/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz भाजपा जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में चला वोटर चेतना महा अभियान Gorakhpur
भाजपा जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में चला वोटर चेतना महा अभियान

खजनी गोरखपुर।भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है। पार्टी के केंद्र तथा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर इन दिनों मतदाताओं को जागरूक करने और मतदाता सूचियों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।

अभियान के तहत भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी के नेतृत्व में आज रूद्रपुर ग्रामसभा के गायघाट मौजे में कार्यकर्ताओं के साथ सभी घरों में पहुंच कर 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके सभी नए मतदाताओं का पंजीकरण कराया गया। साथ ही मृतक मतदाताओं और लंबे समय से परिवारजनों के साथ क्षेत्र से दूर अन्य प्रदेशों में रहने वाले मतदाताओं को भी चिन्हित किया गया।

नए मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र बनवाने और मतदान का महत्व समझाते हुए उन्हें जागरूक करते हुए जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में जनता के द्वारा जनता के लिए जनता का शासन होता है। देश प्रदेश और सभी नागरिकों के हित में लोकतंत्र में मतदान करना और अपने क्षेत्र तथा देश प्रदेश के समग्र विकास के लिए जनप्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार सभी मतदाताओं (वोटरों) को मिला हुआ है।

यह अधिकार हमें देश के संविधान ने दिया है। सभी मतदाताओं और नए युवा मतदाताओं को अपने अधिकार के प्रति सजग सचेत और जागरूक रहना होगा।

इस दौरान ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी,सेक्टर संयोजक सोमनाथ पांडेय, भाजपा युवा मोर्चा के निवर्तमान जिला महामंत्री आदर्श राम त्रिपाठी,अतुल त्रिपाठी, आशीष उर्फ प्रिंस शुक्ला,आकाश साहनी,शिवपाल यादव,विवेक यादव,विकास साहनी,मोलू शुक्ला समेत ग्रामवासी और युवा मतदाता मौजूद रहे।

नवागत प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने गोला कोतवाली का पदभार किया ग्रहण

गोलाबाजार गोरखपुर। जनपद के दक्षिणांचल में स्थित कोतवाली गोला का कार्यभार मंगलवार को नवागत कोतवाल छत्रपाल सिंह गोला कोतवाली पर पहुच कर पद भार ग्रहण कर लिया है। 2001 बैच के सिंह मूल रूप से बनारस के निवासी है। इसके पहले सिद्धार्थ नगर जिले में तैनात थे। वहां पौने तीन वर्ष का कार्य काल रहा। उन्होंने बताया कानून का हर हाल में पालन होगा।

पीड़ितों को न्याय दिलाना प्राथमिकता में रहेगा। क्षेत्र में शांति ब्यवस्था कायम रहेगा। अपराधियो पर सख्त कार्यवाही किया जाएगा।

भारत स्काउट और गाइड का मना 74वां स्थापना दिवस

सहजनवा/गोरखपुर। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना से की गई एवं स्काउट गाइडों को स्टिकर प्रदान किया गया। प्लास्टिक टाइटर्नर के तहत यूज प्लास्टिक एवं क्लीन इंडिया के तहत स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।

वास्तव में स्काउटिंग की शुरुआत 1907 ईस्वी में की गई थी। भारत में स्काउटिंग मदन मोहन मालवीय एनी बेसेंट पंडित जवाहरलाल नेहरू आदि के प्रयासों से 1909 ईस्वी में आई ,लेकिन भारत में अलग-अलग नामों से जाना जाता था।

7 नवंबर 1950 ईस्वी को भारत सरकार द्वारा भारत स्काउट और गाइड की स्थापना की गई।भारत स्काउट गाइड गोरखपुर द्वारा पंडित जवाहर लाल इंटर कॉलेज जैतपुर,गोरखुर में भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर स्काउट प्रशिक्षक अजय गुप्ता द्वारा सभी अध्यापकों को स्काउट गाइड झंडा स्टिकर लगाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामनवल यादव,गोपालशुक्ल,निशिकांत पांडेय,सूरज सिंह,शिवशंकर,अमर सिंह,अनिल कुमार,वीरेन्द्र सिंहआदि उपस्थित रहे।

तकनीकि विधि से खेती कर बढ़ाएं उत्पादन: नवीन*

गोलाबाजार गोरखपुर।  विकास परक योजनाओं के संचालित होने से देश में खेती योग्य जमीन का क्षेत्रफल घट रहा है। जनसंख्या बढ़ रही है सभी नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराना कृषि विभाग व सरकार तथा वैज्ञानिक एवं किसान भाइयों की जिम्मेदारी है।

अधिकतम खाद्यान्न का उत्पादन तभी संभव है। जब सरकार की योजनाओं उन्नतिल बीज कृषि यंत्र संतुलित उर्वरक का प्रयोग कर वैज्ञानिक सलाह पर खेती की जाए। किसान भाइयों से अपील है कि सरकार की योजनाओं को अपना कर खेती कर खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाए और देश को आत्मनिर्भर बनाएं।

उक्त जानकारी गोला तहसील क्षेत्र के विकास खंड उरूवा कृषि बीज भंडार परिसर में आयोजित कृषि गोष्ठी में मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि नवीन सिंह ने दिया। संचालन करते हुए पुर्व अपर जिला कृषि अधिकारी रामअधार यादव ने खेती में कृषि यंत्रों की उपयोगिता फसल अवशेष प्रबंधन फसल बीमा संतुलित उर्वरक का प्रयोग बीज शोधन आदि पर प्रकाश डाला । सहायक विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय सिद्धनाथ शुक्ला पुर्व एसएमएस विनय सिंह ने मृदा परीक्षण बीज की व्यवस्था प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि आदि योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दिया। 

गोष्ठी में बीटीएम रोशन लाल विजय शंकर सिंह ने भी खेती की तकनीकी जानकारी दी।धन्यवाद ज्ञापन धर्मेंद्र पांडेय द्वारा किया गया।इस अवसर पर जगदीश पांडेय जोगेंद्र शिव दत्त शुक्ला दान बहादुर सिंह अवध मुनि सिंह भूपेंद्र सिंह राजकुमार सिंह शेषनाथ यादव अर्जुन सिंह सोनू कुमार सरोज देवी शकुंतला सहित अधिक संख्या में किसानगण मौजूद रहे।

नाबालिक से दुष्कर्म करने के आरोप में अभियुक्त को बेलघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर। जिले के खजनी तहसील के अंतर्गत आने वाले बेलघाट थाने में बेलघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बेलघाट थाने में एक तहरीर दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी 17 साल की लड़की को घर में अकेला पाकर धर्मेंद्र पुत्र महेश निवासी ग्राम छितौनी खुर्द घर में घुसकर उनकी लड़की के साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दिया।

 इसके संबंध में थाना बेलघाट पर मुकदमा संख्या 239 / 23 के अंतर्गत धारा 376 452 506 भादवी व 3/4 पोक्सो एक्ट मे मुकदमा दर्ज किया था। जहां वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र पुत्र महेश निवासी ग्राम छितौनी खुर्द थाना बेलघाट को दिनांक 6 नवंबर 2023 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना अध्यक्ष बेलघाट अवधेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कांस्टेबल आकाश सिंह कांस्टेबल प्रदीप कुमार कांस्टेबल संग्राम सिंह जीने अभियुक्त को सोपाई घाट के ब्रह्मसारी मोड़ से गिरफ्तार किया।

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत कलश पहुंचे गोरक्ष प्रान्त, अपने गांव मोहल्ले कालोनी के मंदिरों में रामभक्त देखेंगे प्राणप्रतिष्ठा का

गोरखपुर। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या जी में प्रभु श्रीरामलला के भव्य मन्दिर में प्राणप्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी 2024 को होगी। सदियों की कठिन तपस्या से यह पावन अवसर सभी रामभक्तों को मिल रहा है, प्रभु श्रीराम भारत के राष्ट्रपुरुष हैं, माता जानकी भारत की हर माता बेटी का आदर्श हैं, सम्पूर्ण हिन्दू समाज की सभी विचारगंगाओं में राम समाहित हैं।

सम्पूर्ण सनातन संस्कृति ही श्रीराम में व्याप्त है, जनमानस की परंपराओं में आस्था में श्रीराम के आदर्श चरित्र का निरन्तर गुणगान है। ऐसे प्रभु श्रीराम जी के जन्मस्थान पर हो रहे भव्य मंदिर निर्माण में प्राणप्रतिष्ठा की पावन घड़ी आ गई है, जिसकी हर रामभक्त को सदियों से प्रतीक्षा थी।

आगामी 22 जनवरी 2024 सोमवार के शुभदिन, प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को, श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी।

इस अवसर पर अयोध्या में अभूतपूर्व आनन्द का वातावरण होगा, समस्त हिन्दू जनमानस प्राण-प्रतिष्ठा के दिन घोषित समय के पहले अपने ग्राम, मोहल्ले, कालोनी में स्थित मंदिर में आस-पड़ोस के राम भक्तों को एकत्रित करके, भजन-कीर्तन कर, टेलीविजन अथवा कोई पर्दा (L.E.D., स्क्रीन) लगाकर अयोध्या के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को देखेंगे, शंखध्वनि, घंटानाद, आरती कर, प्रसाद वितरण करेंगे।

कार्यक्रम का स्वरूप मंदिर केन्द्रित रहेगा, अपने मंदिर में स्थित देवी-देवता का भजन-कीर्तन - आरती - पूजा तथा “ श्रीराम जय राम जय जय राम " इस विजय मंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करेंगे तथा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करने से सभी देवी-देवता प्रसन्न होंगे।

सम्पूर्ण भारत का वातावरण सात्विक एवं राममय हो जायेगा । प्राण-प्रतिष्ठा समारोह दूरदर्शन द्वारा सीधे प्रसारित किया जायेगा, अनेक चैनलों के माध्यम से भी प्रसारण किया जायेगा ।

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में पीले अक्षत (चावल) का पूजन कर सभी प्रांतों से आए प्रतिनिधियों को पूजित अक्षत कलश दिए गए। पूजित अक्षत कलश लेकर विहिप गोरक्ष प्रान्त संयोजक पूर्णेन्दु शाही अवधेश पांडे आरके सिंह द्वारा गोरखपुर की सीमा में प्रवेश करते ही रामभक्तों द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत अभिनंदन किया गया।

वाहनों के हुजूम के साथ उत्साहित काफिला सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचा है जहां पर कलश को प्रांत मंत्री नागेंद्र सिंह विभाग संरक्षक शिवाजी सिंह प्रांत प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी जिला अध्यक्ष उत्तरी विष्णु प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष दक्षिणी सूर्यनाथ सिंह ने कलश को ग्रहण कर अक्षत कलश का पूजन अर्चन किया।

अक्षत कलश आगे सभी जिलों में जाएंगे, सभी जिलों के सभी प्रखंडों में भी इनके पूजन का कार्यक्रम होगा। पीले अक्षत घर घर हर हिन्दू परिवार तक पहुंचाए जाएंगे, हर हिन्दू को प्राणप्रतिष्ठा के पुण्य आयोजन में आमंत्रित किया जाएगा।

तत्पश्चात यात्रा प्राचीन सूरजकुंड पोखरे पर पहुंची जहां पर उत्साहित भक्तों ने शीतल विभाग मंत्री शीतल मिश्रा महानगर संगठन मंत्री सोमेश जी के नेतृत्व में जोरदार आरती और स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रसार प्रमुख मनोज उत्तरी जिले के सह मंत्री गंगासागर राय सूरजकुंड धाम उधर समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता रिद्धि अजीत जैन गंगेश्वर पांडे देवेंद्र सिंह महंत बाली पाठक कौशल किशोर यादव संजय सिंह ऋषिकेश समेत बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का भिटी रावत चौराहे पर हुआ भव्य स्वागत

सहजनवां,गोरखपुर। जनपद के सहजनवा तहसील अंतर्गत भीटी रावत चौराहे पर 6 नवम्बर दिन सोमवार को सुबह लगभग 9 बजे

सपा के राष्ट्रीय सचिव अरशद खान का समाजवादी पार्टी जिला कार्यकारिणी के सदस्य सईद बाबू रहबर और पुर्व विधायक यशपाल रावत के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

मिली जानकारी से सपा के राष्ट्रीय सचिव अरशद खान चुनाव में झारखंड के प्रभारी बनाए गए हैं। जो लखनऊ से झारखंड चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे।

स्वागत कार्यक्रम के इस दौरान रामनाथ यादव,जिला उपाध्यक्ष गिरीश यादव,दुर्गेश मास्टर, मोहम्मद अली अंसार ,माजिद कमल,राजेंद्र यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष प्रदीप यादव,लाल बहादुर यादव समेत दर्जनों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आईजीएल कम्पनी ने खरैला गांव में हो रहे रामलीला में पांच हजार का किया सहयोग

गीडा,गोरखपुर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने कंपनी की तरफ से खरैला गांव में चल रही रामलीला में सोमवार को 5 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया। और कहा की भगवान श्री राम के चरित्र को आज पात्रों के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा बहुत अच्छे से प्रदर्शित किया जा रहा है। आज प्रत्येक मानव को प्रभु श्री राम से सीख लेने की जरूरत है।

वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष को पांच हजार रुपए नगद प्रदान किया और कहा की आपके द्वारा क्षेत्र में अदभुत योगदान किया जा रहा है।हमारी कंपनी सदैव ग्रामीणों के साथ खड़ी है।

खजनी के युवक की रेलयात्रा में जहर खुरानी से मौत

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के छताईं गांव के निवासी सुक्खू प्रसाद के पुत्र सत्यप्रकाश उर्फ अनुज (28वर्ष) की रेलयात्रा के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। झांसी रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवारजनों को सौंप दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार युवक यशवंतपुर एक्सप्रेस से रोजगार के सिलसिले में बेंगलुरू जा रहा था।

4 नवंबर शनिवार को सबेरे 5 बजे गोरखपुर से ट्रेन पकड़ी थी। रास्ते में झांसी में ट्रेन के एसी कोच में उसे मृत पाया गया। सहयात्रियों के द्वारा युवक के मुंह से झाग निकलता हुआ और उल्टी करते हुए देख कर कोच अटेंडेंट और रेलवे पुलिस को सूचना दी गई। साथ ही देर शाम युवक की यात्रा का हाल जानने के लिए उसके बड़े भाई रवि प्रकाश के द्वारा फोन किया गया।

युवक के बैग में मौजूद फोन बजता देखकर सहयात्रियों ने बड़े भाई को घटना की जानकारी दी थी।और युवक को गंभीर हालत में झांसी स्टेशन पर उतार दिया गया था। सूचना मिलते ही झांसी पहुंचे युवक के भाई रवि प्रकाश ने बताया कि झांसी से पहले ललितपुर के आसपास भाई की तबीयत बिगड़ी थी।

यदि उसका तत्काल समय पर इलाज किया गया होता तो संभवतः उसकी जान बच गई होती।बता दें कि युवक की इसी वर्ष 18 मई को कलानी गांव के राजमन की बेटी अर्चना के साथ शादी हुई थी।

पत्नी और ससुराल के लोग बेंगलूरू में रहते हैं अपने श्वसुर के बुलावे पर रोजगार के सिलसिले में युवक पहली बार लंबी रेल यात्रा पर बेंगलुरू जा रहा था।

भाई रवि प्रकाश ने बताया कि युवक की जेब में रखे 12 हजार रूपए नगद गायब थे और ट्रेन में मौजूद उसका बैग कपड़े और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। बताया गया कि युवक रास्ते में जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो गया।

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट का हुआ आयोजन

सहजनवां,गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर मे किया गया| इस स्पोर्ट्स फेस्ट में अलग-अलग कॉलेजों और इंस्टिट्यूट्स के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपना दमखम दिखाया. इसमें वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल और शतरंज जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी|

इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर के छात्र -छात्राओं ने खो -खो एवं बास्केटबाल बालिका वर्ग प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त किया, भाला फेक प्रतियोगिता मे शुभम मिश्रा एवं ऊँची कूद बालिका वर्ग मे आँचल वर्मा दोनो छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं अस्मिता तिवारी ने बैडमिंटन मे द्वितीय एवं डिस्कस थ्रो मे तृतीय स्थान प्राप्त किया |

छात्रों की इस सफलता पर संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्रों को बधाई दिया और भविष्य मे और बेहतर करने के लिए प्रेरित भी किया | इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, निदेशक फार्मेसी डॉ पी डी पाण्डा डाॅ नरेंद्र सिंह डाॅ आर एल श्रीवास्तव संकायाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह,डॉ ए आर त्रिपाठी, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, कुलसचिव डॉ एस के पाण्डेय,उपकुलसचिव के एन प्रसाद, टीम मैनेजर ए के सिन्हा सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामना दिया |