*दहेज हत्या के आरोप में पति, सास और ससुर को जेल भेजा*
फरधान। बेल सराय गांव में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत होने के मामले में पुुलिस ने हत्या के आरोप में पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था।
शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव बेल सराय में विनीत वर्मा की पत्नी साधना का शव कमरे में फांसी पर लटका मिला था। ससुरालियों का कहना था कि साधना ने आत्महत्या की है। तर्क दिया था कि शादी के तीन हुए थे पति पत्नी के आपसी विवाद आपसी के चलते साधना ने नाराज होकर ऐसा कदम उठाया है। जबकि मृतका के परिजनों ने दामाद समेत ससुरालियों पर दहेज की मांग के चलते बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
आरोप है दहेज की खातिर परेशान होकर उसकी बहन ने फांसी लगाया था। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया कि फरधान गांव निवासी मृतका के भाई अंकुश वर्मा की तहरीर पर पति विनीत उर्फ राजू, ससुर विजय कुमार और सास के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज लिया गया था। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है।
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में जनपद में वांछित, वारण्टी की धरपकड़ का विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही के पर्यप्रेक्ष्य में व क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13.11.2023 को मु0अ0सं0 520/2023 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डी0पी0 एक्ट में वाछिंत दो अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को थाना फरधान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसे हिरासत पुलिस में लेकर थाना हाजा लाया गया ।
अग्रिम कार्यवाही कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय लखीमपुर खीरी पेशी हेतु भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. विजय कुमार पुत्र जसकरन लाल नि0 ग्राम बेल सराय थाना फरधान जिला खीरी
2. विनीत कुमार उर्फ अनुज पुत्र विजय कुमार नि0 ग्राम बेल सराय थाना फरधान जिला खीरी
3. एक महिला अभियुक्ता
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 राजेन्द्र यादव
2. का0 विशाल कुमार
3. का0 सुनील कुमार
4. का0 अनुज कुमार
5. म0आ0 सरिता देवी
Nov 27 2023, 14:44