*माघ मेले को लेकर रोडवेज कर रही तैयारियां,जिले से बसों का होगा संचालन*
अंबेडकर नगर ।प्रयागराज के माघ मेले में आवागमन की सहूलियत को लेकर रोडवेज ने कमर कस ली है।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जनपद के पांच स्थानों से रोजाना 100 बसों के संचालन की योजना बनाई गई है।15 जनवरी से 9 फरवरी तक चलने वाले माघ मेले में श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए 14 जनवरी से ही बसों का संचालन सुचारु रूप से शुरू हो जाएगा।
एआरएम सीवी राम ने बताया कि
इसके लिए रूट प्लान भी तैयार है।राजेसुल्तानपुर से 20 बसें जाएंगी, जिसमें अकबरपुर डिपो की 5 अयोध्या की 10 व सुल्तानपुर की5 बसें शामिल है।टांडा से कुल 15 बसें जायेंगी जिनमे अकबरपुर डिपो की 10 जबकि सुल्तानपुर की 5 बसें शामिल हैं। रामनगर से अकबरपुर डिपो की 5बसें प्रयागराज जाएंगी।अकबरपुर से श्रद्धालु 10 बसों से,कम्हरियाघाट से 25 अकबरपुर की 5सुल्तानपुर की 5 एवं अयोध्या की 15 बसों की सेवा का लाभ प्रयागराज जानेंके लिए उठा सकते हैं।


 
						




 
 

 अंबेडकर नगर।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आए पूजित अक्षत कलश को सिर पर धारण कर मातृशक्ति समेत नगरवासियों ने भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली।
अंबेडकर नगर।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आए पूजित अक्षत कलश को सिर पर धारण कर मातृशक्ति समेत नगरवासियों ने भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली।



 

 
Jan 09 2024, 12:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k