया आयोजित

आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 40 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई ।

आज दिनांक 5 जनवरी 2024 को डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 40 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई ।

प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का विधिसम्मवत निदान सुनिश्चित किया जाएगा ।

 स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व आदि विभाग के आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

 इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , नोडल पदाधिकारी जनता दरबार , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, महिला हेल्पलाइन ,जिला स्वास्थ्य विभाग आदि उपस्थित थे ।

नियमित टीकाकरण तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कार्यरत आशा दीदी के मासिक बैठक का आयोजन किया गया

नियमित टीकाकरण तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कार्यरत आशा दीदी के मासिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आज कोटवा, सोनवल, नौवाडीह की 45 आशा को आमंत्रित किया गया. बैठक में बंध्याकरण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया गया. 

नियमित टीकाकरण के तहत प्रखण्ड में मासिक 207 सेशन का आयोजन किया जाता है जिसमें जाँच के दौरान 32 आशा या मोबीलाईजर का सर्वे संतोषजनक नहीं पाया गया.

 डब्ल्यूएचओ माॅनिटर नरोत्तम कुमार के द्वारा कमज़ोर सर्वे ड्यू का उल्लेख किया जिसके लिए आशा को स्थिति सुधारने के लिए दो दिन का समय दिया गया.

 प्रबंधक के द्वारा समय पर अनुपस्थित रहनेवाली आशा की सुची देने का निर्देश फैसिलीटेटर को दिया गया. सभी उपस्थित आशा को कार्यक्षेत्र में किसी भी तरह के संक्रामक रोगों की तत्काल सुचना देने के लिए बोला गया. नरोत्तम कुमार ने सभी आशा को अकस्मात लुंजपूंज लकवाग्रस्त बच्चे जो 15 वर्ष से कम उम्र के हों तथा किसी भी उम्र के बुखार और शरीर पर दाना पाने की सूचना हो तो तत्काल प्रभारी सर या डब्ल्यूएचओ को खबर करें. प्रबंधक ने फाईलेरिया जांच की भी जानकारी दिया.

बैठक में उमाशंकर प्रसाद, नरोत्तम कुमार, नरेन्द्र कुमार, कामिनी देवी, राजीव कुमार इत्यादि मौजूद थे.

पूर्वी चंपारण में बेख़ौफ़ अपराधियो का तांडव, सीएसपी संचालक और कर्मी को मारी गोली

मोतिहारी : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने सीएसपी संचालक व कर्मी को आज शुक्रवार की देर संध्या गोली मार घायल कर दिया।गोली से घायल दोनों को पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देख श्री कृष्णा सिंह मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। 

घायल सीएसपी संचालक की पहचान वृंदावन गांव निवासी संतोष कुमार जबकि कर्मी की पहचान चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव शीतलपुर निवासी साहिल कुमार के रूप में बताई गई है। 

घटना को लेकर बताया गया है कि सीएसपी संचालक व साहिल कुमार वृंदावन चौक स्थित सीएसपी का कार्य निबटारा कर देर संध्या एक बाइक पर सवार होकर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रानी गंज आवास पर लौट रहे थे कि शीतल पुर पेट्रोल पंप के पास परसौनी गांव को जोड़ने वाली कट के पास पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुन फायर कर दिया जिससे दोनों घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।

इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि सीएसपी संचालक संतोष कुमार को दोनों जांघ व बायें कंधे में जबकि साहिल कुमार को बाए हाथ में गोली लगी है। घटना के बाद अफरातफरी मच गई एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल में पहुंच घायल का एक झलक पाने के लिए तत्पर दिखे तथा पुलिस प्रशासन से घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। 

गौरतलब हो कि घायल उक्त सीएसपी संचालक पर पूर्व में भी जानलेवा हमला हो चुका है।