/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :JARDCL कंपनी से न्यूनतम मजदूरी मांगने पर कंपनी से निकाले गए मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन। saraikela
सरायकेला :JARDCL कंपनी से न्यूनतम मजदूरी मांगने पर कंपनी से निकाले गए मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन।

सरायकेला : झारखंड राज्य के सरायकेला जिले के कांड्रा मोड़ पर सड़क निर्माता कंपनी JARDCL कंपनी से न्यूनतम मजदूरी मांगने पर कंपनी से निकाले गए मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन। जानकारी देते हुए प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे झारखंड मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष सुनील गोराई ने बताया की सड़क निर्माता कंपनी जेएआरडीसीएल में यह तमाम मजदूर सफाई कर्मी का कार्य करते थे।

 जहां इन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया था। जिसमें सेफ्टी किट, न्यूनतम मजदूरी, इएस आई एवं पीएफ का भुगतान नहीं किया जा रहा था। पूरे मामले को लेकर जब मजदूरों ने कंपनी के सामने अपनी मांगे रखी तो कंपनी ने तुगलकी की फरमान जारी करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया और कार्य मुक्त कर दिया है।

 जिसे लेकर कंपनी प्रबंधन से जब बात की गई तो संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है। जिसकी शिकायत सरायकेला के उपायुक्त से भी की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसके पश्चात आज यह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कंपनी के खिलाफ मजदूरों ने किया है।

सरायकेला :सरकारी महिला पॉलिटेक्निक में नए बैच का हुआ भव्य स्वागत, कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची सरायकेला एसडीओ ।

सरायकेला : जिले के गम्हारिय अंतर्गत राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में नए बैच के छात्राओं का आज बड़े ही गर्म जोशी एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ स्वागत किया गया।

 कार्यक्रम की शुरुआत सरायकेला की एसडीओ श्रीमती पारुल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत कार्यक्रम का नाम आगाज़ 2023 रखा गया था। जहां एक बहुत ही खूबसूरत मंच पर सीनियर छात्राओं द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जानकारी देते हुए महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य श्री संजीव कुमार ने बताया की झारखंड के तमाम राजकीय पॉलिटेक्निकों में इस पॉलिटेक्निक का स्थान काफी ज्यादा अच्छा है एवं यहां के बच्चे काफी ज्यादा सफल होते हुए देखे गए हैं।

 जहां एक ऐसा माहौल बना हुआ है कि निजी विद्यालयों या निजी कॉलेजों में ही कार्यक्रमों का आयोजन होता है। वहां राजकीय पॉलिटेक्निक में सीनियर बच्चों द्वारा नए बैच के बच्चों के लिए किया गया यह आयोजन अपने आप में एक उदाहरण पेश कर रहा है, जिसमें सरायकेला के प्रशासनिक टीम का भी भरपूर सहयोग मिला है।

 कार्यक्रम में गम्हरिया थाना के प्रभारी आलोक कुमार दुबे की मौजूदगी नए बैच के छात्रों के लिए सुरक्षा की गारंटी देता हुआ देखा जा रहा है मौके पर मुखिया सविता हांसदा के अलावे कई प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद देखे गए।

हाथी प्रभावित कुकडू क्षेत्र का आजसू नेता हरेलाल महतो ने किया दौरा

बाकारकुड़ी के मृतक गणेश कुमार के परिवार को हरेलाल महतो ने दी आर्थिक सहयोग

सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा के आजसू नेता हरेलाल महतो द्वारा कुकडू प्रखंड के हाथी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान बाकारकुड़ी में हाथी द्वारा मारे गए गणेश कुमार के परिवार से मुलाकात की।

 हरेलाल महतो ने मृतक गणेश कुमार के पिता बांका कुमार का ढांढस बंधाया तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किया। इस दौरान हरेलाल महतो ने कहा कि हाथियों के चपेट में आकर आए दिन ग्रामीणों की मौत हो रही हैं, इसके लिए सीधे तौर पर हेमंत सरकार जिम्मेदार है। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वन मंत्रालय को अपने पास रखा है लेकिन वन विभाग के सफल संचालन में उनका बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। हेमंत सरकार अबतक की सबसे अधिक असफल सरकार साबित हुई। 

 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेतृत्व क्षमता की घोर कमी है, जिसका खामियाजा राज्य के जनता को भोगना पड़ रहा है। हरेलाल महतो ने कहा कि इससे पूर्व में भी क्षेत्र में हाथियों द्वारा अनेकों ग्रामीणों की जान ली गई है। इसके बावजूद वन विभाग के कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ। इस अवसर पर कुकडू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, दुर्योधन गोप, गोराचाँद सिंह मुंडा, सुनील महतो, डॉ दिलीप कुमार, सरत कुमार, प्रदीप गिरी आदि मौजूद थे।

मनरेगा कार्यक्रम के तहत सब्जी उगा कर आज कालू राम मांझी का परिवार खुश है।

सरायकेला : मनरेगा कार्यक्रम के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना में बागवानी की योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 में कालूराम मांझी को दिया गया था।

 श्री मांझी और उनके परिवार द्वारा मिलकर बागवानी कर खाली पड़े जमीन पर फसल उगाना शुरु किया गया।

इसके अंतर्गत वे मिर्च,आलू, पालक, टमाटर एवं बैंगन आदि की खेती करते हैं, जहां पहले बंजर जमीन पर कुछ भी खेती करना संभव नहीं था ,परिवार के द्वारा वहां खेती करना प्रारंभ किया जिससे उनको और उनके परिवार को बाजार से सब्जी खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती है । इसके अतिरिक्त सब्जी को स्थानीय बाजार में बेचकर आमदनी भी होती है। 

मनरेगा बागवानी योजना से लाभांवित होकर लाभुक श्री कालूराम मांझी एवं उनके परिवार काफी खुश हैं।

सविता हांसदा अब तक हड़िया बेचकर जीवन यापन कर रही थी, सरकार द्वारा चलाई जा रही फूलों झानों आशीर्वाद योजना के लाभुक आज है आत्मनिर्भर

सरायकेला : जिला के प्रखंड राजनगर अंतर्गत ग्राम बाग़रायसाईं की निवासी श्रीमती सविता हांसदा, पति धनीराम हांसदा।अब तक वह हड़िया बेचकर जीवन यापन कर रही थी, सरकार द्वारा चलाई जा रही फूलों झानों आशीर्वाद योजना की जानकारी समूह के दीदियो से मिली जिसमें व्यवसाय के लिए ब्याज रहित रुपए 10000 की राशि दी गयी।

समूह के दीदियो द्वारा सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया तथा 2 दिसंबर 2023 को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए कहा गया।

 उसके पश्चात श्रीमती सविता हांसदा ने सम्मानपूर्वक जीवन जीने की ठान ली,और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुई जेएसएलपीएस से आवेदन स्वीकृत किया गया तथा सबकी उपस्थिति में ₹10000 का प्रतीक स्वरूप चेक भी दिया गया।श्रीमती सबिता हांसदा ने अपनी जुबानी बताया कि अब वह उक्त राशि से हड़िया बेचना छोड़कर सब्जी व्यवसाय करेंगी तथा सम्मान के साथ जीवन गुजर बसर करेगी।

उक्त कार्यक्रम में यह सम्मान पाकर सविता हांसदा दीदी बहुत खुश है उन्होंने सरकार को इस योजना के लिए धन्यवाद कहा।

सड़क पार कर रहे बाइक सवार दंपत्ति को कार ने मारी जोरदार ठोकर : गंभीर

चौका थाना प्रभारी ने दिखाई दरियादिली, निजी वाहन से पहुंचाई अस्पताल

सरायकेला : चौका थाना क्षेत्र के एन एच 33 उरमाल मोड़ के समीप रविवार दोपहर सड़क पार कर रहे बाइक सवार दंपत्ति को एक कार के जोरदार ठोकर मार दिया जिससे दोनों पति पत्नी पुरुष गंभीर रुप से घायल हो गया। वही सड़क दुर्घटना में घायलो का पहचान चौका थाना क्षेत्र के बांसा निवासी तुरु देवी व छोटू कर्मकार के रुप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पति पत्नी बाइक से सड़क पार कर रहे थे इसी दौरान जमशेदपुर से रांची की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया।

 इस सड़क दुर्घटना में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना का सूचना मिलते ही चौका थाना प्रभारी शैलेंद्र टुडू घटनास्थल पर पहुंचे और दरियादिली दिखाते हुए सड़क दुर्घटना में घायल दंपत्ति को निजी वाहन से इलाज के लिए चांडिल अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया। 

थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लिया गया है।

चांडिल गोलचक्कर में मर्यादापूर्वक मनायी गयी शहीद खुदीराम बोस की जयंती

सरायकेला : चांडिल गोल चक्कर स्थित खुदीराम बोस चौक में रविवार को शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति के बैनर तले देश के पुष्प शहीद खुदीराम बोस का 134 वा जन्म जयंती मनाया गया। इस दौरान शहीद खुदीराम बोस की तस्वीर पर स्मारक समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने माल्यार्पण किया, फिर स्मारक समिति के संरक्षक ज्योति लाल माहली, रूदिया पंचायत के मुखिया सुबोधनी माहली, ने तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

 उसके बाद बारी-बारी से शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति के सदस्य बारी बारी से पुष्प अर्पित किए। इस दौरान ज्योति लाल महाली ने कहा आज खुदीराम बोस के विचारों को गांव शहर में सभी छात्र नौजवानों के बीच पहुंचाना जरूरी है। खुदीराम जैसे महान मनीषी जो मात्र 17 साल के उम्र में अंग्रेजों ने फांसी दिया।

सरायकेला : जंगली हाथी द्वारा मारे गए युवक के परिजन को वन विभाग ने तत्काल दिया 50 हजार रुपये की सहायता

सरायकेला : रविवार की सुबह शौच के लिए निकले कुकड़ू प्रखंड के बकारकुड़ी गांव के बांका कुमार के 37 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला।

 इधर सूचना मिलने के बाद तिरुलडीह थाना प्रभारी चित्तरंजन कुमार और चांडिल वन क्षेत्र के रेंजर मैनेजर मिर्धा दलबल के साथ बकारकुड़ी गांव पहुंचे और परिजनों को मृतक की अंत्येष्ठि हेतू तत्काल 50 हजार रुपए नगद राशि दिया।

 वहीं भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद राय ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए 10 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया। इसके बाद शव को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार गणेश कुमार सुबह को शौच के लिए गया हुआ था। 

इसी दौरान अचानक एक झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी सामने आ गया, इसके बाद वो डर से भागने की प्रयास करने के दौरान जंगली हाथी ने पकड़ कर उन्हें कुचल डाला। इधर इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। मालूम हो कि पिछले करीब दो सप्ताह से जंगली हाथियों का आतंक कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में है ओर विभिन्न गांवों में विचरण भी कर रहा है, लेकिन वन विभाग हाथियों को भगाने के दिशा में कोई ठोस पहल नही कर रहा है। वहीं ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।

भाजयुमो नेता ने लगाई वन विभाग के रेंजर को फटकार

भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद राय ने वन क्षेत्र पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए हाथी को क्षेत्र से भगाने, बेसहारा बुढ़े मां,बाप का मुआवजा देने, और तत्काल गांव के आस पास के झाड़ियों को साफ कराने की मांग किया। वहीं जल्द क्षेत्र जंगली हाथियों को भागने को कहा। जेबीकेएसएस के सक्रिय सदस्य गोपेश महतो ने कहा कि वन विभाग जंगली हाथियों के उत्पात को रोकने का कोशिश करें और हाथी जोन के रूप में चिह्नित कर गांवों में आने से हाथियों को रोके, अन्यथा वन विभाग के कार्यालय में तालाबंदी किया जाएगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सचिदानंद महतो, पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव, बीस सुत्री उपाध्यक्ष नव किशोर हांसदा, जीप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार महतो, मुखिया चित्तरंजन सिंह मुंडा, उप मुखिया त्रिभुवन कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि गोराचांद सिंह मुंडा, झामुमों प्रखंड अध्यक्ष इद्रजीत महतो, भाजयुमो नेता सुग्रीव महतो, निधुराम कुमार, कृतिवास महतो, मंगल महतो, गुणाधर महतो आदि उपस्थित थे।

आद्रा मंडल में कई ट्रेन रद्द


सरायकेला : आद्रा मंडल में 04.12.2023 से 12.12.2023 तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक और 04.12.2023 को प्रि नॉन इंटरलॉकिंग तथा 05.12.2023 और 06.12.2023 नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द"

02.12.2023, आद्रा: 

दिनांक 04.12.2023 (सोमवार) से 10.12.2023 (रविवार) तक की अवधि के लिए संयुक्त (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल) साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक और आद्रा मंडल के सालबोनी रेलवे स्टेशन पर दिनांक-04.12.2023 को प्रि - नॉन इंटरलॉकिंग हेतु एक दिन तथा नॉन इंटरलॉकिंग हेतु दो दिनों दिनांक-05.12.2023 और 06.12.2023 के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन:-

(1) 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल)मेमू दिनांक-05.12.2023 को रद्द रहेगी।

(2)18035/18036 (खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर) मेमू दिनांक-05.12.2023 और 06.12.2023 को रद्द रहेगी।

(3)12885/12886 (शालीमार-भोजूडीह-शालीमार) अरण्यक एक्सप्रेस 05.12.2023 और 06.12.2023 को रद्द रहेगी।

(4)22330/22329 (आसनसोल-हल्दिया-आसनसोल) एक्सप्रेस दिनांक-06.12.2023 को रद्द रहेगी।

शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड ट्रेन :-

(1) 03594/03593 (आसनसोल-पुरूलिया-आसनसोल) मेमू दिनांक- 05-12-2023 आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-पुरुलिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

(2) 08174/08652 (टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम) मेमू दिनांक- 05-12-2023 आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

(3) 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांंक- 05-12-2023, 08-12-2023 और 10-12-2023 को बांकुडा स्टेशन में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान बांकुडा-मिदनापुर-बांकुडा के बीच रद्द रहेगी।

(4) 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांंक- 07-12-2023 और 09-12-2023 को चंद्रकोणा रोड स्टेशन में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान चंद्रकोणा रोड-मिदनापुर-चंद्रकोणा रोड के बीच रद्द रहेगी।

(5) 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांंक- 04-12-2023 और 06-12-2023 को गरबेता रेलवे स्टेशन में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान गरबेता-मिदनापुर-गरबेता के बीच रद्द रहेगी।

(6)08686/08687 (आद्रा-खड़गपुर-आद्रा) मेमू दिनांक-04.12.2023 से 06.12.2023 तक चंद्रकोणा रोड स्टेशन में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान चंद्रकोणा रोड-खडगपुर-चंद्रकोणा रोड के बीच रद्द रहेगी।

(7)18024/18023 (गोमो-खड़गपुर-गोमो)एक्सप्रेस दिनांक-05.12.2023 और 06.12.2023 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-खड़गपुर-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्त्तन ट्रेन : -

(1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक 04-12-2023, 06-12-2023, 08-12-2023 और 09-12-2023 चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गूंडा बिहार के रास्ते चलेगी।

(2) 22643 (एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस) दिनांक-04-12-2023 को यदि यह ट्रेन विलंब से चलती है या इस ट्रेन को खड़गपुर मंडल में उचित रूप से नियंत्रण किये जाने पर इस ट्रेन को हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के बजाय हिजली-टाटानगर-चांडिल-अनारा-जयचंडी पहाड़-आसनसोल के रास्ते चलाई जा सकती है। 

(3)18628/18627 (रांची-हावड़ा-रांची) एक्सप्रेस दिनांक-05.12.2023 को कोटशिला-बोकारो-चंद्रपुरा-भोजूडीह-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के बजाय कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर के रास्ते चलेगी।

नियंत्रित की गई ट्रेन:-

(1) 18628(रांची-हावड़ा) एक्सप्रेस लगभग 30 मिनट तक नियंत्रण किया जा सकती है।

(2) 12281 (भुबनेश्वर- नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस) दिनांक-06.12.2023 लगभग 30 मिनट तक नियंत्रण किया जा सकती है।

मां मनसा मंदिर की पुजारी उत्तरा देवी पर मनसा मां की है कृपा, इनके दरबार में इन दिनों लगती है भक्तों की भीड़

सरायकेला : पश्चिम बंगाल राज्य के पुरुलिया जिला अंतर्गत बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के  बासवेड़ा गांव में पुजारी माता उत्तरा देवी के ऊपर मां मनसा देवी की असीम कृपा है ।

आज लोक कल्याण के लिए लोगो की दुःख से निजात दिलाते हैं। आज के दौर में आम नागरिक को कष्ट और बाधा से लिपटे है , जिसका सामना लोगो करना पड़ता है। 

लोगों में विश्वास है कि उत्तरादेवी के पास जाने वाले पीड़ित व्यक्ति को निगेटिव एनर्जी से मुक्ति मिलती है तथा उसका कल्याण होता है।

इन दिनों उतारा देवी के पास कथित तौर पर भूत प्रेत पीड़ित लोगों की भीड़ लगती है जिसे वे तंत्र साधना से दूर करती है।

18 वर्षो से इस मंदिर में पश्चिम बंगाल के।

 कलकाता ,बकुड़ा ,मेदनीपुर, पुरुलिया जिला के साथ झारखंड राज्य के जमशेदपुर उड़ीसा आदि राज्यों से भक्त और श्रद्धालु आपने दुःख दर्द लेकर यहां पहुंचते हैं। साथ ही मां की दरबार में पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं।ओर मन्नत मांगते है सभी का मन्नत मां मनसा देवी पूरा करती है ।लोगों का मानना है यह अंध विश्वास नहीं है बल्कि आस्था है।