/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *शोभा यात्रा में राम भक्तों का उमड़ा सैलाब* सीतापुर
*शोभा यात्रा में राम भक्तों का उमड़ा सैलाब*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर सोमवार को नगर के भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण से एक विशाल भव्य शोभायात्रा भगवान के भव्य स्वरूपों के साथ निकाली गई, शोभा यात्रा में राम भक्तों का उमड़ा सैलाब। जय श्री राम की जय कारों से गुंजायमान हुआ नगर। नगर के भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण से एक विशाल शोभा यात्रा भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूपों के साथ निकाली गई ।

शोभा यात्रा का उपस्थित श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा, आरती पूजन व प्रसाद वितरण कर स्वागत किया। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु राम भक्त, महिलाओं और बच्चों सहित प्रभु श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे सारा क्षेत्र जय श्री राम के जयकारों, गोलों व आतिशबाजी से गूंजायमान हो रहा था ,शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए खतराना चौराहे पर संपन्न हुई जहां श्रद्धालु भक्तों द्वारा प्रभु श्री राम की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं भारी पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहा।

इस पावन अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों को भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया गया नगर क्षेत्र के भोलिया बाबा मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर राधा कृष्ण मंदिर, छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर, पक्के तालाब तीर्थ पर स्थित मंदिरों, वाल्मीकि मंदिर एवं पाटन दीन चौराहा, केसरी गंज देवी मंदिर, बजरंगा मंदिर, श्री हनुमत निवास मंदिरों पर अखंड रामायण सुंदरकांड पाठ एवं भंडारों का आयोजन किया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा केसरीगंज स्थित पुलिस चौकी पर क्षेत्राधिकारी पुलिस, कोतवाली प्रभारी व पुलिस बल ने विधि विधान से पूजन कर भंडारे का आयोजन किया।

ग्राम बिलरिया में गोवंशों को गौशाला में छोड़े जाने पर हुआ विवाद

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलरिया में गोवंशों को गौशाला में छोड़े जाने पर हुआ विवाद।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र साधुराम निवासी ग्राम रॉवल अदेसर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह शनिवार को अपनी ट्रैक्टर ट्राली से निराश्रित गोवंशों को लेकर बिलरिया स्थित गौशाला में छोड़ने गया था।

गौशाला में पशुओं के छोड़े जाने से नाराज विमल, मटरु व पंकज ने उसे गंदी-गंदी गालियां दी, लाठी डंडों से मारा-पीटा व उसके ट्रैक्टर को तोड़कर उसकी बैटरी भी निकाल ली, उसके द्वारा विरोध करने पर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन का सजीव प्रसारण छात्र-छात्राओं को दिखाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन अवसर पर श्री राम सीता लक्ष्मण व हनुमान की सजीव झांकियां विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई ।

सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं ने भगवान का पूजन अर्चन कर संपूर्ण विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की। शासन की मंशा के अनुरूप प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन का सजीव प्रसारण छात्र-छात्राओं को दिखाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार पुरी द्वारा अपनी मां व पिता की स्मृति में वृद्ध महिलाओं , पुरुषों को कंबल का वितरण विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी के ‍‍ द्वारा किया कार्यक्रम में रमेश चंद्र मिश्रा, विनोद कुमार शुक्ला, विजय कुमार निगम, संजीत मिश्रा, सचिन वर्मा, राघवेंद्र सिंह, महेंद्र कटियार, श्रीमती नीता सिंह, क्षमा अवस्थी, छाया मिश्रा, साक्षी अवस्थी, आरुषि वर्मा, सुधा भारती, नमिता रस्तोगी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राए उपस्थित थे।

*मंदिरों पर सुंदरकांड रामायण का पाठ के साथ बड़ी संख्या में भंडारे का आयोजन किया गया*

आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। आज अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संपूर्ण बिसवां राम मय नजर आया बाजार बंद रहे और सभी मंदिरों पर सुंदरकांड रामायण का पाठ के साथ बड़ी संख्या में भंडारे का आयोजन किया गया ।

पत्थर शिवाला धाम पर विधायक निर्मल वर्मा सांसद राजेश वर्मा द्वारा सुंदरकांड के पाठ के साथ ही अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधे प्रसारण दिखाने के लिए की गई व्यवस्था में हजारों श्रद्धालु देखने के लिए मौजूद रहे भंडारे का आयोजन भी किया गया शाम को दीपोत्सव कार्यक्रम देखने लायक था इसके साथ ही चतुर्भुज मंदिर पर पूर्व विधायक महेंद्र यादव ने भंडारा कर पूरे ग्रामीण क्षेत्र को राम में बनाने का काम किया ।

शुगर फैक्ट्री मे स्थित हनुमान जी के मंदिर पर सुंदरकांड के पाठ के साथ भंडारे का आयोजन हुआ तथा शुगर फैक्ट्री की महिलाओं द्वारा नगर में भव्य कलश यात्रा जय श्री राम के उद्घोष के साथ निकाली जिसे देखने के लिए नगर के लोग बड़ी संख्या में बड़े चौराहे पर मौजूद थे पूरे दिन नगर में राम मय दिखा हर मकान दुकान पर भगवान श्री राम के ध्वज लगे थे प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए भी लोग उत्साहित दिखे

*श्रीरामोत्सव प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हुए विविध आयोजन*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। श्रीरामोत्सव प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत जनपद के अध्यात्मिक स्थलों, राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों आदि में भव्य आयोजन हुए। इस दौरान अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि से श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का सजीव प्रसारण कराया गया, जिसे सभी ने पूरी श्रद्धा के साथ देखा। इसके साथ ही रामकथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन, शोभा यात्राओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे महौल को भक्तिमय कर दिया।

नगर पालिका परिषद सीतापुर द्वारा सरोजिनी वाटिका उद्यान सिविल लाइन में श्री रामोत्सव प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण कराया गया, जिसे जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित सभी गणमान्य नागरिकों एवं उपस्थित आमजनमानस ने देखा एवं लाभान्वित हुए।

सभी अतिथियों ने सरोजिनी वाटिका उद्यान परिसर में बच्चों के लिए लगाये गये उच्च स्तरीय झूले, ट्वॉय ट्रेन, फूड जोन, फन जोन आदि का भ्रमण करते हुये अवलोकन भी किया एवं सभी का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

बाल बटुकों ने अत्यन्त मधुर स्वर में स्वस्ति वाचन किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या आम जन मानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।

*पिता ने बेटे पर चलाई गोली एक अन्य बुजुर्ग घायल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताहपुर में पिता ने बेटे पर चलाई गोली एक अन्य बुजुर्ग घायल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ताहपुर निवासी श्री कृष्ण पुत्र राजाराम अपने पुत्र राकेश से हुए विवाद में अपनी लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से अपने पुत्र राकेश को डराने के लिए हवाई फायर कर दिया जिसके चलते मौके पर खड़े मेवा लाल पुत्र बैजनाथ 65 वर्ष के माथे में एक 12 बोर का छर्रा लग गया, परिजन घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायल मेवालाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पाकर क्षेत्राधिकारी पुलिस सुशील यादव व कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने मौके का निरीक्षण किया शांति व्यवस्था कायम की ।

घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि आरोपी पिता श्रीकेशन को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक को बरामद कर लिया गया है, घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, किसी भी पक्ष के द्वारा कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है।

*श्री रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नगर क्षेत्र में निकाली जा रही विशाल शोभा यात्रा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अयोध्या धाम में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नगर क्षेत्र में निकाली जा रही विशाल शोभा यात्रा के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, नगर चौकी प्रभारी रामाआसरे चौधरी व भारी पुलिस बल ने रविवार को भ्रमण कर शोभा यात्रा के निकलने वाले मार्गों को निरीक्षण कर सुरक्षा के दिए दिशा निर्देश।

ज्ञातव्य है कि सोमवार को सुबह श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के राम भक्तों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व भारी पुलिस बल ने शोभा यात्रा के निकलने वाले मार्गो का निरीक्षण कर व्यापक सुरक्षा के निर्देश दिए व श्री रामलीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ व मंदिरों का भी निरीक्षण कर तीर्थ पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली।

*जंगली जानवर देखे जाने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम देवरिया में ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवर देखे जाने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल।

ग्राम कसरैला खैराबाद मार्ग पर ग्राम देवरिया के ग्रामीण रामस्वरूप, छत्रपाल, अंकित, छोटेलाल, आदि ने शनिवार देर शाम खेतों से वापस आते समय टार्च की रोशनी में जंगली जानवर को खेतों की ओर जाते हुए देखा, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग सीतापुर को दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन दरोगा राजकुमार ने पगचिंहो को देखकर जंगली जानवर होने की पुष्टि करते हुए ग्रामीणों से सतर्क रहने के निर्देश दिए। वन दरोगा राजकुमार ने बताया कि पद चिन्हों के आधार पर तेंदुआ के होने की पुष्टि की है।

जंगली जानवर देखे जाने की सूचना पर क्षेत्र के ग्राम देवरिया, भुड़कुड़ी, अमरापुर, मूसेपुर, सिघनिया, चकपुरवा , भव्वापुर, आदि गांवों में दहशत का माहौल।

*सोमवार को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में प्रतिभाग करने की अपील की*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नगर क्षेत्र में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम के चलते नन्हे मुन्ने राम भक्तों ने खतराना चौराहा से गाजे बाजे के साथ नगर के विभिन्न मार्गो में होते हुए सभी राम भक्तों को पुष्प भेंट कर सोमवार को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में प्रतिभाग करने की अपील की।

ज्ञातव्य है कि भगवान श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सभी राम भक्तों में भारी उत्साह का संचार है, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मंदिरों को भव्य आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है क्षेत्र के अधिकांश मंदिरों में अखंड रामायण पाठ एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

इस पावन अवसर पर भक्तों के द्वारा जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन किया जा रहा है। नगर के श्री रामलीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ व उसके मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है ।

सोमवार को 5100 सौ दीपों से पक्का तालाब तीर्थ पर दीपोत्सव कार्यक्रम किया जाएगा। नगर के भोलिया बाबा मंदिर से राम भक्तों की एक विशाल शोभा यात्रा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों के साथ निकल जाएगी जिसमें श्री राम भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ-साथ भगवान के स्वरूपों का पूजन, आरती कर प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

स्थानीय खतराना चौराहे पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भगवान श्री राम लला का पूजन आरती कर प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

*मोहल्ला काजी टोला में दीवार गिरने से बाल बाल बचे खेलते हुए बच्चे*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर की मोहल्ला काजी टोला में दीवार गिरने से बाल बाल बचे खेलते हुए बच्चे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला काजी टोला निवासी मास्टर मुमताज की पक्की दीवार जिस पर टीन पड़ी थी अचानक भर भरा कर गिर गई जिसके चलते वहां पर खेल रहे आधा दर्जन बच्चे बाल बाल बच गए, दो बच्चों को मामूली चोटें आईं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

मोहल्ले के ऋतिक पुत्र किशोर 5 वर्ष व लकी पुत्र राकेश 8 वर्ष दीवार गिरने से उसकी चपेट में आ जाने से मामूली रूप से घायल हो गए जिसे परिजनों द्वारा प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। मोहल्ले वासियों के अनुसार उक्त भूमि पर टीन डालकर एक स्कूल का निर्माण कराया जा रहा था, जिसकी दीवार जिस पर टीन पड़ी थी अचानक गिर गई और पास में खेल रहे बच्चे बाल बाल बच गए।