/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *अधिकारी भ्रमणशील रहकर सुरक्षा का लेते रहें जायजा जनपद वासी प्राण प्रतिष्ठा की मना रहे थे खुशियां* Gorakhpur
*अधिकारी भ्रमणशील रहकर सुरक्षा का लेते रहें जायजा जनपद वासी प्राण प्रतिष्ठा की मना रहे थे खुशियां*

गोरखपुर। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की धूम पूरे शहर मे आम जनमानस कुशलता के साथ मना सके अधिकारीगण अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए भीड वाले स्थानों मंदिरो पर भ्रमणर्शील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का बराबर निगरानी करते रहें।

जिससे जनपद वासी प्राण प्रतिष्ठा की धूम खुशहाली के साथ मना सके जनपद वासियों ने जगह-जगह भंडारे का आयोजन कर आम जनमानस को प्रसाद वितरण कर श्रमजीवी संगठनों द्वारा एलईडी लगाकर अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा को लाइव दिखाने का कार्य किया और अधिकारीगण मंडलायुक्त अनिल ढींगरा पुलिस उपमहानिरीक्षक आनंद कुलकर्णी जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

और शाम को जनपद वासियों ने अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाएं।

*अयोध्या के बाद गुरु गोरखनाथ मंदिर में भी मना जश्न, दीप जला पटाखे फोड़ एक दूसरे को दी गई बधाई*

गोरखपुर। अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा की खुशियां पूरे देश में मनाई जा रही है। ऐसे में महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर भी इन खुशियों का साक्षी बना। बता दे कि यहां के तीन महंतों ने भी भगवान श्री राम जन्मभूमि की लड़ाई को लड़ा।

पूरे देश में अलख जगाने के बाद अब जब प्रभु श्री राम नए भवन में विराजमान हुए हैं तो उनकी खुशी में गुरु गोरखनाथ मंदिर में दीपावली जैसा जश्न मनाया गया। भीम सरोवर पर सैकड़ो दिए जलाकर प्रभु श्री राम की आकृति व राम मंदिर की आकृति भी उकेरी गई और गुरु गोरखनाथ मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।

गुरु गोरखनाथ मंदिर से जुड़े शिवको ने बम पटाखे फोड़ कर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की एक दूसरे को बधाई दी।

*राम कण-कण और राम जन-जन में विराजमान हैं- विजय कुमार श्रीवास्तव*


गोरखपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवम पदाधिकारियों ने अयोध्या में विराजमान भगवान रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ गोरखपुर में शास्त्री चौक पर मनाया।

भगवान राम दरबार के समक्ष हवन पूजन के पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, उसके बाद आम आदमी पार्टी के ग्रामीण विधानसभा के अध्यक्ष आशीष कुशवाहा द्वारा आम जन के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया।

विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राम राज्य तभी हो पायेगा जब जनजन तक मुफ्त शिक्षा मुफ्त इलाज मुफ्त बिजली मुफ्त पानी जनजन तक पँहुचे। केजरीवाल जी ने दिल्ली की जनता को ये सुविधा देकर इसका आगाज भी किया है।

दिल्ली में हर मन्दिर पर हनुमान चालीसा का पाठ सरकार बनने के बाद से ही हो रहा है हर विधायक के क्षेत्र में सुंदर कांड का पाठ किया जा रहा है। और आज दिल्ली के गली गली में भगवान राम दरबार की शोभायात्रा निकाली जा रही है।

अरविंद केजरीवाल ने श्रवण कुमार योजना के तहत दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन से निशुल्क भोजन रहना खाना दर्शन सब कुछ सरकारी खर्चे पर देश के कोने कोने में स्थापित तीर्थ स्थलों और मंदिरों की यात्रा करा रहे हैं।

पूर्व जिलाध्यक्ष वैभव जायसवाल ने कहा कि आज के दिन पूरे देश मे हर्षोल्लास है। पूरा देश राममय हो गया है। बस अब रामराज्य की परिकल्पना जो कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सोच के अनुसार हो जाय।

शिक्षक प्रकोष्ठ के अमिताभ जायसवाल ने कहा कि केजरीवाल जी की तरह पूरे भारत मे निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था हो तब जा के असली राम राज्य की परिकल्पना पूरी होगी।

सैनिक प्रकोष्ठ के अशोक विश्वकर्मा और महिला प्रकोष्ठ की शशिबाला दुबे ने हवन पूजन में विशेष योगदान दिया। यूथ विंग की ऋतु सागर और व्यापर प्रकोष्ठ के गोविंद गौतम ने और महानगर के अजय श्रीवास्तव ने हवन पूजन में अपनी सहभागिता निभाई।

*जिला अधिवक्ता एसोसियेशन संघ राम भक्तों को कराया भंडारे का प्रसाद ग्रहण*

गोरखपुर।रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की धूम जिला अधिवक्ता एसोसियेशन अधिवक्ताओं में भी देखी गई जिला अधिवक्ता एसोसियेशन अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कृष्ण दामोदर पाठक के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में रामायण मंगल पाठ हनुमान चालीसा राम धुन की आरती के साथ संपन्न हुआ अधिवक्ता संघ भवन पर भंडारे का आयोजन कर आए हुए राम भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया ।

जिला अधिवक्ता एसोसियेशन अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कृष्ण दामोदर पाठक ने कहा कि राम समरसता के प्रतीक माने जाते हैं। वनवास से लेकर लंका विजय तक की उनकी यात्रा वनवासियों, गिरिवासियों, समुद्रवासियों के सहयोग से पूरी हुई थी।

इसलिए, उनकी प्राण प्रतिष्ठा के अवसर कलेक्ट्रेट परिसर हनुमान मंदिर पर सुंदर पाठ कर संघ भवन पर भंडारे में आए हुए राम भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। वैसे तो प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में राम भक्तों ने थानो चौकिया मोहल्ले मोहल्ले चौराहे चौराहे पर भंडारे का आयोजन कर राम भक्तों को प्रसाद वितरण कराया पूरा शहर ही राम मय हो गया लग रहा था कि पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी लंका से विजय प्राप्त कर अयोध्या आज लौटे हैं ।

अयोध्या ही नहीं पूरा देश विदेश में राम भक्त दीप उत्सव रामायण पाठ पटाखे फोड़कर खुशियां मना रहे।

*सुंदरकांड और कीर्तन के साथ राममय हुआ सदर तहसील सभागार*

गोरखपुर। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन हर राम भक्तों में राम की धुन सुनाई दे रही थी सदर तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के नेतृत्व में तहसील अधिकारियों कर्मचारियों के मुंह से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र की चौपाई।

रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम सुंदर विग्रह मेघाश्याम गंगा तुलसी शालीग्राम

भद्रगिरीश्वर सीताराम भगत-जनप्रिय सीताराम

जानकीरमणा सीताराम जय जय राघव सीताराम का गुणगान मुखारविंद से सुनाई दे रहा था लग रहा है कि आज ही के दिन भगवान श्री रामचंद्र जी लंका से विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटे हैं तहसील सभागार में रामायण पाठ का आयोजन आज प्रातः काल से ही विधि विधान पूर्वक से पाठ सुंदरकांड और कीर्तन के साथ राम नाम का जाप हुआ।

आज अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा एक तरफ हो रहा था तो दुसरी तरफ तहसील सभागार में रामनाम का जाप, सुंदरकांड, कीर्तन श्रीराम स्थापना महोत्सव में सुंदर कांड पाठ करते हुए पुरोहित पंडित पुजारी सहित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह तहसीदार न्यायिक विकास कुमार नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान देवेंद्र यादव अरविंद नाथ पांडे विजय यादव प्रमोद कुमार श्रीवास्तव लेखपाल संघ अध्यक्ष दिनेश पंकज श्रीवास्तव अमीन संघ अध्यक्ष योगेंद्र चौबे रजिस्टार कानूनगो उदय राजरत्ना राजीव सिंह सहित समस्त कानूनगो लेखपाल राम नाम का पाठ कर आरती प्रसाद वितरण कर भंडारे का आयोजन किया गया ।

*“राममय” हो गया डीएम कार्यालय*

गोरखपुर।अयोध्या में आज भगवान श्रीराम मंदिर में प्रभू श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो रहा था दुसरी तरफ डीएम कार्यालय “राममय” हो गया था डीएम कार्यालय पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के निर्देश पर अधिकारियों कर्मचारियों ने श्रद्धा के साथ भगवान राम की भक्ति में डूबे रहे ।

अधिकारियों कर्मचारियों ने भजन कीर्तन, सुंदरकांड से लेकर पाठ कर रहे थे। कार्यालय को झालरों से पूरी तरह सजाया गया डीएम कार्यालय के बाहर मिट्टी को रोलर से रोल कर साफ सुथरा बनाया गया डीएम कार्यालय को मंदिर की तरह साज-सज्जा देखकर सभी अधिकारी कर्मचारी अभिभूत हो रहे थे। लोगों में आज खुशी की लहर दौड़ रही थी।

अधिकारियों कर्मचारियों ने सुंदर पाठ के दौरान जय श्रीराम के जयकारे भी लग रहे थे स्वयं गणेश भगवान डीएम कार्यालय पर पहुंचकर अधिकारियों कर्मचारियों को आशीर्वाद दिए अधिकारियों कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक सुंदरकांड पाठ में भाग लेकर आरती कर प्रसाद वितरण किये इस दौरान एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे एसडीएम जीडीए शिवम सिंह कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा विनय सिंह राकेश पांडेय राजकुमार यादव सुग्रीव कुमार आनंद मिश्रा दीनदयाल यादव सहित कलेक्ट के समस्त प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

*गोरखपुर में कारसेवकों का सम्मान व प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण*

गोरखपुर।500 वर्षों के लंबे संघर्षों के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण और लोकार्पण हो रहा है।

इस अवसर सभी के लिए अयोध्या चलने की व्यवस्था संभव नहीं होगी। ऐसे में शास्त्री चौक के चौराहे पर अयोध्या में सम्पादित किये जाने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव प्रदर्शित करने का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर पूर्वी उत्तरप्रदेश के ऐसे महानुभावों को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

संतों द्वारा प्रस्तावित श्रीराम जन्मभूमि पर दिव्य भव्य मॉडल के अनुरूप मन्दिर निर्माण हेतु 1984-1992 में हुए क्रमवार चलाये गए आंदोलन एवं अभियान में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में की गई कारसेवा के रामभक्तों और कारसेवकों का अभिनदंन समारोह आयोजित है।

1990 के दशक में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण आंदोलन में नेपथ्य के नायक जिन्होंने लोकप्रसिद्धी से दूर रहते हुए भूमिगत रहकर दायित्वों का निर्वहन किया।

कारसेवा करने वाले गोरखपुर समेत पूर्वांचल के सूचीबद्ध किए गए रामभक्तों और कारसेवकों का सार्वजनिक समारोह में अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर गुरूकृपा संस्थान का आध्यात्मिक प्रकल्प सनातन ग्रंथालय के संयुक्त तत्वावधान में रामभक्त अभिनदंन समारोह आयोजित है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय प्रभारी अनुसूसूचित मोर्चा होंगें। इसे 22 जनवरी सोमवार 2024 को गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के ठीक सामने शास्त्री चौक पर प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। प्रातः 11 बजे से प्रसाद की व्यवस्था की गई है।

उक्त जानकारी संयोजक बृजेश राम तिवारी के द्वारा दी गई।

*दबंग युवकों ने ग्रामप्रधान के भाई को पीट कर अधमरा किया*

खजनी गोरखपुर।कस्बे में स्थित बसहिया बाग खुटहना मार्ग पर स्थित एक टेंट हाउस की दुकान के सामने अपनी 2 बाइक खड़ी करके 4 युवक दुकानदार से बातचीत कर रहे थे।इसी दौरान खुटहना गांव के ग्रामप्रधान अर्जुन जायसवाल के भाई शत्रुघ्न जायसवाल ने उनसे रास्ते से बाइक हटाने के लिए कहा तो युवक उनसे उलझ गए और मारपीट करने लगे।

आरोप है कि अपने बचाव में बगल की दुकान में जाकर दरवाजा भीतर से बंद करने के बाद दबंग युवकों ने दरवाजा तोड़ कर भीतर घुस कर मारपीट कर लहुलुहान कर दिया, और बेहोशी की हालत में छोड़ कर भाग गए। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करते हुए घटना की सूचना ग्रामप्रधान को दी।

पीड़ित के होश में आने पर मामले की जानकारी मिलते ही आक्रोशित कस्बे के व्यापारियों और स्थानीय ग्रामप्रधानों के साथ खजनी थाने में पहुंच कर पीड़ित ने लिखित तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मामले में क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार दत्त तिवारी ने थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है। घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

बता दें कि मनबढ़ दबंग युवकों द्वारा सरेआम ग्रामप्रधान के भाई को बुरी तरह से मारने पीटने की घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

*हर मंडल से सौ रामभक्तों को अयोध्या ले जाने की तैयारी : सहजानंद राय*

गोरखपुर। रविवार को गोरखपुर क्षेत्र के सांसद, विधायकगण, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष, विभिन्न अभियानों के संयोजकों की वर्चुवल बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने सर्वप्रथम विभिन्न अभियानों की समीक्षा की।

बताया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भव्यता की ओर है। इस कार्यक्रम के संपन्न हो जाने के बाद पार्टी नेतृत्व ने 25 जनवरी से भक्तों को श्रीराम मंदिर का दर्शन कराने का निर्णय किया है। श्रीराम मंदिर दर्शन का कार्यक्रम 25 मार्च तक यानी दो महीने तक चलेगा।

क्षेत्रीय अध्यक्ष के अनुसार श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए हर लोकसभा क्षेत्र से ढाई हजार भक्तों की संख्या तय की गई है। इस प्रकार हर विधानसभा क्षेत्र से 500 की संख्या और मंडल स्तर से 100 भक्तों को अयोध्या ले जाना है। उन्होंने श्रीराम मंदिर दर्शन कार्यक्रम में हर गांव का प्रतिनिधित्व कराते हुए यहां से दो भक्तों को अयोध्या ले जाने पर जोर दिया।

वर्चुवल बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री/एमएलसी व गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने वर्तमान में चल रहे अभियानों नमो ऐप, विकसित भारत संकल्प यात्रा, दीवाल लेखन को और गति देने पर जोर दिया। कहा कि सभी अभियानों की समीक्षा राष्ट्रीय स्तर से हो रही है। इसलिए पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी से करना चाहिए। वर्चुवल बैठक का संचालन व संयोजन आईटी सेल के संयोजक अनादि प्रिय पाठक ने किया।

*ऍगैंग बनाकर गोवंश की तस्करी करने के आरोप में 1 नफर गैंगस्टर गिरफ्तार*

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गोला के नेतृत्व में उ0नि0 फुलीन्दर यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 642/2023 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट से संबंधित।

अभियुक्त मनोज यादव पुत्र रणजीत यादव निवासी ग्राम भरथरी थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर को रविवार को दिन मे गोला थाने की पुलिस द्वारा भर्रोह पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।