/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला:बाल दिवस अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति,चांडिल, द्वारा नवीं बार प्रभात फेरी निकाला गया। saraikela
सरायकेला:बाल दिवस अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति,चांडिल, द्वारा नवीं बार प्रभात फेरी निकाला गया।


सरायकेला :- NALSA, JHALSA एवम DLSA के निर्देश पर 17 सितंबर से 25 दिसंबर 2023 तक, 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत बाल दिवस के अवसर पर अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा नवीं बार प्रभात फेरी निकाला गया। 

मौक़े पर मुख्य रूप से प्रभारी सचिव SDLSC सह ACJM डाॅ0 रवि प्रकाश तिवारी अनुमण्डलीय सिविल न्यायालय के कर्मचारी राजेश कुमार यादव, उत्तम कुमार चैन, अरुण महतो,शंकर विरूआ मनमोहन दास, छक्कन लाल पटनायक एवं पीएलवी, कार्तिक गोप ,भुपेन चन्द्र महतो, रमजान अन्सारी सुबोध महतो, शुभंकर महतो मौजूद थे। 

कार्यक्रम का संचालन प्रभारी सचिव SDLSC द्वारा किया गया एवम आम जनता को पाक्सो ;(POCSO) Act, प्रायोजन एवं पालन पोषण योजना एवं बाल विवाह, बाल श्रम, महिलाऔं के अधिकार से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

सरायकेला-झारखंड स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर उप विकास आयुक्त नें किया बैठक

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन (आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री झारखंड सरकार) होंगे उपस्थित

सरायकेला : आगामी 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कि तैयारीयों के मध्यनजर उप विकास आयुक्त सरायकेला खरसावां श्री प्रवीण कुमार गागराइ नें आज कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम कि रूप रेखा पर चर्चा की गई। इस संबंध में उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन काशी शाहू कॉलेज सरायकेला के मल्टीपरपरस हॉल में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन, आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री झारखंड सरकार उपस्थित होंगे।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, विभिन्न विभागों के स्टॉल, विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन तथा योग्य लाभुकों के बिच परिसंपत्तियों का वितरण इत्यादि को लेकर बिंदुवार चर्चा कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल, आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग जे.एस. एल. पी. एस. समेत विभिन्न विभागों का स्टॉल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा। आगे उन्होंने लाभुकों के आवागमन, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं चलन्त शौचालय की व्यवस्था करने तथा अन्य सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर लेने के निदेश दिए।

बैठक में परियोजना निदेशक श्री संदीप कुमार दुराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह, जिला परिवाहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, नजारात उप समहर्ता, DPM JSLPS एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

घाटशिला भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने आदिवादियों के बीच जाकर मनाया दीपावली, उनके बीच मिठाई का किया वितरण


घाटशिला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने हर साल की तरह इस बार भी दीपावली के त्योहार गरीब जरूरतमंद सबर और आदिवासी बच्चों एवं उनके परिजनों के साथ मनाया। 

भाजपा नेता राजकुमार सिंह दीपावली के एक दिन पूर्व शनिवार को घाटशिला प्रखण्ड क्षेत्र के अति सुदूर केंदोपोषी और घोटिडुबा सबर बस्ती पहुंचे तथा गरीब जरूरतमंदों के साथ दीपावली की खुशियां साझा की। 

राजकुमार सिंह ने सैकड़ों बच्चों के बीच सोनपापड़ी, मिठाई, दीप, बत्ती, तेल, फुलझड़ी, पटाखे आदि का वितरण किया। उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों के साथ फुलझड़ी जलाया तथा जमकर मस्ती की।

 इस दौरान लोगों का मुंह मीठा कराकर दीपावली की शुभकामनाएं भी दी। राजकुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच समाज के अंतिम पायदान पर बैठे जरूरतमंदों तक ना सिर्फ सुख-सुविधा पहुंचाना है, बल्कि त्योहार की खुशियां भी गरीब जरूरतमंदों के साथ मिलकर शेयर करना है। 

दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सुरक्षा पर तैनात जवानों के साथ मिलकर त्योहार मनाते है। उन्होंने कहा कि दीपावली अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का त्योहार है। दीपावली जाती और धर्म से ऊपर उठकर प्रेम और भाईचारे के साथ मिलकर मनाने का त्योहार है। यही कारण है कि वे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों के साथ दीपावली की खुशियां साझा कर रहे है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर छाने वाली खुशियां ही उनकी असली त्योहार है। उन्होंने सभी से दीपावली पर अपने-अपने घर दिए से रौशन करने तथा मुंह मीठा कर फुलझड़ी जलाने की अपील की। साथ ही सभी के जीवन मे सुख, शांति और समृद्धि बने रहने की कामना की। भाजपा के घाटशिला मण्डल अध्यक्ष राहुल पांडेय ने भी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजकुमार सिंह के प्रयास से हर वर्ष जरूरतमंदों के बीच त्योहार के मौके पर खाद्य सामग्रियों और अन्य आवश्यक सामानों का वितरण किया जाता है जो काफी सराहनीय है। वहीं, दीपवली के एक दिन पूर्व मिठाई, फुलझड़ी, दीप, बत्ती, तेल आदि पाकर बच्चों के साथ ही उनके परिजनों के भी चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर भादुवा के पंचायत समिति सदस्य उमापद मानकी, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक दंडपात, जगदीश अग्रवाल, दामपाड़ा मण्डल अध्यक्ष मुकेश भकत, महामंत्री नंदलाल भकत आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : लायंस क्लब रघुनाथपुर द्वारा आयोजित भव्य काली पूजा पंडाल का अतिथियों ने फीता काट कर किया उद्घाटन


सरायकेला : नीमडीह प्रखंड मुख्यालय रघुनाथपुर में लायंस क्लब द्वारा संचालित भव्य काली पूजा पंडाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, ग्राम प्रधान महासंघ के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो । 

झामूमो के बरिष्ट नेता सुखराम हेंब्रम मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि शक्ति की देवी माता काली के से प्रार्थना है कि पुरे ईचागढ़ विधानसभा वासियों को सुख, शांति, समृद्धि, वैभव, यश व ख्याति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में बारह महीने में तेरह पर्व और पूजा त्यौहार है। यह हमारे प्राचीन आस्था का प्रतिक है। 

काली पूजा में हम मां काली के पूजा के साथ अन्नदाता गाय बैल का भी पूजा करते हैं। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, मुखिया सुभाष सिंह, मुखिया वरुण कुमार सिंह, मुखिया कृष्णा सिंह पात्र, सुदर्शन गोराई, सुभाष महतो, गौतम सिंह पात्र, सुबोध चंद्र महतो, विश्वनाथ मंडल, हाड़ीराम सोरेन, लक्ष्मीकांत महतो, वैद्यनाथ महतो, तपन कुमार महतो, पवित्र महतो, निताई गोप आदि उपस्थित थे।

आज का विचार: अपने ऊपर दृढ़ विश्वास एवं इच्छा शक्ति से जीवन बदला जा सकता है

 प्रसिद्ध वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडिसन के जीवन की घटना है जो कि बहुत बड़ी सीख है, कि अपने ऊपर दृढ़ विश्वास एवं इच्छा शक्ति से जीवन बदला जा सकता है।जब बचपन में एडिसन को स्कूल वालों ने लिख कर एक लिफाफा दिया कि अपनी मां के हाथ में यह लिफाफा देना है।उसमें स्कूल वालों ने लिख कर दिया था कि आपका बच्चा बहुत ही मूर्ख है, कृपया उसे स्कूल ना भेजे।'

 परन्तु एक माँ का विश्वास अपने प्रति एवं अपने बच्चे के प्रति ऐसा था कि उसने अपने बच्चे में साहस और विश्वास बढ़ाने के लिए बच्चे को वह पत्र पढ़कर सुनाया कि आपका बच्चा बहुत होनहार है और हमारा विद्यालय इस काबिल नहीं कि हम उसे शिक्षा दे सकें।उसकी शिक्षा की व्यवस्था आप घर पर ही करें तो अच्छा रहेगा।

 मां ने स्वयं उस बच्चे को पढ़ाया।उस बच्चे का खोया आत्म विश्वास जगाया।और उसने अपने 84 वर्ष के जीवन काल में 1000 से अधिक आविष्कार कर पेटेन्ट कराया और उनका आविष्कार बिजली का बल्व आज हर घर में जगमगा रहा है।एक मां के विश्वास ने एक मंद बुद्धि बालक के जीवन की गति बदल दी। 

इसलिए कहा गया है कि वे किस्मत वाले लोग होते हैं जिन्हें जीवन पर्यन्त मां का सान्निध्य मिलता है।

चाईबासा: कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी प्रखण्ड में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली


खटिया से ढोकर गर्भवती महिला को पाँच किलोमीटर दूर लाया

गुदड़ी। स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने पर गर्भवती महिला को समय पर नहीं मिला ईलाज, जन्म के बाद नवजात शिशु की हो गयी मौत।

पश्चिमी सिंहभूम के सुदूर क्षेत्र में स्थित गुदड़ी प्रखण्ड में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली से एक गर्भवती महिला को समय पर ईलाज नहीं मिल पाने से नवजात बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। 

गुदड़ी प्रखंड मुख्यालय से करीब दस किमी दूर तुजुर गांव की गर्भवती महिला सनीयोरो कुमारी को बीती रात को प्रसव पीड़ा होने लगी। गाँव तक सड़क नहीं होने के कारण आज सुबह उसे परिजनों ने खटिया से ढोकर पाँच किलोमीटर दूर गुदड़ी तक लाया। लेकिन गुदड़ी में संचालित स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने के कारण उसे यहाँ ईलाज नहीं मिल पाया। 

जिसके बाद उसे गुदड़ी से वाहन से 45 किलोमीटर दूर स्थित सोनुआ अस्पताल लाया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और यहाँ प्रसव के बाद नवजात बच्चे की मौत हो गयी। ये इस क्षेत्र का ऐसा पहला मामला नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र से स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली के अबतक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब सुधरेगी गुदड़ी प्रखण्ड क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था।

सरायकेला : उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल को-ऑर्डिनेशन कमिटी (DLCC) की बैठक सम्पन्न


KCC एवं PMEGP/PMFME के लंबित आवेदनो का निश्चित समयावधी में निराकरण करे- उप विकास आयुक्त

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई के अध्यक्षता में जिला स्तरीय को-ऑर्डिनेशन कमिटी (बैंकर्स) की बैठक आहूत की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा क्रेडिट-डेबिट अनुपात, कृषि क्षेत्र में उपलब्धि, एमएसएमई, केसीसी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा ऋण, स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन समेत विभिन्न बिन्दुओ का क्रमवार समीक्षा कर पी. डी जनरेशन में तेजी लाने, KCC तथा SHG क्रेडिट लिंकेज के लंबित मामलो को यथाशीघ्र निष्पादन करने के निदेश दिए। 

 इस दौरान उन्होंने सभी शाखा प्रबंधक को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप क्रियान्वयन, विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार करने, कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनो का निश्चित समयावधी में निराकरण करने तथा पंचायतो में विशेष कैंप लगाकर योग्य लाभुकों को KCC का लाभ प्रदान करने के निदेश दिए। 

इसके अतिरिक्त PMEGP/PPMFME अंतर्गत प्राप्त आवेदन का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित कर लोगो को स्वरोजगार से जुड़ने हेतू लाभ प्रदान करने के निदेश दिए।

बैठक के दौरान DDM नवार्ड के द्वारा घर-घर KCC अभियान का समीक्षा कर अभियान में तेजी लाने तथा शत प्रतिशत लाभुकों का KCC सुनिश्चित करनें के निदेश दिए।

बैठक में, डीडीएम नाबार्ड, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री वीरेंद्र कुमार शीत, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, DPM जेएसएलपीएस एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

एक स्कूली छात्रा के साथ उसके सहपाठियों के दोस्त ने किया गैंग रेप,पुलिस ने किया मामला दर्ज, सभी आरोपी पकड़े गए

सराईकेला: एक स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात की खबर सामने आ रही है। घटना झारखंड के सरायकेला की बतायी जा रही है। 

 जानकारी के अनुसार 5 लड़कों ने बारी-बारी से एक छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया। शिकायत के बाद आरोपियों पर मामला दर्ज कर पुलिस तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना राजनगर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार 3 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद नाबालिग छात्रा का साथी उसे अपने साथ बाइक पर बैठाकर खुले मैदान में ले गया। इसके बाद उसका दोस्त उसे वहां छोड़कर शॉल लेने चला गया। इस बीच पांच लड़के वहां आए और उन्होंने छात्रा से कहा कि तुम्हारा दोस्त नदी किनारे बुला रहा है। छात्रा लड़कों की बात मानकर उनके साथ चली गई फिर पांचों ने उसके साथ गैंगरेप किया।

छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी और थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने तुरंत ही छात्रा को इलाज के लिए मेडिकल भेजा और गैंगरेप का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। 

बताया जा रहा है कि पांचों आरोपी छात्रा के सहपाठी के ही दोस्त हैं। घटना के बाद से पीड़िता सदमे में है। पुलिस द्वारा उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है। ताकि वह सामान्य स्थिति में लौट सके।

चाईबासा : जिला पुलिस और सीआरपीएफ को मिली बड़ी कामयाबी तीन नक्सली गिरफ्तार,


चाईबासा: कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को भाकपा माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन में बड़ी सफलता हाथ लगी है। 

सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर विस्फोटक बनाने का सामान सहित भारी मात्रा में अन्य सामान बरामद हुआ है। 

पिछले 10 अक्टूबर से पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र में जंगल और पहाड़ के बीच सुरक्षा बलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ विशेष ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर टोंटो थाना क्षेत्र के हुसीपी गांव से नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए नक्सलियों में टोंटो थाना क्षेत्र के हुसीपी का डेबाय पुरती एवं जुरिया बहांदा उर्फ माटा और गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बोयपाईससांग गांव का लेबिया बोईपाई शामिल है।

 गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि माओवादियों द्वारा अंजाम दिए गए कई घटनाओं में यह तीनों आरोपी शामिल रहे हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया है। इनकी निशानदेही पर आईईडी विस्फोटक बनाने का सामान बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सली आईईडी विस्फोटक और स्पाईक होल को माध्यम बनाते हैं। इससे जुड़ा सारा सामान बरामद हुआ है।

 एसपी ने बताया कि गोइलकेरा के हाथीबुरू पुलिस कैंप पर हमला, टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों कौन निशाना बनाने के लिए आईईडी, डायरेक्शनल बम और प्रेशर बम लगाने के मामले, गुवा थाना क्षेत्र में मैगजीन लूट कांड, पुलिस पिकेट हाथीबुरू में राशन लेकर जा रहे ट्रैक्टर को उड़ाने सहित अन्य मामलों में आरोपी हैं।

आज विधिक सेवा दिवस का आयोजन व्यवहार न्यायालय सरायकेला, अनुमंडलीय न्यायालय तथा विभिन्न क्षत्रों में किया गया

सरायकेला : नालसा , झालसा तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री विजय कुमार के निर्देशानुसार आज विधिक सेवा दिवस का आयोजन व्यवहार न्यायालय सरायकेला तथा अनुमंडलीय न्यायालय चांडिल के साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया।

इसके साथ ही 3 नवंबर 2023 से 9 नवंबर 2023 तक चलाये जा रहे विधिक सहायता सप्ताह का समापन भी किया गया। जिला एवम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री कुमार क्रांति प्रसाद ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी द्वारा नालसा एक्ट 1987 को 9 नवंबर 1995 को लागू किया गया था।

इसी कारण प्रतिवर्ष 9 नवंबर को विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है । राज्य स्तर पर झारखंड में झालसा एवं जिला स्तर पर सराईकेला में डालसा की स्थापना इसी के तहत की गई है ।इसका मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब ,महिला, पिछड़ी, वंचितो आदि को विधिक सहायता उपलब्ध कराना है।

अपने संबोधन में प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुश्री कवितांजली टोप्पो ने बताया कि इन कार्यक्रमों द्वारा विभिन्न माध्यमों से आम जनता के बीच जागरूकता कार्यक्रम किया जाता है जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी हो सके,उनसे लाभ हो सकेl जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश, एवं सचिव श्री देवाशीश ज्योतिषी ने भी उपस्थित व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी, पारा लीगल वॉलिंटियर्स तथा विद्वान अधिवक्ताओं को संबोधित किया जिसमे बताया गया कि लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन विधिक सेवा अधिनियम के अंतर्गत ही किया जाता है जिससे सुलहनीय आपराधिक वादों एवं पूर्व वादों का निपटारा किया जाता है ।

इसके साथ ही 3 नवंबर 2023 से 9 नवंबर 2023 तक चलाया जा रहे विधिक सेवा सप्ताह का समापन किया गया जबकि सौ दिनों का कार्यक्रम 17 सितम्बर 2023 से 25 दिसंबर 2023 तक चलाया जा रहा है चलता रहेगा।जिसमे अब तक जिले के सैकड़ो गांव में जागरूकता कार्यक्रम किया जा चुका है।