*नाले में गिरकर युवक की मौत, जलालपुर कोतवाली के ठीक सामने की घटना*

अंबेडकरनगर ।पूर्व में भी दुर्घटना का सबब बन चुके नाले में गिर जाने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला,पंचनामा भरकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।घटना जलालपुर कोतवाली के ठीक सामने की है।
नगर के रामलीला मैदान स्थित यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष और भाजपा नेता अरुण कुमार मिश्र का 35 वर्षीय पुत्र मनीष मिश्र उर्फ बिक्कू मंगलवार देर शाम अचानक खुले नाले में गिर गया। नाले में गिरे युवक पर राहगीरो की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया,मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंचे कोतवाल दर्शन यादव के साथ पुलिस टीम ने शव को नाले से बाहर निकलवाया और मौके पर पहुंचे परिजनों को शव का पंचनामा भरकर सौप दिया।
भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,विकास निषाद,रविकांत जायसवाल,राधेश्याम शुक्ल,देवेंद्र मिश्र समेत लोगों ने मृत युवक के घर पहुंच दुख की इस घड़ी में परिवार को सहनशक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना के साथ शोक संवेदना जताई है।


 
						



 

 
 


 

 
 
Jan 17 2024, 09:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k