/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *सफाई कर्मचारियों की लापरवाही और जिम्मेदारों की अनदेखी से गंदगी में जीने को मजबूर है ग्रामीण* Gorakhpur
*सफाई कर्मचारियों की लापरवाही और जिम्मेदारों की अनदेखी से गंदगी में जीने को मजबूर है ग्रामीण*

सहजनवां,गोरखपुर। विकासखंड सहजनवा के ग्राम पंचायत गनौरी के टोला सिंघावलिया में तैनात सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के संदर्भ में डीपीआरओ से हुई शिकायत ।

मिली जानकारी से ग्रामसभा गनौरी के सिधवलिया निवासी अनिल पाण्डेय ने ग्राम सभा में तैनात सफाई कर्मियों कि लापरवाही कि शिकायत डीपीआरओ को से लिखित शिकायत कि है।

शिकायत ने लिखा ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों के ना आने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसके कारण ग्राम सभा में गंभीर जानलेवा बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है। ग्रामीण में ग्राम सभा में साफ सफाई करने तथा तैनात कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस बाबत बात करने पर खंड विकास अधिकारी सहजनवां रमेश कुमार शुक्ला ने मीटिंग में होने का हवाला देकर कुछ भी कहने से मना कर दिया।

*भरत मिलाप के दौरान निकाली गयी भव्य झाँकी का श्रद्धालुओं ने किया फुलों से स्वागत*

गोलाबाजार गोरखपुर। गोला उपनगर में नगर वासियों के सौजन्य से रामलीला मंचन के समापन के दिन भव्य झांकी स्वम्बर मैरेज हाल से निकलकर उपनगर का भ्रमण कर मेला मैदान होते हुए बेवरी चौराहे पर पहुंची फिर वहा से वापस रामलीला स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई।

झांकी के दौरान अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्तगण भगवान के नारे लगाते और झूमते हुए चल रहे थे।झाकी में भगवान भोलेनाथ भगवान राम लक्ष्मण माता सीता की आकर्षक रूप से सुसज्जित होकर रथ पर सवार रहे।इसके पश्चात भगवान राम और भरत मिलन का बहुत ही मनोरम ढंग से मंचन किया गया जिसे दर्शकगण देखकर भाव विभोर हो गए।

इस मौके पर पुर्व चेयरमैन व चेयरमैन प्रतिनिधि गिरधारी लाल स्वर्णकार व चेयरमैन प्रतिनिधि मुराली प्रसाद ने कहा कि रामलीला में कलाकारों द्वारा भगवान राम और भरत मिलाप का मंचन बहुत ही मार्मिक रहा।भगवान राम और भरत का एक दूजे के प्रति प्रेम समाज को एकता और सौहार्द का संदेश देता है।भाजपा के शत्रुघ्न कसौधन ने कहा कि भगवान श्री राम के चरित्र का सभी को अनुकरण करना चाहिए जो भाई-भाई का प्रेम समाज को संगठित होने के लिए दर्शाता है।

इस दौरान शिव प्रसाद वर्मा डाॅ राजेश कुमार जायसवाल एलपीएम पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार पुर्व सभासद रामशब्द निषाद अनिरुद्ध कसौधन सभासद श्रवण कुमार वर्मा गौरव शाहु य शुभम वर्मा आदित्य जायसवाल अनिल अग्रवाल डॉ रवि वर्मा अभय साहू किशन वर्मा विकास जायसवाल डॉ सी के निगम आकाश जायसवाल विक्की चौरसिया रामानन्द निषाद सहित अधिक संख्या में उपनगर के श्रद्धालुभक्तगण शामिल रहे।

सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया दीपोत्सव

गोरखपुर। दीपावली के अवसर पर दिव्यांगजनों ने मनमोहक रंगोली बनाकर के दीपोत्सव मनाया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। I राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक इंजीनियर मनीष वर्मा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

सीआरसी गोरखपुर के प्रभारी नीरज मधुकर ने सभी को दीपावली की शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक अरविंद कुमार पांडे ने किया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में बांटा गया किट

सहजनवां। सहजनवां तहसील क्षेत्र के विकासखंड कार्यालय पाली में 10 नवम्बर दिन शुक्रवार को सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहद जिला जल प्रबंधन इकाई गोरखपुर अन्तर्गत पाली के खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर

खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार यादव व एडीओ पंचायत धर्मेन्द्र सिंह की उपस्थिति में स्वयं सहायता समूह के ग्राम पंचायत स्तर पर फिल्ड टेस्ट किट का वितरण किया गया है।

ग्राम पंचायत में पीने योग्य पानी की जांच किट के माध्यम से सेमप्ल लेकर किया जायेगा। जिससे लोगों को पानी से होने वाली बिमारी से बचाया जा सके।

पाली क्षेत्र में जीवाणु परीक्षण हेतु किट विडार, भैसला, सुरदही, सिसई, मोहद्दीनपुर, धुरियापार सहित कई गांवों के लिए वितरण किया गया।

दीप पर्व पर 153 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का सीएम देंगे उपहार

गोरखपुर, 10 नवंबर। रविवार को वनटांगिया समाज के लोगों के साथ दीप पर्व मनाने आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले को करीब 153 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उपहार भी देंगे।

वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में आयोजित दीपोत्सव समारोह के दौरान ही सीएम जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के गांवों से संबंधित 91 करोड़ रुपये के 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान उनके हाथों 62 करोड़ रुपये की लागत वाली 20 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा। कार्यक्रम स्थल पर कई विभागों की तरफ से स्टाल लगाकर शासन की जनहित वाली योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित की जाने वाली सभी विकास परियोजनाएं ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से संबंधित हैं। कुल 32 ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से कराए गए कार्यों की लागत सवा करोड़ रुपये से लेकर सात करोड़ रुपये तक है। जबकि शिलान्यास के कार्य 20 विभिन्न ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित हैं।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन में दीपावली मनाने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को 80 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी थी।

*कररिया के एनजी पब्लिक स्कूल में मनाया गया दिवाली का पर्व*

घघसरा/गोरखपुर । सहजनवा तहसील अंतर्गत ग्राम कररिया के एनजी पब्लिक स्कूल में मनाया गया धूम धाम से दीपावली का पर्व

एनजी पब्लिक स्कूल कररिया के बच्चों ने स्कूल में शुक्रवार को दीपावली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कई प्रतियोगिताएं हुई। बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ रंगोली बनाई। स्कूल के प्रबंधक प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों द्वारा दीपावली सेलिब्रेशन किया ।

इसमें सभी बच्चे विभिन्न परिधानों में सज-संवर कर आए थे।बच्चों ने सुंदर रंगोली, कागज पर दिए बनाई। दीया डेकोरेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस उत्सव पर दीपावली का त्योहार सुरक्षित तरीके से मनाने की सलाह दी।

पर्यावरण बचाने के लिए दिवाली पर तेज आतिशबाजी नहीं कर सुखद व स्वच्छ दीवाली मनाने का सभी को संदेश दिया। शिक्षकों ने कहा कि स्कूलों में पढ़ाई का मानसिक तनाव न हो इसलिए इस तरह के आयोजन से बच्चों में क्रिएटिविटी वर्क को निखारने के साथ पढ़ाई के बोझ को कम करने का प्रयास किया जाता है।

इस कार्यक्रम प्रधानाचार्य श्रीनिवास त्रिपाठी अध्यापक उत्सव श्रीवास्तव,आलोक मौर्य, रोहन वर्मा श्रवण गुप्ता,तनु श्रीवास्तव,अंशिका पूजा पांडे ,सुप्रिया ,नीलम सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहें।

लकीर का फकीर बनने से बचें आयुर्वेद के क्षेत्र के लोग : प्रो. एके सिंह

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्विद्यालय गोरखपुर के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में तीन दिवसीय 'सुखायु' राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन शुक्रवार को धन्वंतरि जयंती के पावन पर्व पर हुआ।

समापन सत्र के मुख्य अतिथि महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके सिंह ने कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को लकीर का फकीर बनने बनने से बचना होगा। आज के दौर में बन रही आयुर्वेदिक औषधियों की वैज्ञानिक गुणवत्ता सिद्ध करने का प्रयास करना होगा। आयुर्वेदिक आचार्यों को प्रयोगात्मक शिक्षण पर अधिक प्रयास करना होगा।

प्रो. सिंह ने कहा कि हर एक चीज का एक मानक क्रम होता है। आयुर्वेद के मानक क्रम में एक दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार, विहार, पथ्य और अपथ्य शामिल हैं। जब आहार विहार अनियमित होता है तब हमारे शरीर में टाक्सिन उत्पन्न होते हैं। आयुर्वेद में उस टाक्सिन का शोधन और शमन करते हुए चिकित्सा करते हैं तो वो अधिक कारगर होता है। उन्होंने कहा कि हमारी विशेषज्ञता वैद्य होने में है।

हम अपने को वैद्य कहना आरंभ करें। डाक्टर तो पीएचडी कर के भी लिख सकते हैं लेकिन वैद्य लिखने के लिए बीएएमएस करना पड़ेगा। कुलपति ने घोषणा की कि आगामी महीने में आयुष विश्वविद्यालय और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयुर्वेद कालेज में नाड़ी परीक्षण पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद अमृता स्कूल आफ आयुर्वेद, कोल्लम केरल के अनुसंधान निदेशक डॉ. राम राम मनोहर पी. ने कहा कि स्वस्थ आयु प्रदान करने वाला वेद ही आयुर्वेद है।

कोरोना काल में आयुर्वेद ने अपने को पुनः सिद्ध किया है। यह आज भी पूरे विश्व में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति है। उन्होंने कहा कि भगवान धन्वंतरि वो हैं जिन्होंने धनुष के द्वारा शत्रुओं का नाश किया अर्थात उन छह दोषों का नाश किया जो हमारे मस्तिष्क में उत्पन्न होते हैं।

हमारा शरीर ही धनुष है। यदि इसको आहार विहार के द्वारा सही रखें तो ये स्वयं ही अपने शत्रुओं का नाश करता है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद जीवन और मृत्यु का विज्ञान है यह सूर्योदय और सूर्यास्त के तरह जीवन और मृत्यु को देखता है।

समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति सेवानिवृत्त मेजर जनरल डा. अतुल वाजपेयी ने कहा कि यह राष्ट्रीय संगोष्ठी आयुर्वेद को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगी। स्वागत संबोधन आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ मंजूनाथ एनएस व आभार ज्ञापन डा. नवीन के. ने किया।

कार्यक्रम के समापन पर शिक्षकों और छात्रों को अपने शोध प्रस्तुति के लिए तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किए छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. प्रदीप कुमार राव, चिकित्सा अधीक्षक सेवानिवृत्त कर्नल डा. राजेश बहल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

साझा किए शोध अध्ययन

राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन सत्र के

के सत्रों में बीएचयू में आयुर्वेद संकाय के प्रोफेसर डॉ. परमेश्वरप्पा एस. बयादगी, गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के रोग निदान एवं विकृति विभाग के प्रोफेसर डॉ गोपीकृष्ण ने अपने शोध अध्ययन साझा किए।

भगवान धन्वंतरि का हुआ पूजन

भगवान धन्वंतरि जयंती पर शुक्रवार को महायोगी गोरखनाथ विश्विद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में सुखायु राष्ट्रीय संगोष्ठी के तृतीय दिवस पर धन्वन्तरि पूजन और हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसमें केरल से आए डॉ. राम मनोहर पी., विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी, कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव, बीएचयू के डा. एचएच अवस्थी, डा. तुषार ललित देशपांडे, आचार्य साध्वी नन्दन पाण्डेय, डा. सार्वभौम समेत शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

आईटीएम के छात्रों द्वारा प्रदूषण एवं तेज आवाज रहित बनाया पटाखा

सहजनवा/ गोरखपुर।इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा, गोरखपुर के छात्रों ने वायु प्रदुषण एवं तेज आवाज वाले पटाखों पर रोक को देखते हुए प्रदूषण रहित पटाखा बनाया हैं | आईटीएम के चार छात्र प्रशांत शर्मा, अंशु सिंह, आकाश निषाद और अनुराग कुमार सिंह ने मिलकर ऐसे पटाखे बनाये हैं जो प्रदूषण रहित है ये पटाखें बिजली से चार्ज होते है और रिमोट की सहायता से संचालित होते है| 

 प्रशांत ने बताया हम लोंगो ने प्रदुषण रहित पटाखे को अभी एक चटाई पटाखे, के रूप मे डिज़ाइन किया है जो रिमोट का बटन एक बार दबाने पर एक सैकेंड मे लगभग 10 बार तेज स्पार्क के साथ आवाज करता है| इस प्रदुषण रहित पटाखे को बढ़ते प्रदुषण व बच्चों की पटाखों से सुरक्षा को ध्यान मे रख कर बनाया गया है l इन पटाखों को बनाने मे लगभग  दो हजार से तीन हजार की कीमत आई हैं |

 लेकिन जब हम इसे अधिक मात्रा मे तैयार करने पर इसकी कीमत और कम हो जाएगी इसके साथ ही इस पटाखे को आप कई वर्षों तक इस्तेमाल कर सकेंगे |संस्थान के निदेशक डॉ एन. के. सिंह ने बताया छात्रों के नई तकनीकी एवं आईडिया से हम चाइनीज प्रोडक्ट को भी पीछे कर सकतें है | छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिये कॉलेज प्रशासन हर संभव मदद करेगा जिससे प्रोडक्ट को बाजार मे लाया जा सके | 

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, निदेशक फार्मेसी डॉ पी डी पाण्डा डाॅ नरेंद्र सिंह डाॅ आर एल श्रीवास्तव संकायाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह,डॉ ए आर त्रिपाठी, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, कुलसचिव डॉ एस के पाण्डेय,उपकुलसचिव के एन प्रसाद सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाई एवं शुभकामना दिया |

असलहा लहराते युवक का फोटो वायरल शिकायत

सहजनवा,गोरखपुर। (परफेक्ट मिशन) सहजनवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घघसरा निवासी एक युवक द्वारा असलहा लहराते एक फोटो वायरल हुआ है।

जिसकी शिकायत घघसरा निवासी एक पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर कारवाई करने की मांग किया है।

महिला ने आरोप लगाया है क्षेत्र के पूर्व ब्लाक प्रमुख के साथ रहता है। हमेशा अवैध असलहा लेकर चलता रहता है।

महिला का पूर्व ब्लाक प्रमुख से विवाद भी चल रहा है। जिसको लेकर युवक हमेशा असलहा दिखाकर डराता धमकाया रहता है। उसका अवैध असलहे के साथ एक फोटो भी वायरल हुआ है। जिससे जान का खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कारवाई करने की मांग किया है।

इस बावत एसओ ईत्यानंद पांडेय ने कहा की मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर करवाई की जायेगी।

*सुनो, सुनो, नकली पुलिस से हो जाओ सावधान,लाउडस्पीकर से पुलिस कर रही ऐलान*

गोरखपुर।शहरी इलाके के विभिन्न थाना क्षेत्र में बीते दिनों खुद को पुलिस बताकर व्यापारियों व अन्य लोगों से पैसा लूटने वाले अपराधियों से लोगों को सतर्क करने के लिए अब गोरखपुर पुलिस ने एक नया तरीका निकाला है।बकायदा ऑटो,ई रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर शहर के मोहल्ले और बाजारों में ऐलान करके लोगों को सतर्क रहने के लिए हिदायत दी जा रही है।

शहरी इलाके के विभिन्न थाना क्षेत्र में यह गाड़ियां शहर और बाजार के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर सुबह से शाम तक लोगों को अपराधियों के प्रति जागरूक कर रही है। इस प्रचार वाहन जिस पर एक रिकॉर्ड मैसेज बजाया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि ऐसे व्यक्ति से सावधान रहें जो खुद को पुलिस बताता हो और वह वर्दी ना पहने हो अगर ऐसा कोई व्यक्ति लूटपाट के नियत से डराने की कोशिश करता है या पूछताछ करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। गोरखपुर के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने जन जागरूकता के लिए इस अभियान को चला रखा है।

इस अभियान और जागरूकता गाड़ी के चलने से बीते कुछ दिनों से लूटपाट की इस घटना पर रोक लग गई है। हालांकि आने वाला वक्त बताएगा कि पुलिस का याद करना अपराधियों के लिए कितना सख्त साबित होता है।