चांडिल मुरी रेल खंड के लेटेम्दा स्टेशन पर आज सुबह टाटा - हटिया मेमू पैसेंजर ट्रैन में लगी आग
सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुरी डिवीजन के अधीन चांडिल मुरी रेल खंड के लेटेम्दा स्टेशन में आज सुबह टाटा - हटिया मेमू पैसेंजर के ट्रैन में लगी आग । समय रहते हुए आग को पर काबू में पाया । ये बीडीओ सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
आग की डर से देखते ही देखते पूरा ट्रैन खाली हो गया।सेकडो पैसेंजर ट्रेन बोगी से फटाफट उतारकर प्लेटफार्म में आ गए।
हालांकि आग इतना भयानक नही था ,आग केबुल के इंजन के ट्रेजन पर जल रहा था । सुबह से पानी पड़ने के कारण आज का लैपट कम बना रहा । सैकडो पैसेंजर की जान माल की सुरक्षा की बाते सामने आए यात्री द्वारा चर्चा करने लगा पानी पड़ने के कारण आज की लैपट कम बना रहा ।
Dec 05 2023, 12:54