/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1699364379553806.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1699364379553806.png StreetBuzz मंदिरों में बढ़ती चोरी की घटना पर विचार करते हुए हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड ने लिया फैसला, हर छोटे बड़े मंदिर का होगा निरीक्षण Aarushi Ray
rayaarushi040

Jan 12 2024, 19:48

मंदिरों में बढ़ती चोरी की घटना पर विचार करते हुए हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड ने लिया फैसला, हर छोटे बड़े मंदिर का होगा निरीक्षण
राॅंची : राज्य के मंदिरों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिसे हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड काफी गंभीरता से लिया है। न्यास बोर्ड राजधानी के सभी छोटे बड़े मंदिरों का निरीक्षण कर उसकी सुरक्षा का जायजा लेगा और इस तरह की घट रही घटनाओं पर कैसे अंकुश लगाया जाए। उसपर विचार करेगी। बीते दिनों राॅंची जिले के मांडर, बरियातू, और न्यू बांधगाडी स्थित मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

rayaarushi040

Jan 11 2024, 21:52

मार्केट के बाहर अवैध तरीके से दुकान लगाने वालों का सब्जी विक्रेताओं ने किया विरोध
: जाकिर हुसैन पार्क स्थित नागा बाबा खटाल के सब्जी विक्रेता नगर निगम कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. सब्जी विक्रेता मार्केट के बाहर अवैध तरीके से लगाये जा रहे दुकानों का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि बिना अनुमति मार्केट के बाहर सब्जी विक्रेता अपनी दुकान लगा रहे हैं. ऐसे में ग्राहक बाहर से ही सब्जी खरीद कर चले जाते हैं. इससे उनको हर दिन काफी नुकसान हो रहा है. नगर निगम से सब्जी मार्केट के बाहर अवैध दुकान लगाये जाने की शिकायत कई बार की गयी. लेकिन निगम ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

rayaarushi040

Jan 09 2024, 21:37

रिम्स के न्यूरो विभाग में डॉक्टरों को मिली बड़ी सफलता, 20 वर्षीय युवक की बुलेट इंजरी का सफल ऑपरेशन कर दिया जीवनदान
राॅंची : रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग ने 20 वर्षीय युवक की बुलेट इंजरी का सफल ऑपरेशन कर उसे जीवनदान दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मरीज को एमजीएम जमशेदपुर से रिम्स रेफर किया गया था। पांच जनवरी रात 10 बजे जमशेदपुर निवासी अमरजीत कुमार सिंह के सर में बुलेट लगी थी, इस घटना के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल में एडमिट कराया गया था वहां की टीम ने इमरजेंसी सर्जरी की, और उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया। मरीज रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग में भर्ती किया गया। बुलेट की छोटे टुकड़े सर की हड्डी को डैमेज कर ब्रेन तक पहुंच गए थे। डॉ प्रो सीबी सहाय के नेतृत्व में हमने इनका सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान बुलेट के पार्ट को हटाया गया ब्रेन की क्षतिग्रस्त हिस्सों को ठीक किया गया तथा स्कल के हड्डियों को भी रिपेयर किया गया I

rayaarushi040

Jan 08 2024, 17:48

सुप्रीम कोर्ट से पूजा सिंघल को फिर लगा झटका, नहीं मिली जमानत
राॅंची : झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट से फिर झटका लगा है। अदालत ने पूजा सिंघल को आज सोमवार 8 जनवरी को भी जमानत नहीं दी। पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई अब मार्च में होगी। बता दें कि खूॅंटी जिले में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में पूजा सिंघल जेल में बंद हैं।

rayaarushi040

Jan 06 2024, 23:00

ईडी ने मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा
राँची : झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय खनन घोटाला मामले को लेकर काफी रेस है इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी कई बार समान भेजा जा चुका है, हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसी भी समन पर प्रवर्तन निदेशालय के रांची जोनल ऑफिस नहीं पहुंचे है । अब खनन घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी ,साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को 11 जनवरी और विनोद सिंह को 15 जनवरी को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है।

rayaarushi040

Jan 05 2024, 17:30

राज्य में मौसम ने ली करवट, कुछ हिस्सों में हुई बारिश
राॅंची : राज्य में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। जहां आज शुक्रवार बाद राज्य के उत्तर पश्चिमी और मध्य हिस्से में बारिश हुई। वहीं कुछ हिस्सो में तेज हवा के साथ हल्के दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गयी। राजधानी राॅंची की बात करें तो दोपहर तीन के बाद मौसम में बदलाव देखा गया। तेज हवा के साथ कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। जिसमें नामकुम, टाटीसिलवे के इलाके शामिल है। हालांकि राॅंची में पिछले दो दिनों से आंशिक बादल छाये हुए थे। वहीं आज शुक्रवार की सुबह से ही बादल और धुंध देखा गया। इसके साथ ही रामगढ़, खूॅंटी, हजारीबाग, बोकारो, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा में भी बादल छाये रहे ।

rayaarushi040

Jan 05 2024, 17:26

राज्य में मौसम ने ली करवट, कुछ हिस्सों में हुई बारिश
राॅंची : राज्य में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। जहां आज शुक्रवार बाद राज्य के उत्तर पश्चिमी और मध्य हिस्से में बारिश हुई। वहीं कुछ हिस्सो में तेज हवा के साथ हल्के दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गयी। राजधानी राॅंची की बात करें तो दोपहर तीन के बाद मौसम में बदलाव देखा गया। तेज हवा के साथ कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। जिसमें नामकुम, टाटीसिलवे के इलाके शामिल है। हालांकि राॅंची में पिछले दो दिनों से आंशिक बादल छाये हुए थे। वहीं आज शुक्रवार की सुबह से ही बादल और धुंध देखा गया। इसके साथ ही रामगढ़, खूॅंटी, हजारीबाग, बोकारो, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा में भी बादल छाये रहे।

rayaarushi040

Jan 04 2024, 22:03

कोर्ट ने निकाय चुनाव को कराने वाली याचिका को किया निस्पादित, सरकार को तीन हफ्ते में चुनाव की घोषणा दिया आदेश
कोर्ट ने निकाय चुनाव को कराने वाली याचिका निस्पादित किया है और सरकार को तीन हफ्ते में चुनाव की घोषणा के आदेश दीया।। स्थानीय शहरी निकाय चुनाव कराने को लेकर पार्षद रोशनी खलखो vs झारखण्ड सरकार मामले में उच्च न्यायालय मे किए गए याचिका मामले में माननीय जसटीस अनंदा sen जी के कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमे उक्त मामले में सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया गया है , जवाब में सरकार द्धारा विकास किशन राव गवली vs महाराष्ट्र सरकार के रिट याचिका संख्या 980/2019 में माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि उक्त केस में सुप्रीम कोर्ट का आदेश हैं कि ट्रिपल टेस्ट कराकर ही निकाय/पंचायत चुनाव कराए जाए, उक्त जवाब पर याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विनोद सिंह ने सरकार के आए जवाब पर जवाब दाखिल किया कि यहां सरकार 74वे एवं अन्य प्रावधानों का उलंघन तो कर ही रही है साथ ही सरकार अब आधे अधूरे जवाब के साथ माननीय कोर्ट को भी अंधेरे में रख कर दिगभ्रमित कर रही है, सरकार विकास किशन राव गवली vs महाराष्ट्र सरकार याचिका का जिक्र तो कर रही है लेकिन सुरेश महाजन vs मध्य प्रदेश के रिट याचिका संख्या 278/2022 का जिक्र नहीं कर रहीं हैं न ही अपने जवाब में इसको लाया है क्योंकि उक्त केस में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट आदेश दिया है कि सरकार को ओबीसी आरक्षण ट्रिपल टेस्ट कराकर ही निकाय/पंचायत चुनाव कराना है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि चुनाव ही नहीं कराए जाए , क्योंकि किसी भी परिस्थिति में चुनाव नहीं कराना सविधान की मूल अवधारणा धारा का हनन है, इसलिए ओबीसी आरक्षण कर चुनाव कराना एक प्रक्रिया है लेकिन इसके कारण चुनाव नहीं कराना गलत है इसलिए उक्त केस में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव नहीं रोकने का आदेश दिया और उक्त आदेश में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि इस आदेश को रद्द या रोक सुप्रीम कोर्ट भी नहीं कर सकता है, और इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार के साथ देश के सभी राज्यों के लिए बताया है, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता बिनोद सिंह ने कहा कि सरकार का जवाब अधूरा है और झारखंड में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अवमानना किया है इसलिए मेरे क्लाइंट श्रीमति रोशनी खलखो ने सरकार के ऊपर अलग से एक आवमाना याचिका भी दायर किया है, क्योंकी सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बाद भी सरकार आधी अधूरी बात के साथ जनता के साथ कोर्ट का समय भी बर्बाद कर रही है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना कर रही है, इन बातो पर जस्टिस आनंद सेन जी ने याचिका को निस्पादित करते हुए कहा कि सरकार ने स्थानिक ब्रेकडाउन संवैधानिक ब्रेकडाउन किया है इसलिए कोर्ट सरकार को तीन हफ्ते के अंदर चुनाव की घोषणा का नोटिफिकेशन करने को कहा है.

rayaarushi040

Jan 03 2024, 21:30

क्या सच में कल्पना को सत्ता सौंप रहें हेमंत, मुख्यमंत्री ने अटकलों पर लगाई रोक
झारखंड में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी से कहा कि वह पत्नी कल्पना को सत्ता नहीं सौंप रहे हैं। यह भाजपा का मनगढ़ंत दावा है। हेमंत ने उनकी पत्नी के राज्य के गांडेय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकलों को भी खारिज कर दिया। सोरेन ने कहा कि इन अटकलों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है।

आपको बता दें कि आज रांची में CM आवास में गठबंधन दलों के विधायकों की बैठक खत्म हो गई। 45 मिनट चली बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की। बैठक में शामिल विधायकों से हेमंत सोरेन ने कहा, सोशल मीडिया और अखबारों पर ध्यान न दें। मैं किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं दे रहा हूं। साथ ही सभी विधायकों को अभी रांची में ही रहने का निर्देश दिया गया है। चर्चा है कि सभी विधायक मिलकर वनभोज में जा सकते हैं।

rayaarushi040

Jan 02 2024, 21:28

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, अगर कल्पना को सीएम बनाना चाहते हैं तो गलती कर रहे
Ranchi : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. कहा कि कल्पना सोरेन के विधायक बनने में कानूनी अड़चन है. वे मंगलवार को दुमका परिसदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर कल्पना सोरेन को सीएम हेमंत मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं तो वह बहुत बड़ी गलती करेंगे. अगर इस तरह का कोई प्रस्ताव सामने आता है तो भाजपा राज्यपाल से मिल कर यह मांग करेगी कि इस मसले पर कानूनी सलाह लेकर ही कोई कदम उठाया जाये. उन्होंने महाराष्ट्र हाईकोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि जिस राज्य में विधानसभा के चुनाव होने में एक साल का समय बाकी रह जाता है और ऐसी स्थिति में कोई भी विधानसभा सीट खाली होती है तो वहां चुनाव नहीं हो सकता. सीएम को यह आभास हो गया है कि वह कुछ ही दिनों में जेल जाने वाले हैं, इसलिए वे इस तरह के कदम उठा रहे हैं.