*संस्कार भारती के संस्थापक के जन्म दिवस पर गोष्ठी का आयोजन*
![]()
अशोक कुमार जायसवाल
डीडीयू नगर/ चंदौली ।संस्कार भारती के संस्थापक कला ऋषि पद्मश्री बाबा योगेंद्र के जन्म दिवस के अवसर पर नगर के पटेल नगर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस दौरान प्रथम सुधीर पाण्डेय ने कहा कि बाबा योगेंद्र जीवन भर कला साधकों के लिए कार्य करते रहे। जिन्होंने संस्था संस्कार भारती की स्थापना किया।जो आजीवन कला साधकों के लिए कार्य करते रहे।इस दौरान अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ सुरेश अकेला ने सुनाया कि जो जमीं पर उतर कर जिया ही नहीं। जो ज़हर जिंदगी का पिया ही नहीं।
हास्य कवि रोहित पाण्डेय ने सुनाया कि ज़िंदगी अपने धारा में बहती रही। अरूण आर्य ने सुनाया कि जीवन के महत्व को समझना सभी के बस का नहीं, जो समझा वो महान हो गया। अंत में भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया।हुई जिसमें तारा राज द्वारा पारंपरिक अंदाज में भजन पेश कर सबका दिल जीत लिया। इस अवसर पर डा मुकेश प्रताप सिंह, सुधीर पाण्डेय, सुधीर भास्कर राव पांडे, संजय राय, सुरेंद्र गुप्ता, धरम, अदिति शर्मा,आयुषी श्रीवास्तव, अनुराग,सदानंद आदि लोग उपस्थित रहे।








Jan 11 2024, 16:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k