/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर: भारतीय महिला हॉकी टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा Ranchi
एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर: भारतीय महिला हॉकी टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा

*

रांची : 13 जनवरी से एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 का आगाज़ रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हो चुका है। यहां खेले गए भारतीय महिला हॉकी टीम अपने पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। मैच का एकमात्र गोल अमेरिका के लिए अबीगैल टैमर (16वें मिनट) ने किया।

दोनों टीमों ने मुकाबले की शुरुआत तेज-तर्रार और आक्रामक अंदाज में की। भारत ने जहां घरेलू दर्शकों के सामने सर्कल में कुछ शुरुआती आक्रमण किए और गेंद को अपने कब्जे में रखा। वहीं अमेरिका ने तेज शुरुआत के बाद मुकाबले में अपनी पकड़ बना ली। अमेरिका ने मैच की शुरुआत से बॉल पजेशन पर अपना दबदबा बनाए रखा। अमेरिका ने इसके बाद पहले क्वार्टर में ही अपने कप्तान की मदद से मैच का पहला गोल दाग दिया, लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी एलिजाबेथ एगर द्वारा बाधा डालने के कारण उस गोल को खारिज कर दिया गया। इससे भारत को बहुत बड़ी राहत मिली।

जहां दोनों टीमों के बीच पहला क्वार्टर गोलरहित रहा। वही दूसरे क्वार्टर के शुरू होने के एक मिनट बाद ही अमेरिका ने पहले गोल की निराशा से उबरते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली और भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। अमेरिका के लिए यह गोल अबीगैल टैमर ने 16वें मिनट में किया। 

दूसरे क्वार्टर में भारत के वापसी करने का मौका था, जब उन्हें पेनल्टी कॉर्नर मिला। दीपिका के प्रयासों के बाद उन्हें दो और रीटेक मिले, लेकिन अमेरिका द्वारा इसे विफल कर दिया गया। तीसरे क्वार्टर में काफी एक्शन देखने को मिला। अमेरिकी खिलाड़ी ब्रुक डेबरडीन को ग्रीन कार्ड दिया गया। हालांकि भारत को एक-खिलाड़ी का फायदा था, लेकिन उसके फॉरवर्ड लाइन को अमेरिका ने रोक दिया था। अब भारत को अपना अगला मुकाबला आज यानी 14 जनवरी को न्यूजीलैंड से खेलना है। 

इससे पहले, एशियाई खेलों के पूर्व चैम्पियन जापान ने चेक गणराज्य को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। जापान के लिए मियू सुजुकी ने चौथे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर और शिहोरी ओइकावा ने 40वें मिनट में दूसरा गोल दागा। चेक गणराज्य की गोलकीपर बारबोरा चेचाकोवा ने इस मुकाबले में कई गोल बचाए। रविवार को अब जापान का सामना जर्मनी से होगा जबकि चेक गणराज्य के सामने चिली की चुनौती होगी। 

दिन के एक अन्य मैच में जर्मनी ने चिली की चुनौती को 3-0 से धो डाला। चिली के लिए सेलिन ओरुज़ ने 7वें मिनट, जेटे फ्लेस्कट्ज़ ने 10वें और लिसा नोल्टे ने 38वें मिनट में गोल किए। वहीं, तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने इटली को 3-0 से हरा दिया। न्यूजीलैंड के लिए डेविएस फ्रांसिस ने सातवें और 51वें मिनट में जबकि डिकिंस स्टेफनी ने 53वें मिनट में गोल किए।

झारखंड में लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे के मुद्दे पर कांग्रेस झामुमो के बीच नही बनी बात, दिल्ली में हुई बैठक में झामुमो का ज्यादा सीटों पर दावा


रांची:- झारखंड में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में कल झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की अहम बैठक थी।झारखंड में लोकसभा का चुनाव किस रणनीति के तहत लड़ा जाए इंडिया गठबंधन के किस दल को कितनी सीट दी जाए और कैसे चुनाव लड़ा जाए। ताकि राज्य की 14 में से अधिकांश सीटों पर जीत हासिल हो।

 इन तमाम मुद्दों पर बातचीत के लिए झारखंड की राजधानी रांची से दिल्ली गया झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल शनिवार देर शाम वापस रांची लौट गया लौटने के बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सीट शेयरिंग के मुद्दे पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन भाजपा को हराने और अपनी जीत सुनिश्चित करने के तमाम तरह के तर्क दे दिए।  

हालांकि सीट बंटवारे के मुद्दे पर नेताओं के गोलमटोल जवाब से इतना अटूटे था की सीट बटवारा में गठबंधन के साथी दलों के बीच खासा सहमति नही बन पाई है। लेकिन झामुमो के बातो से तय है की झारखंड में जेएमएम की ज्यादा सीटों पर दावेदारी रहेगी।

राधा गोविन्द विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के छात्र -छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना


राधा गोविंद विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के छात्र-छात्राएं दिनांक 12- 1 -2024 को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए।

 यह शैक्षणिक भ्रमण उनके पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा है । शैक्षणिक भ्रमण में छात्र-छात्राएं हरिद्वार ,मसूरी, ऋषिकेश, देहरादून जैसे जगहो का भ्रमण करेंगे।

 मौके पर विधार्थियो को रवाना करते हुए विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी. एन.साह ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण है ।यह भ्रमण विद्यार्थियों को अपने और दूसरे के अनुभव से सीखने का एक अच्छा अवसर है।

 विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) शुक्ला मोहंती ने शैक्षणिक भ्रमण से जुड़े तथ्यों को साझा करते हुए कहा कि इन भ्रमणों के माध्यम से बच्चे इतिहास ,विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से समझ पाते हैं साथ ही उनमें समूह में रहने ,कार्य करने तथा नायक बनने संबंधी गुण का विकास होता है ।

इस शैक्षणिक भ्रमण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल ने कहा कि भ्रमण के सहारे इतिहास वास्तविक दिखता है तथा समूचा भूगोल साकार होता है ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण से पुस्तकों में पड़ी धुंधली छवि प्रकाशित होकर साकार हो जाती है।

 शैक्षणिक भ्रमण में कुल 40 छात्र -छात्राएं , विभागाध्यक्ष श्री बुद्ध महतो ,डॉ अनुराधा लकड़ा सहित कुछ अधिकारीगण रवाना हुए।

इस खुशी पर राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ ट्रस्ट के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार ,सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि एवं प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार ने सभी को हार्दिक बधाई दी एवं शुभ यात्रा की कामना की।

झारखंड प्रदेश कार्यालय में प्रदेश स्तरीय मीडिया कार्यशाला का किया गया आयोजन


झारखंड के रांची भाजपा कार्यालय में प्रदेश स्तरीय मीडिया कार्यशाला की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्यशाला प्रदेश की मीडिया टीम, प्रवक्तागण के साथ जिला मीडिया प्रभारी सभी मोर्चों के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ताओं ने भाग लिया। 

इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मराण्डी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम शामिल हुए।

राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि समय-समय पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई। इसके अलावा मीडिया में पार्टी से जुड़े मुद्दों को रखने के तौर तरीकों पर भी चर्चा की गई।

आज से राँची में जुटे ओलंपिक में भाग लेने वाले 8 देशों के हॉकी टीम,हॉकी के इस महा दंगल से राजधानी हुआ खेलमय


रांची. ओलिंपिक खेलो में जगह बनाने के लिए आठ देशो की टीम आज से रांची में जुटे जहां वे हॉकी खेलेंगे।

लहॉकी के इस महादंगल की शुरुआत आज से शुरु हो गयी है.

 राजधानी के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आज चार मैच खेले जाएंगे. पहला मैच दोपहर 12 बजे से खेला गया था. जर्मनी और चिली के बीच खेले गए इस मैच में चिली को जर्मनी ने 3-0 से मात दी.

 जर्मनी की ओर से पहला गोल सेलिन ओरुज, दूसरा गोल जेत्ते फ़्लेस्कुटज एवं तीसरा गोल नोल्टे लिसा ने किया। ज़िम्मेरमाण सोंजा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

आज ही जापान बनाम चेक रिपब्लिक के बीच दोपहर 02:30 बजे से मैच जारी है. इसके बाद न्यूजीलैंड बनाम इटली के बीच शाम 05:00 बजे से मैच होगा. और आज अंतिम मैच शाम 7.30 बजे भारत बनाम अमेरिका के बीच होगा.

इन सभी मैच का आनंद दर्शक निःशुल्क उठा सकते है. स्टेडियम में दर्शको के लिए एंट्री फ्री है.

रांची के डीसी ने गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक


राजधानी रांची के समाहरनालय स्थित सभागार में गणतंत्र दिवस 2024 की आयोजन के तैयारी को लेकर रांची उपायुक्त के द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही तैयारी के विषय में विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने गणतंत्र दिवस में शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों को सावधानी बरतने को कहा और साथ ही संदिग्ध वस्तुओं एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने का आदेश दिया। प्रत्येक विभाग के संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देशित की गई की तैयारी सुचारू रूप से की जाए। 

 इस वर्ष मुख्य मंच के दोनों तरफ लगभग 600 लोगों की बैठने की तैयारी की जा रही है। आगंतुकों को आरामदायक सुविधा प्रदान करने की लिए गैलरी लकड़ी के जगह स्टील बोर्ड की बनी होगी जो समारोह मे आकर्षक लगेगा। परेड में 15 पलट्यूंस और चार बैंड शामिल होंगे इस वर्ष 16 जनवरी से 24 जनवरी तक परेड रिहर्सल किया जाएगा।

आज कांग्रेस और झामुमो का आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में होगा बैठक


आगामी लोकसभा चुनाव मे सीट शेयरिंग को लेकर राजधानी दिल्ली मे आज कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की एक अहम् बैठक होनी है। इसके लिए झामुमो नेताओं का एक दल कल रात दिल्ली के लिए रवाना हुआ। 

इस दल मे झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य, मंत्री चम्पई सोरेन और बिनोद पाण्डेय शामिल हैं। दिल्ली रवाना होने से पूर्व बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत मे उन्होंने कहा कि झारखंड के अलावा कई राज्यों मे हमारा मजबूत संगठन है।

 इन सभी राज्यों मे भी सीट शेयरिंग को लेकर बात होगी। मंत्री चंपाई सोरेन ने सीटो की दावेदारी पर खुलासा न करते हुए कहा कि चुनाव गठबंधन के बीच लड़ना है, और सभी मामले बातचीत से तय होंगे।

 वही झामुमो नेता बिनोद पाण्डेय ने कहा कि जहाँ हमारा संगठन मजबूत है, उस सीट के लिए हम दावा करेंगे। हम झारखंड में बड़े भाई की भूमिका निभाएंगे।

*झारखंड में पहली बार इलूविया प्रोफेशनल हेयर प्रोडक्ट कंपनी का सेमिनार

बालों का कंपलीट सॉल्यूशन है इलुविया - प्रशांत गुप्ता*  

राजधानी रांची में पहले बार इलूविया प्रोफेशनल हेयर प्रोडक्ट कंपनी के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस सेमिनार में इलूविया के द्वारा बालो के रख रखाव और इसके प्रोडस्ट की जानकारी दी गई। यू कहे कि बालो से संबंधित एक सॉल्यूशन को लेकर यह कंपनी आई है। पूरी तरह से भारतीय कंपनी है जो इंटरनेशनल मार्केट में उतरने को तैयार है।

इस बारे में इलूविया के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता ने बताया कि आज के समय में बालो में तरह तरह की समस्याएं हो रही है जिसका प्रमुख कारण खारा पानी और अलग अलग जगहों के आर्सेनिक युक्त पानी के कारण बहुत ही समस्याएं हो जा रही है, जिसके लिए इलूविया ने खास तरह का प्रोडक्ट लांच किया है। जिसका नाम है डी टॉक्स एंड हार्ड वाटर शैंपू।

बिहार, झारखंड और उड़ीसा के मेनेजर रौशन सिंह ने बताया पहली बार भारतीय बाजार में एक भारतीय प्रोफेशनल प्रोडक्ट मार्केट में आया है। जो बालो को प्रदूषण और अन्य समस्याओं से निजात दिलाने में सहायक प्रदान करेगा।

उन्होंने अभी तक जितने भी सलून या पार्लर में प्रोडक्ट उपयोग किया जाता था वो सब इंटरनेशनल होते थे ये पहली बार है जब इंडियन ब्रांड के साथ बहुत ही अच्छे प्रोडक्ट मार्केट में आए है, जिसका बेहतर रिजल्ट दिख रहा है। इस सेमिनार में रांची शहर के कई सलोन से सैकड़ो की संख्या में लोग यहां आए। आए हुए सभी लोगों ने इस इलुविया की विशेष जानकारी ली।

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार ने दी शिक्षा के क्षेत्र में हुए कार्यों की जानकारी


गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत रियायती दरों पर दिया जाएगा शिक्षा ऋण

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार ने प्रेस कांफ्रेंस में झारखंड सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी दी।

 राज्य सरकार झारखंड के छात्रों की शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु सीएम फेलोशिप योजना लेकर आयी है। इसके तहत राज्य के सरकारी अथवा ग़ैर सरकारी विश्वविद्यालय से पीएचडी करने वाले में अनुसंधान को बढ़ावा देने की योजना है। 

सीएम फेलोशिप योजना के तहत यूजीसी नेट / सीएसआईआर नेट उत्तीर्ण छात्रों को 25000 रुपये प्रतिमाह और झारखंड पात्रता परीक्षा पास छात्रों को 22500 रुपये प्रतिमाह 4 साल तक दी जाएगी। इस योजना से प्रतिवर्ष कुल 1000 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। साथ ही पॉकिलिटेक्निक, डिप्लोमा और स्नातक स्तर पर 1500 रुपये प्रति माह, स्नातकोत्तर स्तर पर एक सेमेस्टर की अधिकत्तम अवधि के लिए 2000 रुपये प्रति माह की शिक्षण सहायता प्रदान की जायेगी। 

प्रधान सचिव राहुल पुरवार ने कहा कि गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत छात्रों को उच्च मान्यता प्राप्त शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा हेतु 4% वार्षिक साधारण ब्याज की रियायती दर पर 15 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण प्रदान किया जाएगा । शिक्षण अवधि तक लोन की ईएमआई नहीं देनी होगी , ईएमआई कोर्स पूरा करने के बाद ही देय होगी।

यूपीएससी, जेपीएससी एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों के लिये प्रतिष्ठित सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही 2500 रुपये का मासिक भत्ता भी दिया जाएगा। 

प्रधान सचिव पुरवार ने बताया कि तकनीकी शिक्षण संस्थानों में छात्राओं के नामांकन में सुधार हेतु मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना शुरू करने की योजना है। इसके तहत डिप्लोमा करने के लिए 15000 रुपये की वार्षिक सहायता एवं डिग्री के लिए 30000 की वार्षिक सहायता दी जाएगी।

प्रधान सचिव राहुल पुरवार ने, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की जा रही अन्य योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी। जिसमें झारखंड उच्च शिक्षा योग्यता छात्रवृत्ति योजना, सेमिनार/कार्यशाला/संगोष्ठी/सम्मेलन के आयोजन के लिए अनुसंधान अनुदान,प्रायोजित अनुसंधान परियोजनाओं के लिए अनुदान, झारखंड राज्य उच्चतर शिक्षा पुरस्कार योजना,दिव्यांग एवं अनाथ विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना आदि शामिल हैं।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सहित सभी राजकीय विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के लिए सामान्य क्रेडिट और रूपरेखा को अपना लिया है ।

 झारखंड सरकार ने निजी विश्वविद्यालयों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण को सुनिश्चित करने और मॉनिटरिंग करने के लिए मॉडल यूनिवर्सिटी एक्ट (झारखंड निजी विश्वविद्यालय विधेयक) का प्रारूप तैयार किया गया है ।

रतन लाल जैन स्मृति भवन में जे०एम०जे० समृद्धि सेल का आयोजन किया


दिगंबर जैन समाज रांची की जैन महिला जागृति द्वारा मानव सेवा ही धर्म है इसी भावना के साथ, अनुपयोगी वस्तुओं को किसी के उपयोग में लाने की एक छोटी सी पहल के तहत जे०एम०जे० समृद्धि सेल का आयोजन आज रातू रोड में स्थित रतन लाल जैन स्मृति भवन में किया गया। 

जैन महिला जागृति की सचिव स्मिता जैन पांडया ने बताया कि पिछले 3 सालों से जैन महिला जागृति यह आयोजन करते आई है। इस आयोजन के तहत हमारी संस्था मात्र ₹20 में घर में आने वाली उपयोगी वस्तुओं का सेल लगाया जाता है इस सेल में नाइट सूट, कुर्ता पजामा, स्वेटर, पेंट, शर्ट, स्कूल बैग, जूता चप्पल, सलवार सूट, बेडशीट, कुर्ती, नाइटी, लेगिंग्स, स्टील के बर्तन, प्लास्टिक के समान, बच्चों के खिलौने इत्यादि का स्टॉल लगाया गया है। 

एक व्यक्ति को पांच कूपन दिए जाते हैं 50 व्यक्ति के समूह को जहां पर स्टॉल लगा है वहां भेजा जाता है प्रत्येक व्यक्ति 5 मिनट के अंदर अपने घर पर उपयोग आने वाली पांच वस्तुओं का चयन कर ले जाता है। 

इसी कार्यक्रम में आज 2200 व्यक्तियों ने इस सेल में फायदा उठाया। कार्यक्रम का संयुक्त उद्घाटन जैन पंचायत के अध्यक्ष एवं सचिव नरेंद्र गंगवाल एवं पंकज पांडया ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जैन युवा जागृति के सदस्य सहित मोनिका ठोल्या, प्रतिभा बड़जात्या, सरोज पांडया, मंजुला विनायक्या महिलाओं ने अपना योगदान दिया।