*कंबल का किया वितरण*
![]()
अशोक कुमार जायसवाल
पीडीडीयू नगर(नियामताबाद)
क्षेत्र के महेवा स्थित एक स्कूल परिसर में संस्थापक सुभाष तुलस्यान ने मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी विराग पांडेय के हाथों 1025 कंबल वितरण करवाया और उन्ही के मेटिस हॉस्पिटल की ओर से लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 430 लोगों की जांच कर उन्हे दवा वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि पांडेय ने कहा कि हाड़ कंपाने वाली इस ठंड में जरूरतमंदों को कंबल बांटना और उनका निशुल्क दवा वितरण करना यह पुनीत कार्य है उन्होंने विद्यालय व मेटिस हॉस्पिटल के संस्थापक निदेशक सुभाष तुलस्यान को गरीबों का मददगार बताया।कहा कि हमारे समाज में प्रत्येक लोगों को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित विशेष कर बुजुर्गों को आगाह किया कि ठंड से बचकर रहे।
जरूरतमंदों की संख्या बढ़ता हुआ देखकर फिर से बाजार से कंबल मंगा कर सभी को वितरित किया गया।वहीं 430 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।इस अवसर पर संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष सतीश जिंदल,अशोक कनोडिया, मुरारी अग्रवाल,जिला पंचायत सदस्य बबीता यादव,पूर्व प्रधान डीएन यादव रेवा प्रधान बिंद उपस्थित रहे।





Jan 22 2024, 19:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k