/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : ईचागढ़ में 34 करोड़ एवं चांडिल में 18 करोड़ सहित कई योजनाओं का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया शिलान्यास saraikela
सरायकेला : ईचागढ़ में 34 करोड़ एवं चांडिल में 18 करोड़ सहित कई योजनाओं का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया शिलान्यास


सरायकेला : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को खरसावां में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ईचागढ़ विधानसभा में विकास कार्यों का झडी लगा दिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री चंपई सोरेन,विधायक दशरथ गगराई एवं ईचागढ़ विधायक सविता महतो के उपस्थिति में कुल 57 योजनाओं का शिलान्यास किया।

 इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करीब 100 सौ 59 करोड़ 61 लाख 47 हजार रूपए के लागत से बनने वाले योजना का आनलाईन शिलान्यास किया।

 ईचागढ़ विधानसभा के लाइफ लाइन कहे जाने वाले पातकुम-ईचागढ़- दुलमीडीह-लाबा कैनाल रोड करीब 16 किमी करीब 33 करोड़ 85 लाख के लागत से तथा चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल जो करीब 17 करोड़ 51 लाख, नीमडीह प्रखण्ड के रामनगर बांदू पथ से हेवेन से लावा होते हुए अंडा तक पथ,जामडीह रेलवे क्रासिंग से सिरका तक का सुदृढ़ीकरण तथा ईचागढ़ प्रखंड के सितु से हारतालडीह पथ का सुदृढ़ीकरण,झाडुवा से चोगा तक सुदृढ़ीकरण ,टीकर सिल्ली रोड़ से बंगाल बोर्डर भाया रघुनाथपुर तक पथ का सुदृढ़ीकरण तथा नीमडीह चालीयामा आरईओ रोड़,चांडिल प्रखण्ड के बीडीओ एवं सीओ आवासीय भवन निर्माण ,कुकड़ू प्रखंड के शहीद अजित धन्नजय चौक से बंगाल सीमा तक सड़क का विशेष मरम्मती कार्य ,लेटेमदा से जारगो पथ,तथा डेरे से रेलवे लाइन तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य,तथा चांडिल प्रखण्ड के एन एच 33 से खुंटी ग्राम में पथ का सुदृढ़ीकरण तथा चौका कंदरा पथ से तूलग्राम तक पथ का सुदृढ़ीकरण,तथा चिलगु से काटझोर तक पथ का सुदृढ़ीकरण तथा बांदु,बनकाटी, चाउलीबासा,रामगढ़,पाटा, कुईडीह,बनकाटी,गांगुडीह स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण कार्य सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया।

जमशेदपुर: पोटका में हुई सड़क दुर्घटना में दो घायल.....


जमशेदपुर : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका थाना अंतर्गत हाता स्थित मुख्य सड़क पर दुर्घटना में दो युवक घायल,एक की स्थिति नाजुक।

जानकारी के मुताबिक यह युवक बाइक काफ़ी तेज रफ़्तार से चला रहें थें और सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में ठोकर मार दिया, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं एक युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, सूचना मिलते ही पोटका थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को तत्काल अस्पताल भेजवाया।

सरायकेला सर्वजन पेंशन योजना के तहत लाभुकों को मिली पेंशन की स्वीकृति,


सरायकेला : चांडिल प्रखंड के चावलिबासा पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उक्त लाभुकों निमाई पोद्दार, झुनपुकी महतो, कल्पना देवी, रुपबाला देवी,पूजा महतो ,अमीन महतो को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसहार्ता चांडिल, प्रमुख महोदय की उपस्थिति में ऑन द स्पॉट प्रदान किया गया जिसके तहत पेंशन स्वीकृति पाकर लाभुकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ उठी।

 इस दौरान वृद्ध महिलाओं ने जिला प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि किस प्रकार पूर्व मे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था परंतु अब उन्हें योजना से मिलने वाले लाभ से उनके परिवार में काफी बदलाव आएगा।

सरायकेला : "आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को मिल रहा है लाभ

सरायकेला : चांडिल प्रखण्ड के सुदूर क्षेत्र चावलिबासा पंचायत में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे 05 लाभुकों को ऑन द स्पॉट जॉब कार्ड का लाभ मिला। कई दिनों जॉब कार्ड के लिए वे सब प्रखंड, जिला, पंचायत के चक्कर काट रहे थे, जब पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों की जानकारी मिली तो अपनी समस्या लेकर अपने पंचायत पहुंचे। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,मुखिया एवं अन्य की उपस्थिति में उन्हें जॉब कार्ड का लाभ दिया गया।

जॉब कार्ड का लाभ मिलते ही लाभुकों ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन करते ही उन्हें भी मनरेगा का जॉब कार्ड मिल गया। अब हमें भी साल में सौ दिन का रोजगार आसानी से मिल जायेगा और इस रोजगार के एवज में प्रति मानव दिवस 225 रुपये का मानदेय मिलेगा। इस शिविर के माध्यम से तत्काल जॉब कार्ड बनाये जाने को लेकर उन्होंने सरकार एवं प्रशासन का आभार प्रकट किया एवं अन्य ग्रामीणों को भी लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया।

सरायकेला : "आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को मिल रहा है लाभ,

सरायकेला : चांडिल प्रखण्ड के सुदूर क्षेत्र चावलिबासा पंचायत में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे 05 लाभुकों को ऑन द स्पॉट जॉब कार्ड का लाभ मिला। कई दिनों जॉब कार्ड के लिए वे सब प्रखंड, जिला, पंचायत के चक्कर काट रहे थे, जब पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों की जानकारी मिली तो अपनी समस्या लेकर अपने पंचायत पहुंचे। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,मुखिया एवं अन्य की उपस्थिति में उन्हें जॉब कार्ड का लाभ दिया गया।

जॉब कार्ड का लाभ मिलते ही लाभुकों ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन करते ही उन्हें भी मनरेगा का जॉब कार्ड मिल गया। अब हमें भी साल में सौ दिन का रोजगार आसानी से मिल जायेगा और इस रोजगार के एवज में प्रति मानव दिवस 225 रुपये का मानदेय मिलेगा। इस शिविर के माध्यम से तत्काल जॉब कार्ड बनाये जाने को लेकर उन्होंने सरकार एवं प्रशासन का आभार प्रकट किया एवं अन्य ग्रामीणों को भी लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया।

सरायकेला माला एवं काजल को फूलो झानो आर्शिवाद योजना से मिली नयी पहचान

 सरायकेला : चांडिल प्रखंड अंतर्गत चावलिबासा पंचायत मे आयोजित कार्यक्रम मे फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत लाभुकों को चेक वितरण किया गया । 

इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव को बताते हुए कहा कि वह परिवार के भरण पोषण के लिए हड़िया/दारू बेचने का काम करती थी। शिविर में योजना की जानकारी होने के बाद वह 

झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के स्टाल पर गई। जहां प्रखंड व इकाई की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने उन्हें फुलो झानो आशीर्वाद योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि आपको ब्याजरहित आर्थिक सहयोग किया जाएगा, ताकि आप किसी अन्य व्यवसाय से जुड़कर मजबूत बन सके। 

इस दौरान संबंधित टीम द्वारा आन सपॉट सभी प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें दस हजार राशि का चेक सौंपा गया।

इस योजना का उद्देश्य हड़िया-दारू निर्माण एवं बिक्री से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को चिह्नित कर सम्मानजनक आजीविका के साधनों से जोड़ना है। इन महिलाओं की काउंसलिंग कर मुख्यधारा की आजीविका/ इच्छानुसार वैकल्पिक स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

भाजपा के पूर्व विधायक सह झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने एक गरीब के अस्पताल का बिल माफ कराया


घाटशिला : भाजपा के पूर्व विधायक सह झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने फिर एक गरीब परिवार का चिकित्सा बिल जमशेदपुर के ब्रह्मानंद हस्पताल से बात कर माफ करवाया कर मानव धर्म को पुरा किया । 

घाटशिला अनुमंडल, धलभुमगढ़ प्रखंड के नरसिंहगढ़ गाव के रहने वाले स्वपन नमाता का फेफड़े का इलाज जमशेदपुर मे करवा रहा था । फेफड़े की स्थिति काफी नाजुक था ।

 इलाज के माध्यम से स्वपन नमाता के जीवन रक्षा नही किया जा सका । इधर मृतक का परिवार जन हस्पताल से लेना चाहिए तो एक मोटी रकम का बिल बन चुका था । जो कि, पीड़ित परिवार के द्वारा चुकाना नामुमकिन था । 

पीड़ित परिवार वाला यहां-वहां हाथ पैर मार कर भी इतनी मोटी रकम का व्यवस्था नही कर सका । मृतक के बेटा गोविन्द नमाता ने सामाजिक युवा सूर्य सिंह को अपने परेशानियों को बताया । सूजय सिंह ने बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह झारखंड प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को जानकारी सारी जानकारी दिया ।

 श्री षाड़ंगी ने तत्परता के साथ ब्रह्मानंद हस्पताल प्रबंधन से बात कर 48000 हजार रूपय माफ करवाया कर मानव धर्म को पुरा किया । इस सहयोग के लिए पीड़ित परिवार वालों के साथ साथ सूर्य सिंह ने भी कुणाल षाड़ंगी को हार्दिक बधाई दिया ।    उल्लेखनीय है कि, इस तरह के सामाजिक जिम्मेदारी कुणाल षाड़ंगी जरूरत मंदों को हमेशा मदद करता रहा है । क्षेत्र मे उनके इस तरह के स्वभाव से सभी वाकिफ है ।

सरायकेला :आगामी 08 दिसंबर को जिले के 05 प्रखंड तथा 01 नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों मे पंचायत स्तरीय शिविर का होगा आयोजन


सरायकेला : 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आगामी 08 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को जिले के 05 प्रखंड के पांच पंचायत तथा 01 नगर निकाय क्षेत्र के 01 वार्ड में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

पंचायत स्तरीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें- उपायुक्त

 इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

कल दिनांक 08 दिसंबर 2023 को विभिन्न पंचायत/वार्डों में आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों की सूची निम्न प्रकार है

▪️ राजनगर - हेरमा

▪️ खरसावां-जोरडीहा

▪️ गम्हरिया- बाँधडीह

▪️ नीमडीह- सामानपुर

▪️ इचागढ़ -बांदु

▪️ नगर परिषद कपाली- संख्या - 09, फुटबॉल मैदान के पास गौस नगर

सरायकेला :चक्रवाती तुफान से जन जीवन अस्त व्यस्त, किसानों के लिए भी बढ़ी परेशानी


सरायकेला : कोल्हान के विभिन्न जिलों ओर प्रखण्ड क्षेत्र में मिचौंग चक्रवाती तुफान से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त, लोगों के दिनचर्या में भी परेशानी हुई। वहीं किसान निराश हो कर रो रहे हैं।अधिकांश फसल खेत खलिहान में पड़ा हुआ । जो किसान धान नहीं काटे हैं । वैसे किसी खेत खलिहान में फसल नुकसान कम हो सकता है ‌। 

किसान ने कहा कि इस बार कम बारिश हुई थी । फलत: किसान के फसल लगने विलम्ब हुए, धान काटने के पुर्व कुछ किसान फसल जंगली हाथी का निवाला बना शेष का कसर चक्रवाती तुफान ने पुरा किया । इस संबंध में प्रखंड कृषि प्रभारी अनिल चंद्र महतो ने कहा कि नीमडीह प़्रखंड क्षेत्र में आजतक बारिश की मात्रा कुल 61 एम एम हुआ।

पांच दिसंबर से सात दिसंबर तक क्रमश: 4, 2, 55, एम एम की बारिश हुई। बारिश से यह अनुमान है कि नीचे वाले खेत पानी जमाव हो सकता है।खेत खलिहान में रखे फसल में अगर तीन दिन धुप नहीं निकलने पर फसल खराब होने की संभावना जताई।कुकरू प्रखण्ड के अन्तर्गत बेरासी सिरूम पंचायत के माहलीडीह गाँव में किसान परेश महतो के लाखों रूपये की धान बारिश में डूब गए। किसान आत्महत्या की स्थिति में आ गई।

 राजधानी रांची में भी मौसम में बदलाव का लक्षण दिखाई दे रहा है।

 चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। रांची में बूंदाबांदी से ठंड बढ़ने लगी है। मंगलवार को कई इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और हल्की वर्षा हुई। रांची व आसपास के जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में 6 व 7 दिसंबर को हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है, जबकि 8 दिसंबर को राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में आंशिक बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं गर्जन व वज्रपात की भी संभावना है।

इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया। ज्यादातर इलाकों में सुबह कोहरा या धुंध रहेगा। दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में उठे चक्रवाती तूफान के असर के कारण ही राज्य के मौसम में बदलाव हुआ है।

सबसे अधिक वर्षा सिमडेगा के कोलेबिरा में 

24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में कहीं-कहीं हल्की वर्षा रिकार्ड की गई। सबसे अधिक 14.2 मिमी वर्षा सिमडेगा के कोलेबिरा में रिकार्ड की गई। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री गोड्डा का, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री रांची का रिकार्ड किया गया। रांची का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

 ऐसा रहेगा राज्य का मौसम :

6 दिसंबर : राज्य में कई स्थानों पर हल्की व मध्यम दर्जे की होगी वर्षा

7 दिसंबर : राज्य में कई स्थानों पर हल्की व मध्यम दर्जे की होगी वर्षा

8 दिसंबर : राज्य में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, मौसम रहेगा शुष्क

9 दिसंबर : सुबह कोहरा या धुंध और बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा

ऐसा रहेगा राजधानी का मौसम :

6 दिसंबर : सामान्यत: बादल छाए रहेंगे, हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा की है संभावना, अधिकतम 21 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस

7 दिसंबर : सामान्यत: बादल छाए रहेंगे, हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा की है संभावना, अधिकतम 21 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस

8 दिसंबर : आंशिक बादल छाए रहेंगे, मौसम शुष्क बना रहेगा, अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस

9 दिसंबर : सुबह कोहरा या धुंध और बाद में आसमान साफ रहेगा, मौसम शुष्क बना रहेगा, अधिकतम 25 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस

भारत मौसम विज्ञान (आईएमडी) विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान 'मिगजॉम' के प्रभाव से ओडिशा के पांच दक्षिणी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है।

मिगजॉम का असर 6 तारीख तक रहेगा: IMD के डीजी M Mohapatra ने कहा कि मिगजॉम का असर 6 तारीख तक रहेगा। तमिलनाडु में बारिश से नुकसान ज्यादा होने के साथ हवा की रफ्तार 60 से 70km/hr ही रहेगी।

चेन्नई तट पर 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा हवा की रफ्तार: चेन्नई तट पर 60 से 705 किलोमीटर प्रति घंटा हवा की रफ्तार है। ये अगले 6 घंटे जारी रहेगा।

चक्रवाती तूफान 'मिगजॉम' कोत लेकर दी गई ये चेतावनी: आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के निचले इलाके में असर वहां ज्यादा आएगा। फसल को नुकसान को पहुंच सकता है।

रांची में बूंदाबांदी से ठंड बढ़ने लगी है: चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है।

चक्रवाती तूफान 'मिगजॉम' की वजह से राज्य में हुई हल्की वर्षा रिकॉर्ड की गई है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री गोड्डा का, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री रांची का रिकार्ड किया गया।

अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रांची का रिकार्ड किया गया। रांची का अधिकतम तापमान .2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

मौसम अपडेट:

- 6 दिसंबर: राज्य के कई हिस्सों में हल्की और मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है। अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री 

मिगजॉम तूफान के प्रभाव से किसानों पर निम्नलिखित प्रकार का प्रभाव हो सकता है:

1. फसलों को नुकसान: बारिश, हवा की रफ्तार, और तूफानी बुआएं किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है, खासकर अगर फसलों को कटाई के समय तूफान होता है.

2. कटाई में देरी: तूफान के कारण कटाई में देरी हो सकती है, जो किसानों को अपनी फसल को सुरक्षित रखने में परेशानी में डाल सकती है.

3. स्ट्रक्चरल डैमेज: हवा की रफ्तार और तूफान के प्रभाव से किसानों के खेतों में और उनकी इन्फ्रास्ट्रक्चर में नुकसान हो सकता है, जैसे कि किसानों के लिए महत्वपूर्ण होने वाली कुआं, बोर, और अन्य संसाधनों में.

4. पोस्ट-हार्वेस्ट नुकसान: तूफान के प्रभाव से उत्पन्न होने वाली बारिश और बुआएं कटाई के बाद पोस्ट-हार्वेस्ट नुकसान में भी वृद्धि हो सकती है, जो फसलों को बारिश और नमी के कारण खतरे में डाल सकती हैं.

5. उच्च तापमान: तूफान के साथ उच्च तापमान भी आ सकता है, जिससे किसानों को उच्च तापमान से उत्तेजना हो सकता है और यह उनकी स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

इस प्रकार, तूफान से उत्पन्न होने वाले प्रभाव के कारण किसानों को सतर्क रहना और सुरक्षिती की दिशा में कदम उठाना महत्वपूर्ण होता ।

सरायकेला :गोराई तेली परिवार समिति के वार्षिक मिलन समारोह को सफल बनाने हेतु बैठक।

सराइकेला :जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में गोराई तेली परिवार समिति झारखंड केंद्रीय समिति के वनभोज सह मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर में सुदर्शन गोराई के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया।

 वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह 17 दिसंबर रविवार को चांडिल डैम रिसॉर्ट में आयोजित होगी। बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी डॉ. चंद्र मोहन गोराई ने कहा कि वनभोज सह मिलन समारोह में समाज के लोगों को एकत्रित करने की कार्यक्रम है।

 इस कार्यक्रम का आयोजन की विशेष उद्देश्य समाज में उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करना और पूर्ण रूप से नशा पर प्रतिबंध लगाना है। उन्होंने कहा कि इस समारोह में समाज के निचले तबके के बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु समाज के तरफ से सहयोग करने पर भी विचार रखा जायेगा। इस अवसर पर समिति के संयोजक रूपेश गोराई, अध्यक्ष संजय गोराई, महासचिव लक्खी चरण गोराई, उपाध्यक्ष दिनेश गोराई, डॉ. चंद्र मोहन गोराई, समाजसेवी सुदर्शन गोराई, आनंद गोराई, मनोज गोराई आदि उपस्थित थे।