*गंगा का जल अमृत समान है, आइए इसे संरक्षित करें : अनामिका चौधरी*
प्रयागराज। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी व पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर दशाश्वमेध घाट, प्रभू घाट, अष्टभुजा घाट पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया और लोगों को सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त अभियान के प्रति जागरूक किया गया।
अनामिका चौधरी प्रांत संयोजक काशी प्रांत गंगा विचार मंच राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने अपने गंगा विचार मंच के पदाधिकारियों संग गंगा के तट पर फैले पुराने माला-फूल, तस्वीरों आदि कचरे को निकाल कर उसे नगर निगम प्रयागराज द्वारा निस्तारित कराया गया।
उन्होंने गंगा स्नान कर रहे स्नानार्थियों से अपने आसपास स्वच्छता रखने तथा गंगा में पुराने माला-फूल आदि को विसर्जित न करने हेतु जागरूक किया।हम कदापि एक ईश्वर पर चढ़ाए गए फूल आदि को साक्षात मां गंगा के अंदर नहीं डाल सकते, गंगा का जल अमृत समान होता है हम सभी उसे गंदा नहीं कर सकते।
टीम लीडर आनंद जायसवाल, नीलम शुक्ला, मृणाली मिश्रा, सुमन बाला, शिल्पी निषाद,सविता सिंह, दुर्गेश नंदिनी, मुन्नी पांडेय, प्रदीप शुक्ला अधिवक्ता, प्रभात श्रीवास्तव अधिवक्ता, अरूण निषाद सेक्टर संयोजक, प्रभात तिवारी वार्ड अध्यक्ष, सचिन मिश्रा, निखिल श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, अन्नू निषाद, राम जी शर्मा अधिवक्ता, आशुतोष श्रीवास्तव, अजीत कुमार, सोनू अरोड़ा, मेज़र सुनील निषाद , अरूण निषाद आदि ने योग गुरु कौशल किशोर मिश्र के साथ योगाभ्यास किया।
Jan 08 2024, 12:35