/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz नीमडीह प्रखंड परिसर में विधिक जागरूकता शिविर में विभिन्न योजना के लाभुक के बीच परिसंपत्ति वितरण किया गया। saraikela
नीमडीह प्रखंड परिसर में विधिक जागरूकता शिविर में विभिन्न योजना के लाभुक के बीच परिसंपत्ति वितरण किया गया।


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल के नीमडीह प्रखंड मुख्यालय सभागार में रविवार को झालसा के तत्वाधान से डालसा सरायकेला की ओर से विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया ।

सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड परिसर में चांडिल अनुमंडल कोट के ए सी जी एम डॉ रवि प्रकाश तिवारी के हाथ से विभिन्न योजनाओं की परिसंपत्ति का वितरण किया।विधि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चांडिल अनुमंडल व्यवहारिक कोट के न्यायाधीश डॉ रवि प्रकाश तिवारी ने द्वीप जलाकर किया।इस दौरान नीमडीह प्रखंड में 2 करोड़ 4 लाख 71 हजार 4 सौ रूपए परिसंपत्ति वांटी गयी । 

शिविर में डॉ रविप्रकाश तिवारी ने विभिन्न योजनाओं की परिसंपित का वितरण की । वही नीमडीह के बीडीओ कुमार एस अभिभव ने उपस्थित लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर सी औ प्रणव अम्बष्ट , पीएलवी शुभंकर महतो स्हेनलता महतो बी सूत्री हरेलाल सिंह सरदार सुबास सिंह ' धनंजय मंडल , हरिदास महतो इत्यादि, उपस्थित हुए ।

आद्रा : वाणिज्य विभाग के कर्मचारी ने दिखाया कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल,यात्री का खोया मोबाइल लौटाया

सरायकेला : आद्रा मंडल के बाँकुड़ा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वाणिज्य विभाग के कर्मचारी श्री एस.वी.गिरी, मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक/बाँकुड़ा और STBA कर्मचारी श्री प्रतीक मुखर्जी द्वारा एक मोबाइल बाँकुड़ा टिकट बुकिंग काउंटर पर मिला जो एक यात्री जिया आफताब मंडल द्वारा भूलवश छूट गया था, सत्यापन के पश्चात उन्हें वापस कर दिया गया। 

भारतीय रेल के कर्मचारी न केवल अच्छे सेवा प्रदान करते हैं, बल्कि वे यात्रीगण के सामाजिक सहायता में भी सक्रिय रूप से शामिल हैं।

सरायकेला :दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल "आद्रा मंडल में 11.से 17 दिसंबर तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।"

10.12.2023, आद्रा: 

दिनांक 11.12.2023 (सोमवार) से 17.12.2023 (रविवार) तक की अवधि के लिए संयुक्त (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल) साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन:-

(1) 08647/08648 (आद्रा-बाराभूम-आद्रा)मेमू दिनांक-12.12.2023 और 14-12-2023 को रद्द रहेगी।

शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड ट्रेन :-

(1) 03594/03593 (आसनसोल-पुरूलिया-आसनसोल) मेमू दिनांक- 12-12-2023 और 14-12-2023 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-पुरुलिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

(2) 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांंक- 11-12-2023, 13-12-2023, 14-12-2023 और 16-12-2023 को चंद्रकोणा रोड स्टेशन में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान चंद्रकोणा रोड-मिदनापुर-चंद्रकोणा रोड के बीच रद्द रहेगी।

(3) 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांंक- 12-12-2023, 15-12-2023 और 17-12-2023 को बांकुड़ा स्टेशन में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान बांकुड़ा-मिदनापुर-बांकुड़ा के बीच रद्द रहेगी।

(4)18035/18036 (खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांक-11.12.2023, 12-12-2023, 14-12-2023 और 15.12.2023 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। 18035 एक्सप्रेस का रेक 18036 एक्सप्रेस के जैसा ही कार्य करेगी। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

 

मार्ग परिवर्त्तन ट्रेन : -

(1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक 11-12-2023, 13-12-2023, 15-12-2023 और 16-12-2023 चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गूंडा बिहार के रास्ते चलेगी।

सरायकेला :विधायक सविता महतो ने स्व नकुल बेसरा के 71 वां जयंती पर किया माल्यार्पण

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के टीकर पारगाना चौक में रविवार को पातकोम दिशोम मांझी पारगाना महाल की और से स्व नकुल बेसरा की 71 वां जन्म जयंती मनाया गया। 

इस दौरान विधायक सविता महतो शामिल होकर स्व नकुल बेसरा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इस दौरान समाज के सभी लोगों ने बारी बारी से माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान लोग पारंपरिक संथाल परिधान में शामिल होकर एकजुटता का परिचय दिया।

 परगाना बाबा रामेश्वर बेसरा ने लोगों को समाज के प्रति जागरूक होकर एकजुट रहने का आव्हान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मामा केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कु, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, गुप्तेश्वर महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, प्रमुख गुरुपोदो मार्डी, श्यामल मार्डी, पंचान्न पातर, अमित सिन्हा, नरेन गोप, किसुन किस्कु, पशुपति बागची, मधु गोप आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा एम्पोवेमेंट केम्प सह विधिक जागरुकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन


सरायकेला : NALSA, JHALSA एवम DLSA के निर्देश पर 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा एम्पोवेमेंट केम्प सह विधिक जागरुकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।

 ईचागढ प्रखण्ड कार्यालय में ग्रामीणों के बीच परिसंपत्ति(कुल 1538 लाभुक को 16245000 रुपये) का वितरण ACJM डाॅ0 रवि प्रकाश तिवारी के द्वारा किया गया। मौक़े पर प्रखण्ड कार्यालय के CO दीपक प्रसाद कर्मचारी BPO, निपेन प्रधान CDPO सुपरवऻईजर हेमंदिरी, जया बासुदेव पोद्दा, गौरांग कोचा मुखिया प्रतिनिधि सुधीर उरांव, जल सहिया करुणा गोप, रेखा मिश्रा ,सनम कुमारी एवं पीएलवी, कार्तिक गोप , सुबोध चन्द्र महतो, द्वारा किया गया.

 एवम आम जनता को पाक्सो ;(POCSO) Act, प्रायोजन एवं पालन पोषण योजना एवं बाल विवाह, बाल श्रम, महिलाऔं के अधिकार से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।```

अनुमंडलीय व्यवाहर न्यायालय चाण्डिल के सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन


सरायकेला : अनुमंडलीय व्यवाहर न्यायालय चाण्डिल के सभागार में झालसा के निर्देशानुसार सचिव सह अनुमण्डलीय न्यायिक दंडाधिकारी अमित आकाश सिन्हा के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सचिन्द्र नाथ सिन्हा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, चाण्डिल, बार एसोसियन के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे। राष्ट्रीय लोक अदालत में समझोता के आधार पर काफ़ी केशों का निष्पादन किया गया |`

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मिचौंग चक्रवात से किसानों की हुई भारी क्षति,सरकार से क्षतिपूर्ती की मांग


सरायकेला :कोल्हान के साथ सरायकेला जिला में विगत दिनों चक्रवात मिचौंग से मूसलाधार बारिश के कारण गरीब किसानों की वर्षो की मेहनत में पानी फिर गया उनका उपजाया हुआ धान की फसल खेतों में भारी मात्रा में पानी समा जाने के कारण धान की खड़ी फसल और कटाई धान पूरी तरह से नष्ट हो गया, जिसको देखते हुए आज आजसू पार्टी के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप में के नेतृत्व में प्रखण्ड कार्यकारी अध्यक्ष राहुल महतो, प्रखण्ड उपाध्यक्ष शिवप्रसाद महतो, संगठन सचिव प्रदीप गिरी उपस्थित में एक ज्ञापन चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को सोफा गया ।

साथ ही जानकारी देते हुए दुर्योधन गोप ने कहा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अधिकांश लोग कृषि पर ही निर्भर रहते हैं और खेती से उनका परिवार का जीवन यापन चलते हैं, दूसरी ओर हाथी की आतंक और हाथी द्वारा धान की खेती को क्षत्रि पूर्ति कर दिए कुछ कुछ खेती में धान की फसल बचे है।

 उसको कटाई करने के बाद ईश्वर की कहर से आज क्षेत्र के किसान बहुत दुखी और चिंतित है की अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करें। महोदय से नम्र निवेदन है की इस विषय को संज्ञान में लेते हुए चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के गरीब किसान जिनका बारिश के कारण फसल नष्ट हो गए हैं एक सर्व द्वारा चिन्हित कर उन्हें क्षतिपूर्ति देने की कृपा प्रदान करें।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान पांच विद्यार्थियों को मिले सायकिल के लिए 4500 रुपये

सराईकेला:आप की सरकार आप के द्वार कार्यक्रम में आठवीं कक्षा के छात्र के बीच किया गया साइकिल वितरण।

पंचायत हेरमा प्रखंड राजनगर अंतर्गत कक्षा आठ में पढ़ रहे विद्यार्थियों को कार्यक्रम स्थल में साइकिल वितरण योजना के तहत अच्छादित करते हुए 4500 रुपए प्रति विद्यार्थी को प्रतीक स्वरूप चेक प्रदान किया गया।

विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं पूनम महतो,प्रिया मिस्त्री, सुषमा महतो,विमल कुमार महतो, पूजा वानरा विद्यार्थियों ने कहा साइकिल खरीदने के लिए राशि खाता में क्रेडिट हो गया है जल्द ही नई साइकिल खरीदेंगे और अब वह समय पर विद्यालय आना-जाना प्रारंभ करेंगे विद्यार्थियों ने झारखंड सरकार को धन्यवाद कहा।

सरायकेला:प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित समीक्षा बैठक सम्पन्न*

*

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सिंहभूम प्रमंडलीय आयुक्त श्री मनोज कुमार के अध्यक्षता तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, आयुक्त के सचिव श्री प्रेम कुमार तिवारी, अपर उपायुक्त सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी खरसावां विधानसभा श्री सुबोध कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों यथा झामुमो, भाजपा, राजद आदि के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा उपस्थित राजनीतिक दल के सदस्यों संग 18 वर्ष या से ऊपर आयु के सभी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस दौरान बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 अंतर्गत स्वच्छ, समावेशी एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए बीएलओ के द्वारा डोर टू डोर कैंपेन चलाकर नए मतदाताओं का निबंधन तथा मतदाता सूची में दर्ज जानकारी में सुधार आदि से संबंधित आवश्यक प्रपत्र प्राप्त किया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि इस निमित्त सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से अपील है कि वे सभी अपने स्तर से भी क्षेत्र में छूटे हुए योग्य नागरिकों का निबंधन करवाने हेतु आवश्यक पहल करें। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कैंपेन चलाकर 18 वर्ष आयु पूरा करने वाले सभी छात्र-छात्राओं का निबंधन कार्य भी प्रगति पर है।

समीक्षा के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानुराम नाग के द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत सभी तीन विधानसभा में फॉर्म 6, 7 एवं 8 प्राप्त किया जा रहा है। उन्होंनें बताया कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फॉर्म 6 के तहत 6899, फॉर्म 7 के तहत 4384 तथा 5517 आवेदन प्राप्त किया गया है। वही सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फॉर्म 6 के तहत 9201, फॉर्म 7 के तहत 5950 तथा फॉर्म 8 के तहत 4981 गया है। तथा खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फॉर्म 6 के तहत 3256, फॉर्म 7 के तहत 4245 तथा फॉर्म 8 के तहत 2914 आवेदन प्राप्त किया गया है। जिसपर आयुक्त नें अधिक से अधिक फॉर्म जनरेट करने हेतू कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करने तथा सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को कार्यों का नियमित समीक्षा करने के निदेश दिए।

बैठक उपरांत प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा सरायकेला विधानसभा एवं खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्र का अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में निरिक्षण किया। इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान संख्या 248 अपग्रेडेड हाई स्कूल दुगनी, (दाहिना भाग), मतदान संख्या 250 अपग्रेडेड हाई स्कूल दुगनी (बाया भाग), मतदान संख्या 244 अपग्रेडेड मिडिल स्कूल मुड़िया (बायां भाग), मतदान संख्या 245 अपग्रेडेड मिडिल स्कूल मुड़िया (दाहिना भाग), मतदान संख्या 242 अपग्रेडेड हाई स्कूल कोलाबिरा तथा सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 346 KBPSS (संजय चौक) तथा मतदान केंद्र संख्या 347 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सरायकेला पर संचालित कार्यों का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा संलग्न बूथों पर प्रपत्र-6, 7, 8 से संबंधित संपादित कार्य व अद्यतन प्रतिवेदन का जायजा लिया गया तथा क्षेत्र अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले या पूर्ण कर चुके सभी नागरिकों का शत-प्रतिशत मतदाता सूची में निबंधन करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

सरायकेला :;उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं

*

सरायकेला : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा आज सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। 

जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू पहुँचे लोगो से उपायुक्त द्वारा क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हो उक्त समस्याओं के नियमानुसार निष्पादन को लेकर सम्बन्धित विभिगीय पदाधिकारी को निदेशित किया गया। 

आज के जनता दरबार में भूमि विवाद, नीमडीह के गांव तिल्ला टोला जामडीह राशन कार्डधारीयों को पीडीएस डीलर के द्वारा में विगत पांच माह से राशन उपलब्ध ना करानें, गम्हरिया एवं आदित्यपुर में राशन वितरण में अनियमितता, राशनकार्ड में नाम जोड़ने, आपदा विभाग समेत अन्य समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनो पर उपायुक्त नें जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस दौरान उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से वार्ता करते हुए खाद्य आपूर्ति संबंधित विभिन्न मामलों पर जाँचोपरान्त आवश्यक करवाई करने तथा राशन कार्डधारीयों को निर्धारित समयावधि में राशन वितरण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।