/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला: आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से एक महिला 230 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार। saraikela
सरायकेला: आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से एक महिला 230 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार।

सरायकेला : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर विक्रेता एक महिला ड्रग पैडलर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।महिला के पास से पुलिस ने कुल 230 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी देते डॉ० विमल कुमार ने बताया कि आदित्यपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की मुस्लिम बस्ती में एक महिला ब्राउन शुगर की तस्करी कर रही है।

इसके बाद फौरन टीम गठित कर मुस्लिम बस्ती के अहमद गली में छापामारी करते हुए पुलिस ने 38 वर्षीय नाजमुन निशा नामक महिला को गिरफ्तार किया।

जिसके पास तलाशी लेने के क्रम में एक काले रंग के पॉलिथीन में कुल 230 पुड़िया, 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।मुख्य सरगना अबतक फरार हे।

सुझाव यात्रा का आठवां पड़ाव : मानुषमुड़िया पंचायत में जुडे़ अनेकों लोग, जगह-जगह कुणाल ने की ग्रामीणों के साथ बैठक


जमशेदपुर: सुझाव यात्रा के आठवें पड़ाव के क्रम में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बुधवार को बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया पंचायत के बालीडीहा शिव मंदिर जामजूरकी क्लब चौक, पाकलो चौक, हाटचाली चौक, मानुषमुड़िया कदम तल चौक, मानुषमुड़िया मोयरापाड़ा चौक, मानुषमुड़िया जानापाड़ा चौक, मानुषमुड़िया फुटबॉल मैदान में जा कर लोगों के साथ बैठक कर वर्तमान की राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर चर्चा की। 

इस दौरान मानुषमुड़िया पंचायत के विभिन्न गांव में आयोजित बैठक में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने उनके कार्यकाल के दौरान 19 से ज्यादा लागू हुई योजनाओं को जनता के समक्ष रखते हुए कहा कि हमने आपके मानुषमुड़िया पंचायत के लोगों की सहूलियत के लिए धानघोरी सड़कडीह टोला में बाबा तिलका मांझी का मूर्ति स्थापन, जामजूरकी क्लब भवन के पास स्वतंत्रता सेनानी सिद्धू कान्हु का आदमकाद मूर्ति स्थापन, पाकलो ग्राम में सांस्कृतिक भवन निर्माण, मानुषमुड़िया कालिंदी पाड़ा में 300 फीट पीसीसी निर्माण, मानुषमुड़िया उच्च विद्यालय में साइकिल स्टैंड का निर्माण समेत कई कार्य किया गया है। उन्होंने उपस्थित जनता से पूछा की आप बताए कि पिछले चार सालों मे इस पंचायत मे कितने काम हुए जबकी सत्ताधारी दल के विधायक है। 

 इस दौरे के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि बालीडीहा नामोपाड़ा गांव 17 घर होने के कारण 4 साल में अभी तक एक भी सरकारी स्कीम गांव में नहीं आया है तथा यहां पानी बहुत सारी समस्या है एक भी ओवर है टंकी नहीं होने के कारण यहां लोगों को पानी के लिए बहुत सारी समस्याएं उठानी पड़ रही है कुणाल षाडंगी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्याओं को समाधान किया जाएगा। 

बालीडिहा निवासी मिर्जा मारडी जिनका पैर टूट गया था कुणाल षाडंगी के पहल से उनका चिकित्सा किया गया था। आज वह कुणाल षाडंगी से सुझाव यात्रा में मिलकर उनका धन्यवाद ज्ञापन किए। जामजुकड़ी गांव में ओवरहेड टंकी मेंटेनेंस नहीं होने के कारण ग्रामीणों को चापाकल के भरोसे में रहना पड़ रहा है।

 पाकलो, सोनाकोड़ा, हाटचाली, मानुषमुड़िया गांव में समस्याओं को सुनने के बाद कुणाल षाडंगी ने उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी, पेयजल आपूर्ति के पदाधिकारी तथा बिजली आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता से फोन पर बातचीत की तथा जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आग्रह किया।

सरायकेला : उपायुक्त ने अबुआ वीर दिशोम वनाधिकार अभियान अंतर्गत संचालित कार्यों का किया समीक्षा


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अबुआ वीर दिशोम वनाधिकार अभियान अंतर्गत किए जा रहें कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस दौरान उपायुक्त नें सम्बन्धित पदाधिकारी के साथ कार्य योजना निर्धारण कर शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को वन पट्टा प्रदान करने के निदेश दिए। बैठक के दौरान उपयुक्त नें सभी अंचलधिकारी को शेष बचे वनाधिकार समिति के गठन/पुनर्गठन के कार्य को अलगे दो दिन में पूर्ण करने के निदेश दिए।

 उन्होंने कहा कि निष्पक्ष रूप से एफ आर सी का गठन करे ताकि अधिक से अधिक दावा प्राप्त हो सकें। उपायुक्त नें कहा ऐसे योग्य लाभुक जिनका किसी सर्टिफिकेट के कारण लाभ ना मिल पा रहा हो उनका नियमानुसार सहयोग प्रदान करे ताकि शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को वन पट्टा का लाभ प्रदान किया जा सकें। उपायुक्त नें कहा योजना के तहत विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निदेशो का अनुपालन करे तथा यह सुनिश्चित करे कि किसी भी परिस्थिति में अयोग्य लाभुक (जैसे - लाभुक जीवको-पार्जन हेतू वन पर आश्रित ना हो, कट ऑफ डेट से बाहर हो या लाभुक सम्बन्धित क्षेत्र का निवासी ना हो इत्यादि) को वन पट्टा का लाभ ना प्रदान किया जाए।

बैठक के दौरान जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री आदित्य नारायण के द्वारा वनाधिकार पट्टा अधिनियम एवं उसके विभिन्न प्रवधान तथा क्लैम, क्लैम वेरिफिकेशन इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी साझा कर सभी अंचलधिकारी एवं सम्बन्धित पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित कर सभी योग्य लाभुकों को योजना के तहत लाभ प्रदान करने की बात कही।

बैठक में उपायुक्त के साथ जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री आदित्य नारायण, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आ. टी. डी. ए. श्री संदीप कुमार दुराइबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, सभी अंचलधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला: विभिन्न खुदरा एवं छोटे मिठाई दुकानों में की गई छापामारी


सरायकेला : त्योहारों के दौरान खाने में मिलावट को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुश्री आदिती सिंह के द्वारा कांडरा , गम्हरिया स्थित अस्थायी रूप से चलाये जा रहे विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों जहां बूँदी लड्डू, मोतीचूर लड्डू , छेना मिठाई बनाकर विभिन्न खुदरा एवं छोटे मिठाई दुकानों में आपूर्ति की जाती है में छापामारी की गई।

 उक्त के क्रम में किसी निर्माता के पास खाद्य अनुज्ञप्ति/ रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया. प्रतिष्ठान संचालकों का नाम अचीटो कापड़ी वार्ड 1 कांडरा , हराधान पात्रा वार्ड 1, कृपा सिंधु ओझा वार्ड 1 कांडरा है। लड्डू का लीगल नमूना ज़ब्त किया गया है एवं बिना लाइसेन्स के संचालन करने के लिए Rs 2000 जुर्माना लिया गया. इसके अतिरिक्त महंथी स्वीट्स , श्याम मिष्ठान भंडार से लीगल नमूना संग्रहित किया गया। 

यह अभियान लोक स्वास्थ्य हित को देखकर चलाया जाता रहेगा 

सभी होटेलों और मिठाई दुकानों से अपील है कि खाद्य पदार्थों में कामधेनु रंग (गाय छाप) का प्रयोग नहीं करेंगे।  

यह रंग कपड़ा रंगने में प्रयोग किया जाता है जिसे मिठाई को आकर्षित बनाने के लिए मिलावट किया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। ऐसे रंग के मिलने पर खाद्य कारोबारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

सभी मिठाई दुकानदारो को सूचित किया जाता है कि अपने-अपने डिस्प्ले ट्रे मे बेस्ट बिफोर/ अंतिम उपयोग की तिथी अंकित करके ही मिठाई की बिक्री करें।  

जाँच के क्रम में मिठाई के डिस्प्ले ट्रे में अंतिम उपयोग की तिथी अंकित नहीं रहने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मिलावट करने वालों की सूचना/शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग, सिविल सर्जन कार्यालय में दी जा सकती है।

11 नवम्बर 2023 को होने वाले डहरे सोहराय चांचइर आर बरदखुटा में लाखों लोग होंगे शामिल


रामगढ़ : रामगढ़ मुर्रामकला के NH- 33 के समीप मंडई स्थल में बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच का जिला स्तरीय अंतिम बैठक समाजसेवी ओम प्रकाश महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जबकि संचालन अधिवक्ता द्वारिका प्रसाद ने किया, बैठक के माध्यम से आगामी 11 नवंबर 2023 दिन शनिवार को रामगढ़ जिला मैदान से रामगढ़ कॉलेज मैदान तक होने वाली डहरे सोहराय चांचइर आर बरदखुटा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई।

मंच के लोगों ने संयुक्त रूप से बताया की पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 11 नवंबर 2023 को रामगढ़ के ऐतिहासिक धरती में झारखंड के भाषा, संस्कृति, सभ्यता को समृद्ध करने तथा विश्व पटल में पहचान दिलाने हेतु डहरे सोहराय चांचइर आर बरदखूंटा आयोजन किया गया है,जिसमें झारखण्ड के विभिन्न जिलों सहित पश्चिम बंगाल,उड़ीसा, असम एवं छत्तीसगढ़ राज्य के लोग भी भारी संख्या में अपने पारंपरिक वेशभूषा,ढोल -नगाड़े, गाजे-बाजे के साथ शामिल होंगे, बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गयी है।

साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 5000 वालंटियर भी तैनात रहेंगे, जो रामगढ़ जिला प्रशासन को सहयोग करेंगे, इसके अलावे 2 दिन के अंदर प्रत्येक गांवों में दीवारों पर सोहराई कला की पेंटिंग किया जायेगा , डहरे सोहराय कार्यक्रम 11 नवंबर 2023 दिन शनिवार को सुबह 10:00 बजे जिला मैदान रामगढ़ से प्रारंभ होकर गांधी चौक रामगढ़, सुभाष चौक रामगढ़, ब्लॉक चौक रामगढ़ होते हुए रामगढ़ कॉलेज मैदान पहुंचेगी वहां बरदखुटा कार्यक्रम कर कार्यक्रम की समाप्ति की जाएगी। 

बैठक में अनिकेत ओहदार, संतोष महतो टिड्डआर, संतोष बंसीरआर, जगेश्वर महतो नागवंशी, पनेश्वर कुमार,आनंद केटिआर, रवि महतो,बिहारी महतो,पवन महतो,दामोदर महतो,रमेश महतो,अर्चना महतो,आशा महतो,कौलेश्वर महतो, अनिल पटेल,जीतेंद्र महतो, सुरेंद्र महतो, गिरिशंकर महतो, मुकेश महतो,रुपलाल महतो, धनंजय महतो, अनुपम राज,लीलावती देवी,रूपा महतो,लाजवंती देवी, रेणु कुमारी,भारती कुशवाहा, गुड्डी देवी,लालजीत कुमार, सुधीर कुमार मंगलेश,लुमनाथ महतो, विनोद कुमार महतो,नरेश कुमार महतो,फलेंद्र महतो,सूबेदार चौधरी,गीता कुमारी,दिनेश महतो, दुबराज महतो, रोहित कुमार, लक्ष्मण कुमार महतो, नकुल कुमार महतो, केदार नाथ महतो, शिव कुमार,अमित ओहदार,प्रीति महतो, भीमराज कुमार, प्रदीप कुमार महतो, मिथलेश कुमार, अनिल कुमार, मनीष कुमार,भीम कुमार, प्रवीन कुमार, बादल महतो, प्रेम कुमार महतो, राजेश महतो, लखेश्वर महतो, सुनील कुमार, कुलदीप महतो, खेवालाल महतो, पानेशर महतो, मुन्नी नाथ महतो, हरी कुमार महतो, सूरज कुमार आदि सैकडो लोग उपस्थित थे।

सरायकेला : जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेण्टर, सरायकेला-खरसावां में 10 नवंबर को आयोजित होगा रोजगार मेला


सरायकेला : 10 नवंबर 2023 को मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां में पूर्वाह्न 10 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया की उक्त रोजगार मेला में रूंगटा माइंस लिमिटेड, रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड एवं वरुण बेवरेजेस सहित जिले के अन्य प्रमुख एवं प्रतिष्ठित नियोक्ताओं द्वारा कुल 806 विभिन्न पदों पर राज्यान्तर्गत एवं विशेष रूप से सरायकेला-खरसावां जिले में नियुक्त करने हेतु योग्य उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न संस्थानों द्वारा 10 हज़ार रुपये से 25 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक का वेतन भुगतान किया जाएगा। साथ ही उन्हें कैंटीन, बस सर्विस सहित पीएफ, ईएसआईसी एवं इंसेंटिव जैसी अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। 

उक्त रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु नए एवं अनुभवी अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। 8 वीं, 10 वीं, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक विज्ञानं / वाणिज्य, स्नातकोत्तर विज्ञानं, बीटेक, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ भाग ले सकते हैं। 

उन्होंने जिले के सभी योग्य अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि उक्त रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। 

अधिक जानकारी के लिए मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां में कार्यालय अवधि में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही मॉडल कैरियर सेंटर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विजिट कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।

सरायकेला: उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति (प्राथमिक शिक्षा) की बैठक सम्पन्न


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति (प्राथमिक शिक्षा) की बैठक आहूत की गई।

 बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक श्री चालर्स हेमब्रम के द्वारा समिति सदस्यों को बताया कि शिक्षक स्थानांतरण पोर्टल प्राथमिक शिक्षा के माध्यम से कुल 201 आवेदन प्राप्त हुए है जिनमे जिला अंतर्गत 159 तथा अंतर जिला हेतू कल 43 आवेदन प्राप्त हुए है जिनमे 102 आवेदन पुरिस एवं 99 आवेदन महिला शिक्षक के द्वारा प्राप्त हुी है। इस दौरान बिंदुवार चर्चा कर मेडिकल जाँच एवं शिक्षकों द्वारा अपलोड किए गए साक्ष्य के जाँचपरान्त कुल 21 आवेदन (पुरुष-09 महिला- 12) आवेदन रिजेक्ट किया गया है।

इस दौरान उपायुक्त एवं अन्य समिति सदस्यों के द्वारा बिंदुवार चर्चा कर सर्व सहमति से शेष बचे 180 आवेदन (महिला- 93 पुरुष- 87) पर विभागीय दिशा निदेश के आलोक में स्थानांतरण हेतू विभाग को अनुशंसित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री चार्ल्स हेमब्रम एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहें।

पलामू टाइगर रिजर्व में घूम रहा है बाघ, कैमरे में हुआ कैद।


पलामू :पलामू टाइगर रिजर्व के साउथ डिविजन में एक बाघ के देखे जाने की पुष्टि हुई है। पीटीआर के उपनिदेशक कुमार आशीष ने मंगलवार को बताया कि जंगल में लगाये गये ट्रैप कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद हुई है.

 बाघ ने एक जंगली भैंसा को अपना शिकार बनाया था. जिस स्थान पर जंगली भैंसा का शिकार किया गया था, उस स्थान के अगल-बगल कई स्थानों पर वन विभाग के द्वारा ट्रैप कैमरा लगाया गया. सोमवार देर रात जब बाघ विचरण करते हुए वहां पहुंचा तो ट्रैप कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हुई है।

दरअसल पलामू टाइगर रिजर्व में पिछले 20 अक्टूबर से बाघ की चहलकदमी की सूचना मिल रही थी. इस दौरान बाल के बाल, मल और पगमार्ग एकत्रित किये गये थे. इसके बाद वन विभाग द्वारा लगातार बाघ की तस्वीर ट्रैप कैमरे में कैद करने का प्रयास किया जा रहा था. कुमार आशीष ने बताया कि बाघ पर लगातार निगरानी रखने का प्रयास किया जा रहा है. बाघ ने अबतक कुछ पालतु पशुओं का शिकार भी किया है।

बता दें कि इसी वर्ष मार्च के महीने में पलामू टाइगर रिजर्व में बाघ दिखा था. 

करीब 10 दिनों तक पीटीआर में रहने के बाद बाघ अचानक से गायब हो गया था. संभावना व्यक्त की जा रही कि बाघ छतीसगढ़ की ओर से आया है. बाघ पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

सरायकेला : हाथियों के झुंड के उपद्रव से परेशान ग्रामीणों ने करीब 6 घंटा किया गया सड़क जाम, आज भी दहशत में है ग्रामीण


सरायकेला : कोल्हान के ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत सिल्ली रांगामाटी मुख्य राज्य मार्ग पर पिलीद के खेढ़वन के पास जंगली हाथियों के उत्पात के खिलाफ मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने करीब 6 घंटा सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम करने से दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। लंबी दूरी का वाहनों का दो किलोमीटर तक जाम लग गया।

 घटना की सुचना मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव मिश्रा पुलिस वल के साथ सड़क जाम स्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों को समझाने का कोशिश करते रहे,मगर उग्र ग्रामीणों ने हाथीयों द्वारा क्षति किए गए धान आदि फसलों का सही मुआवजा देने व हाथीयों को तत्काल क्षेत्र से भगाने का मांग को लेकर अड़े रहे।  

बाद में वन विभाग के वन पाल राधा रमण ठाकुर, मुकेश कुमार आदि दलवल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता कर हाथीयों को क्षेत्र से भगाने, टार्च, पटाखा आदि का वितरण करने व क्षति फसलों का मुआवजा देने का आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटाया गया।

 वहीं वन विभाग द्वारा बुधवार एवं शनिवार को मिलन चौक में कैम्प लगाकर तत्काल मुआवजा फार्म जमा करने व सभी प्रक्रीया कैम्प में ही पुरी करने का आश्वासन भी दिया। बताया गया कि मुआवजा फार्म वन विभाग से अंचल कार्यालय भेजा जाता है, जिससे प्रक्रिया से गुजरने में बिलंब होता है ,जिसे कैम्प में अंचल के कर्मचारी जमीन का सत्यापन आन द स्पॉट करेंगे, ताकि समय पर पीड़ित किसानों को हाथी द्वारा फसल व मकान क्षति का मुआवजा मिल सके । 

मालूम हो कि पिलीद, रघुनाथपुर व खेढ़वन जंगल में 40-42 की संख्या में हाथियों का झुंड डेरा जमाए हुए हैं । शाम होते ही हाथियों का झुंड खेतों में जाकर पके धान की फसलों को चट कर रहा है।

 ग्रामीण रात जगा कर अपने घरों को सुरक्षित करने में मजबूर हैं। वहीं गांव की महिला शांति देवी ने कहा कि हमारे पके धानों को हाथीयों का झुंड खा कर खतम कर दिया है। समय पर न मुआवजा मिल रहा है और न ही उचित मुआवजा दिया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि रात भर पहरा कर हम घरों को बचा रहे हैं,मगर खेतों को हाथी बर्बाद कर रहा है, जिससे हम सभी ग्रामीण महिला सड़क पर उतरने के लिए वाध्य हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हाथीयों को भगाने व फसलों का सही मुआवजा देने का मांग किया गया।

ईचागढ़ : विधानसभा क्षेत्र के प्रतिष्ठित दुकान में दिपावली के शुभ अवसर पूजा सामग्री की खरीदारी करने पहुंचे श्रद्धालु


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल डैम रोड स्थित ठाकुर दुकान दशभंडार में दिपावली के शुभ अवसर पूजा सामग्री की खरीदारी करने पहुंचे श्रद्धालु।

 गुरु देवदास भटचार्ज के शिष्य बौद्धिक बाह्मण जयदेव बैनार्जी ने बताया कि यह भंडार दुकान से हर तरह के बौद्धिक कार्य हेतु पूजा में प्रयोग होने वाले सारी सामग्री उपलब्ध होता है। सबसे बड़ी बात यह हे की खुद कर्मकांड बौद्धिक बाह्मण है।

 जिसके कारण इस पूजा भंडार दुकान से लोगो ने बढ़ चढ़कर पूजा की सामग्री खरीदारी करने पहुंचते है। ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र एक ही मात्र पूजा अनुष्ठान की दुकान है।