*राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा के निमंत्रण के लिए आए पूजित पवित्र अक्षत*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान के निमंत्रण के लिए आए पूजित पवित्र अक्षत के वितरण हेतु नगर के प्रसिद्ध पुरविन देवी मंदिर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक पंकज के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों ने देवी मंदिर में विधि विधान से पूजन कर नगर के विभिन्न मोहल्लों में घर-घर वितरित किया पूजित अक्षत।
मुख्य कार्यक्रम बाल्मिक बस्ती में आयोजित किया गया जहां हर घर में जाकर लोगों को भगवान श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में जानकारी दी गई और लोगों को आगामी 22 जनवरी को मंदिरों घरों में दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया गया। बाल्मिक बस्ती में अक्षत वितरण कार्यक्रम में लोगों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और जय श्री राम के नारों से सारा क्षेत्र गूंजायमान हो गया।
इस मौके पर भारी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे अक्षत वितरण कार्यक्रम का समापन पुरविन देवी मंदिर में किया गया जिसमें स्वयं सेवकों को घर-घर जाकर लोगों को पूजित अक्षत वितरण कर आगामी 22 जनवरी को मंदिरों एवं घरों में पूजा अर्चना एवं रात्रि बेला में दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया गया।
Jan 07 2024, 14:40