/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह से सैलानियों से गुलजार होने लगा चांडिल डैम saraikela
सरायकेला :नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह से सैलानियों से गुलजार होने लगा चांडिल डैम

सरायकेला : कोल्हान में पर्व-त्योहारों के बीत जाने के बाद अब नववर्ष के स्वागत का जश्नय शुरू हो गया है । पर्यटन स्थलों पर दूर-दराज से सैलानियों का पहुंचना शुरू हो चुका है। चांडिल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चांडिल डैम, दलमा अभयारण्य, जयदा बुढ़ाबाबा मंदिर सहित अन्य पर्यटन स्थल नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह से सैलानियों से गुलजार होने लगते हैं।

 इन स्थलों में आकर पश्चिम बंगाल,उड़ीसा, बिहार, आदि राज्यों से सैलानी अपने को प्रकृति के निकट महसूस करते हैं. हर साल अंतिम वर्ष की विदाई और नववर्ष के स्वागत में दूर-दूर से सैलानी इन स्थलों में पहुंचते हैं और प्रकृति के अनुपम उपहार और सौंदर्य को निहारते हैं. वैसे तो सालों भर इन पर्यटन और धार्मिक स्थलों में लोगों का आवगमन होता रहता है, पर नवंबर से फरवरी महीने तक हर दिन इन क्षेत्रों में सैलानियों की भारी भीड़ जुटती है।

 प्रकृति की अनमोल सुंदरता वाले दर्शनीय स्थल, पहाड़ी वादियों के बीच से बहती नदियों को निहारना काफी मनमोहक लगता है।

धरातल पर नहीं उतर रही योजनाएं

पालना डैम.

इन पर्यटक स्थलों के समग्र विकास को लेकर विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा तैयार की गई योजनाएं अब तक धरातल पर समग्र रूप से उतर नहीं पायी हैं. प्रकृति के अनुपम उपहार वाले पर्यटक स्थनों के विकास को लेकर अब तक कुछ खास नहीं किया जा सका है. चांडिल क्षेत्र के पर्यटन स्थलों की चर्चा तो खूब होती है, पर धरातल पर कोई पहल होती नहीं दिखाई देती है. ऐसा महसूस होता है कि चांडिल क्षेत्र के पर्यटन स्थल प्रशासनिक उदासीनता के शिकार हो गए हैं. जरूरत है इन मनमोहक स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक उपाय करने के साथ इनको विकसित करने की. दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को छोड़कर पर्यटन स्थलों में सैलानियों के ठहरने के लिए किसी प्रकार का कोई इंतजाम नहीं है. इतना ही नहीं, सैलानियों के खाने-पीने और अन्य सुविधाओं की भी पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं है. सड़कों की स्थिति को भी अब तक सुधारा नहीं जा सका है.

उदासीनता के कारण गुमनाम है सोना झरना

सोना झरना.नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने से सरकार दृष्टि कोण से कोशोदुर

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अनुपम उपहारों में से एक है घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सुदूरवर्ती हेंसाकोचा गांव के दाराकोचा टोला स्थित सोना झरना. दाराकोचा का अनुपम सौंदर्य वाला सोना झरना गुमनामी के अंधेरे में है. सोना झरना चारों ओर हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है. यहां करीब सौ फीट की ऊंचाई से झरने का पानी गिरता है. शोर-शराबे और प्रदूषण से दूर अनुपम सौंदर्य समेटा सोना झरना बरबस ही लोगों को अपनी और आकर्षित करती है. सोना झरना तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है. सोना झरना तक जाने वाली सभी सड़कें हेंसाकोचा तक पक्की है. इसके बाद से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित सोना झरना तक पैदल ही जाना पड़ता है. कुछ ऐसा ही हाल पालना डैम का है. कुछ वर्षों पहले तक सौलानियों से भरा रहने वाला पालना डैम अब वीरान रहता है. यहां सैलानियों के सुविधा के लिए कुछ भी नहीं है।

दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल में मनाया गया संविधान दिवस"


 सरायकेला : भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर आद्रा मंडल स्तिथ मंडल कार्यालय और मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर संविधान दिवस मनाया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित नरूला ने मंडल कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ वस्तुतः संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान की उद्देशिका के माध्यम से शपत ग्रहण करवाई। 

गौरतलब है कि आज के दिन 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा ने संविधान को राष्ट्र को समर्पित किया था जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। संविधान दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूकता पैदा करना, संविधान के मूल्यों और सिद्धांतों के प्रति उन्मुख करना और संविधान को मजबूत करने में अपनी उचित भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

सरायकेला : आगामी 28 नवंबर 2023 को जिले के पांच प्रखंड तथा दो नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड मे पंचायत स्तरीय शिविर का होगा आयोजन


 सरायकेला : आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आगामी 28 नवंबर 2023 मंगलवार को जिले के पांच प्रखंड के पांच पंचायत तथा दो नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

 इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

पंचायत स्तरीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें- उपायुक्त

 इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

आगामी दिनांक 28 नवंबर 2023 को विभिन्न पंचायत/वार्डों में आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों की सूची निम्न प्रकार है.

▪️ सरायकेला- कमलपुर

▪️ राजनगर- बान्दु 

▪️ गम्हरिया- डूडरा

▪️ चांडिल- आसनबनी

▪️ इचागढ़- सोडो

▪️ नीमडीह- गुण्डा

▪️ नगर निगम आदित्यपुर- वार्ड संख्या 4, 5 (सामुदायिक भवन दुर्गा मैदान )

▪️ नगर परिषद सरायकेला- वार्ड संख्या 09 ( सामुदायिक भवन अटल क्लिनिक)

दक्षिण पूर्वी रेलवे के चांडिल रेलवे स्टेशन के पास स्थित उगडीह मैदान में इसीसी लीजेंड लीग मैच सीजन टू का किया गया शुभारंभ

सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे के अधीन चांडिल रेलवे स्टेशन के उगडीह मैदान में इसीसी लीजेंड लीग मैच सीजन टू का शुभारंभ शनिवार को किया गया। क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ चांडिल के समाजसेवी राकेश वर्मा ने विधिवत फीता काटकर किया।

 लीग का पहला मैच में सीएसके इलेवन ने 12 ओवर में 104 रन बनाया. वही किंग्स इलेवन की टीम 12 ओवर में महज 81 रन ही बना पाया। इस दौरान समाजसेवी राकेश वर्मा ने कहा कि ईसीसी लीजेंड लीग मैच सीजन 2 चांडिल स्टेशन के द्वारा कराया जा रहा है। 

पहला सीजन भी ऐतिहासिक रूप से कराया गया था। जिसका फाइनल मैच रात्रि को खेला गया था। इस मौके पर राजू सिंह, भोला सिंह सरदार, तारक कुमार पति, दुर्गाप्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।

सरायकेला :गुंडा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम संपन्न हुआ।


सरायकेला : जिला के नीमडीह प्रखंड के अधीन गुंडा पंचायत भवन में राज्य सरकार के आपकी योजना आपकी सरकार,आपकी द्वार महत्वकांक्षी कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला भुअर्जन पदाधिकारी नीमडीह प्रखंड के उप प्रमुख सैफाली महतो,बीस सुत्री अध्यक्ष हरे कृष्ण सिंह सरदार , नीमडीह अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट, नीमडीह बीडीओ कुमार एस अभिनव ने द्वीप जलाकर किया।में प्रखंड स्तर के हर विभाग के कर्मी ने कैंप लगाकर लाभुक का आवेदन लिऐ। 

महिला समिति का चेक वितरण किया गया। प्रखंड के अंचल,प्रखंड विकास पदाधिकारियों, समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,वन विभाग, विधुत विभाग के कर्मी उपस्थित थे। अबुआ आवास के आवेदन हेतु भीड़, आधारकार्ड,जोब कार्ड, जोहर परियोजना के जे,एस एल पी एस ,बाल विकास परियोजना पशु चिकित्सक, कर्मी उपस्थित थे। मुखिया बुका सिंह गुंडा पंचायत,पेंशन स्वीकृत,२४, आधारकार्ड १४, पशु पालन 59, बिरसा कुआं,सौ दिन रोजगार प्रमाण पत्र, साइकिल की राशि वितरण १४छात्रा को प्रत्येक छात्र को 4500कर के दी गई ‌। 

समुह को 150,000का चेक प्रदान किया गया।

सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत लेटेमदा पंचायत से सफलता की कहानी गोसाई महतो की जुबानी


मैं बंदाबीर गांव की रहने वाली हूं मेरे घर में परिवार में कुल 4 सदस्य हैं। हमारे घर का खर्च खेती और मजदूरी पर निर्भर है।

 उत्पादक समूह में जुड़ने के बाद

 10 नवंबर 2017 आशा आजीविका सखी मंडल से जुड़ी एवं नवंबर 2019 से बांदाबीर आजीविका उत्पादक समूह से जुड़ी हूं।

उत्पादक समूह से जुड़ने के दौरान मुझे जोहार परियोजना के आई.सी.आर.पी.एफ.सी, बीपीएम एवं जिला के अन्य पदाधिकारी ने उच्च मूल्य कृषि एवं लाह के बारे में जानकारी दी।मुझे उच्च मूल्य कृषि करने की इच्छा हुई फिर उच्च मूल्य कृषि में अपना नाम बंदाबीर आजीविका उत्पादक समूह के बैठक में उच्च मूल्य क़ृषि के लिए दिया और किसान मित्र दीदी के सहयोग से मैंने जोहार परियोजना से फसल योजना के अनुसार फसल चयन किया और फसल योजना बना कर,जिसके एवज मे सहायता के तौर पर उत्पादक समूह से 3300 रु मिला जिसमे 30 डिसमिल मे करेला और 25 डिसमिल मे बैगन की खेती किये है।

जोहार परियोजना के वरीय किसान मित्र से पी.ओ.पी प्रशिक्षण से खेत तैयार करना, नर्सरी तैयार करना रूपायी करना समय समय पर दवा का छिड़काव करना से सम्बंधित जानकारी बहुत सरलता से बताएं फिर मै स्वयं उच्च मूल्य कृषि में टमाटर और बैंगन की खेती कर रही हूँ जिसमे खर्च 12000 एवं मुनाफा 25,000 रूप हुए।

है साथ ही साथ लाह की फसल योजना के तहत 2000 रु मिला जिसमे लाह खेती के कुल 4,000 रु मुनाफा है जिससे मै और मेरा परिवार काफी ख़ुश है।

सरायकेला : आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला, शिविर का आयोजन किया गया

सरायकेला : आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला खरसावां जिले के सरायकेला प्रखंड के मोहितपुर, खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर, राजनगर प्रखंड के धुरीपदा, गम्हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर, चांडिल प्रखंड के तमोलिया तथा कुकरू प्रखंड के लेटेमदा पंचायत मे पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। 

पंचायत स्तरीय शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया वहीं दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की लाभ प्रदान की गई।

गम्हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर में माननीय मंत्री श्री चंपाई सोरेन तथा खरसावां के कृष्णापुर पंचायत मे माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई हुए उपस्थित

 आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज गम्हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर में माननीय मंत्री श्री चंपाई सोरेन आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री झारखंड सरकार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, 20 सूत्री उपाध्यक्ष डॉ शिवेंदु महतो तथा जिला परिषद सदस्य एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित हुए। 

वही खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर में माननीय विधायक खरसावां विधानसभा श्री दशरथ गगराई बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कृष्णापुर पंचायत में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराइ , अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह एवं जिला परिषद सदस्य उपस्थित हुए।

 गम्हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने हेतु तीसरी चरण में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि शिविर में आम जनों के समस्याओं का निराकरण तथा योजनाओं का लाभ उनके पंचायत में ही मिलेगा, योग्य लाभुकों को विभिन्न कार्यायलयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। 

आगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार में सभी गरीबों को सर पर छत देने की ठानी है, इसे अमल करने हेतु अबुआ आवास की शुरुआत हो रही है ,ताकि सभी गरीबों को तीन कमरे का अपना आवास मिल सके। वही किशोरियों को शिक्षित एवं सशक्त करने हेतु सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा हेतु गुरु जी क्रेडिट कार्ड, तथा बिना बाध्यता के शत प्रतिशत वृद्ध/विधवा/दिव्यांग एवं एकल महिला को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ प्रदान कर रही है। आगे उन्होंने सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि सरकार तीसरी चरण में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर रही है, इसके पूर्व में दो चरणों में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सफल रहा है, उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि आज 24 नवंबर 2023 से 26 दिसंबर 2023 तक आयोजित हो रहे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंड के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा आप अपने नजदीकी पंचायत स्तरीय शिविर में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने हेतु आवेदन कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले तथा अपने आस पास के लोगो को भी प्रेरित करें।

 वही खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर पंचायत देवलटांड फुटबॉल मैदान में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर को संबोधित करते हुए माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गगराई ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में विभिन्न योजनाओं से वंचित रह गए लाभुकों को जोड़नें तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाई जा रही यह अभियान पिछले दो चरणों में काफी सफल रही है, सरकार का उद्देश्य है कि अब तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लाभुको को पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर आवेदन प्राप्त कर लोगों को लाभ प्रदान की जाए। साथी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाए ताकि अपने अधिकार के प्रति लोग जागरुक हो सके। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से लोगों को विभिन्न कार्यायलयों के चक्कर लगाने से छुटकारा तो मिलेगी ही साथ ही अपने पंचायत में ही योजनाओं के लाभ पप्राप्त किया जा सकता है।

जिले के विभिन्न पंचायत में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन तथा निष्पादित मामलों की संख्या निम्न प्रकार है ।

▪️ सरायकेला (मोहितपुर)- आवेदन/निष्पादन

▪️ खरसावां (कृष्णपुर)- 1146 आवेदन / 260 निष्पादन

▪️ राजनगर (धुरिपदा)- 674 आवेदन/206 निष्पादन

▪️ गम्हरिया (जगन्नाथपुर)- 916 आवेदन/796 निष्पादन

▪️ चांडील (तमोलिया)- 618 आवेदन/238 निष्पादन

▪️ कुकड़ू (लटेमदा)- 1196 आवेदन/166 निष्पादन

आपकी योजना -आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ,सांसद प्रतिनिधि भी थे उपस्थित


सरायकेला : आपकी योजना -आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ आज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में अटल क्लीनिक में सांसद प्रतिनिधि राज बागची द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर उपस्थित कर्मियों एवं जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार की यह एक बहुत ही महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसमें खुद सरकार चलकर आपके द्वार पर आती है तथा दलित,शोषित एवं वंचित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही। 

 उन्होंने कहा यह मंत्री चंपई सोरेन ,तथा झारखंड कांग्रेस की एकमात्र सांसद श्रीमती गीता कोड़ा का क्षेत्र पड़ता है इसलिए इस जिले में इस योजना का लाभ समाज के अंतिम पायदान में रहने वाले सभी लोगों तक पहुंचना बहुत ही जरूरी हो जाता है । 

उन्होंने आशा व्यक्त किया कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के कुशल नेतृत्व में नगर पंचायत सरायकेला में इस योजना का लाभ से कोई वंचित नहीं रहेंगे । उन्होंने क्षेत्र के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों से अपील की इस योजना का लाभ समाज के हर वंचित व्यक्तियों को दिलाए।"

 इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती सविता पटनायक, नगर प्रबंधक श्री सुमित सुमन एवं श्री महेश जारिका , स्वास्थ्य विभाग , पशुपालन विभाग ,मत्स्य विभाग, कल्याण विभाग, अंचल कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय तथा अन्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

सरायकेला : 25 नवंबर को जिले के पांच प्रखंड तथा दो नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड मे पंचायत स्तरीय आपकी सरकार आप के द्वार शिविर का होगा आयोजन

सरायकेला : आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 25 नवंबर 2023 दिन शनिवार को जिले के पांच प्रखंड के पांच पंचायत तथा दो नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

पंचायत स्तरीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें- उपायुक्त

 इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

कल दिनांक 25 नवंबर 2023 को विभिन्न पंचायत/वार्डों में आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों की सूची निम्न प्रकार है

सरायकेला : टेल्को में वर्चस्व को लेकर किन्नर के दो गुटों में हिंसक झड़प, एक गुट ने दूसरे पर किया हमला


सराईकेला: कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर मे काफ़ी दिनों से दो किन्नर गुरुप अपनी अपनी वर्चस्व के लिए आपस मे भीड़ जाते है एक गुरूप की मुखिया सकीला किन्नर यही तो दूसरी की नीलू लायक है और आज बधाई मागने के चकर मे दोनों गुरूप आमने सामने हो गए और चल गई लाठी और तलवार इस मे माही किन्नर को जबरदस्त मार पड़ गयी है .

इस संबंध में जानकारी देते हुए सहयोगी किन्नर ने बताया कि धंधे में वर्चस्व को लेकर कुछ युवक किन्नर का वेश धारण कर शहर में गुंडागर्दी करते हैं. 

पहले वे ट्रेनों में यात्रियों के साथ बदसलूकी किया करते थे, जब उन्हें वहां से खदेड़ा गया तो अब पारंपरिक धंधे यानी शादी विवाह और छठी- - छिल्ला में पहुंच रहे हैं और लोगों को परेशान कर रहे है इसका उन लोगों ने कई बार विरोध भी किया हैं.

 इसी बात को लेकर दूसरे गिरोह के सदस्यों ने हमला कर दिया. जिन किन्नरों ने उनपर हमला किया उनका नाम नीलू नायक, सोनी, नीतू, रोजी, बिजली बताया गया है. सभी हमलावर लाठी-डंडे और तलवारों से लैंश थे. फिलहाल पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है. वैसे जमशेदपुर में किन्नरों के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई का पुराना इतिहास रहा है.

करीना किन्नर ने कहा हम लोगो शादी की बधाई मागने वाले लोग है और यह परम्परा हमारे यहाँ वर्षो से चल रही है हमारी गुरु सकीला है. आज दूसरे गुरु के लोग जो ट्रेन. टोल पालाजा मे मांगा करते है जिसमे अधिकतर किन्नर नहीं है लड़को को साड़ी पहना कर मगवाते है उन लोगो ने हम लोगो को बहुत मारा है.

सूजी किन्नर ने कहा हम लोगो को एक सात 50 से अधिक लोगो ने घेर कर मारना शुरू कर दिया.