सरायकेला : मौसम ने ली करवट आसमान में छाए काले बादल बारिश हुई शुरू,किसान को दोहरी मार से हुआ बुरा हाल
सरायकेला :कोल्हान में मौसम ली करवट आसमान में छाए काले बादल बारिश हुई शुरू । चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जमकर हुआ बारिश पोड़का काटिंग में मुस्लधारा बारिश हुऐ शुरू जिसे जनजीवन अस्त व्यस्त रहा ,किसान को दोहरी मार से ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखण्ड में हाथियों की आतंक से किसान परेशान है।
दूसरी ओर ईश्वर की मेहरबान बना रहा बे मौसम में बरसने लगे बारिश होने से किसान रोने लगे ,ग्रामीण किसान ने कहा ईश्वर द्वारा समय पर सही ढंग से बारिश नही किया जिसे खेती नही कर पाए ,किसी तरह से किसान खेती करके धान की फसल कुछ ही एकड़ जमीन में हुआ, उस पर आज १२से एक के बीच आसपास आसमान में काले बादल छाये हुई है।
और बिजली की गर्जन के साथ, बे मौसम से बारिश शुरू होने से पके धान की खेती नष्ट की कगार पर, एक तरफ दीपावली दूसरी ओर धान की काटनी की समय साथ ही आज बारिश से किसान का बुरहाल आज सुबह से आसमान में काले बादल छाये हुए है।
कहीं रिमझिम बारिश कही झमाझम बरसने लगा बारिश होने रास्ते चलते राहिगीर भीगने लगे , दोन दिन पूर्व ठंड की अनुभव बना रहा कल रात्रि से गर्मी लगने लगा और एकाएक बारिश होने लगा जिसे किसान चिंता की घेरे में धान की फसल खेत से घर की आंगन खलियान में केसे पहुंचेंगे धान ,किसान को चिंता की विषय बन गया ।अब बादल हटते ही ठंड गिरने लगेगा ।
Nov 03 2023, 18:19