/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz प्रधानमंत्री आवास योजना को।लेकर सीओ द्वारा लंबित पी एम आवास के लाभुक की जमीन की समस्या पर सुनवाई किया गया saraikela
प्रधानमंत्री आवास योजना को।लेकर सीओ द्वारा लंबित पी एम आवास के लाभुक की जमीन की समस्या पर सुनवाई किया गया


चांडिल, सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प़्रखंड अंचल न्यायालय नीमडीह में लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बैठक की गई । 

बैठक में बीडीओ और अंचलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण अन्तर्गत 2016-17 से 2021-22 तक जमीन विवाद के कारण लंबित पड़े आवास के लाभुकों के साथ बैठक किया। 

गया । जिसमें उपस्थित अंचल अधिकारी नीमडीह / प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीमडीह, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी प्रखण्ड समन्वयक, लेखापाल - सह कम्प्यूटर ऑपरेटर, पंचायत सचिव एवं जमीन विवाद से संबंधित कुल 10 लाभुक उपस्थित हुए। 3 मामलों का निष्पादन किया गया एवं कार्य प्रगति हेतु निर्देशित किया गया। अन्यथा राशि वापसी हेतु करवाई की जायेगी। 3 टाईटल सूट से संबंधित मामला प्रतीत होने कारण उचित न्यायालय में वाद दायर करने हेतु सुझाव दिया गया।

 इन्द्रजीत हेम्ब्रम के निर्माणाधीन स्थल पर संबंधित भूमि प्रतिवेदन राजस्व कर्मचारी एवं अमीन के जाँच रिर्पोट के आधार पर आगे कारवाई की जायेगी। अन्य 3 लाभुकों को राशि वापस करने हेतु आदेश दिया गया। अन्यथा उन लाभुकों पर उचित कारवाई किया जायेगा ।

सरायकेला : सीओ, बीडीओ ने की लंबित पी एम आवास के लाभुक की जमीन समस्या की सुनवाई

सरायकेला : जिला के नीमडीह प़्रखंड अंचल न्यायालय नीमडीह में लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बैठक की गई ।

 बैठक में बीडीओ और अंचलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण अन्तर्गत 2016-17 से 2021-22 तक जमीन विवाद के कारण लंबित पड़े आवास के लाभुकों के साथ बैठक किया। गया । जिसमें उपस्थित अंचल अधिकारी नीमडीह / प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीमडीह, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी प्रखण्ड समन्वयक, लेखापाल - सह कम्प्यूटर ऑपरेटर, पंचायत सचिव एवं जमीन विवाद से संबंधित कुल 10 लाभुक उपस्थित हुए। 3 मामलों का निष्पादन किया गया एवं कार्य प्रगति हेतु निर्देशित किया गया।

 अन्यथा राशि वापसी हेतु करवाई की जायेगी। 3 टाईटल सूट से संबंधित मामला प्रतीत होने कारण उचित न्यायालय में वाद दायर करने हेतु सुझाव दिया गया। इन्द्रजीत हेम्ब्रम के निर्माणाधीन स्थल पर संबंधित भूमि प्रतिवेदन राजस्व कर्मचारी एवं अमीन के जाँच रिर्पोट के आधार पर आगे कारवाई की जायेगी। अन्य 3 लाभुकों को राशि वापस करने हेतु आदेश दिया गया। अन्यथा उन लाभुकों पर उचित कारवाई किया जायेगा ।

सरायकेला : स्व. दीनबंधु महतो स्मारक पर एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कोटाशीला बना चैंपियन

सरायकेला : शहीद अजित धनंजय महतो विद्यानिकेतन चोगा के फुटबॉल मैदान में गुरुवार को पूर्व मुखिया स्व. दीनबंधु महतो के पुण्यतिथि के अवसर पर एक दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया। 

फाइनल मुकाबला बी एस कोटशीला ओर जे एस सी जितिलबुरु के बीच खेला गया। जिसमें कोटाशीला ने जितिलबुरु को चित पट के माध्यम से पराजित किया। प्रथम पुरस्कार कोटशीला टीम को नगद चालीस हजार रु, द्वितीय पुरस्कार जितिलबुरु टीम को तीस हज़ार रुपये, तृतीय पुरस्कार चोगा के टीम को ओर चतुर्थ पुरस्कार बी एस स्पोर्टिंग को नगद पंद्रह हजार रु प्रदान किया गया। 

मेले में मुख्य अतिथि के रुप में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो उपस्थिति थे। मौके पर पूर्व शिक्षक उमाकांत महतो, सोड़ो पंचायत मुखिया नयन सिंह मुंडा, रामचरण सिंह मुंडा, व्यासदेव महतो, गोपेश कुमार महतो, प्रशांत महतो, क्षेत्रपति महतो, त्रिलोचन यादव, गुरुचरण महतो, निशिकांत महतो सहित कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।

चौका थानांतर्गत ग्राम बांसा तथा चुटियाखाल में संचालित अवैध शराब भटी पर छापामारी कर 800kg जावा महुआ तथा 30 लीटर चूलाई शराब बरामद


सरायकेला : कोल्हान के जिला अधीक्षक उत्पाद सरायकेला खरसावा के निर्देशानुसार उत्पाद दल एंब संबंधित चौका थाना के साथ संयुक्त उत्पाद छापामारी कर चौका थानांतर्गत ग्राम बांसा तथा चुटियाखाल में संचालित अवैध शराब भटी पर उत्पाद छापामारी कर 800kg जावा महुआ तथा 30 लीटर चूलाई शराब बरामद कर संबंधित फरार भट्टी संचालक के विरुद्ध उत्पाद वाद दर्ज किया जायेगा।

 ग्राम खुचीडीह में संचालित ढाबा में उत्पाद छापामारी में अवैध महुआ शराब बरामद कर ढाबा संचालक मोहिन महतो को गिरफ्तार किया गया।

सरायकेला : वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह पूर्व जिला परिषद माधव सिंह मानकी का हाल जानने रांका गांव पहुंचे विधायक सविता महतो


सरायकेला : कोल्हान के सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य माधव सिंह मानकी का हाल जानने गुरुवार को ईचागढ़ के विधायक सविता महतो घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र उनका निवास गांव रांका ग्राम पहुंचे। इस दौरान विधायक ने पूर्व जिला परिषद सदस्य का हाल जाना एवं शाल उड़ा कर सम्मानित किया गया । साथ ही विधायक ने उनसे किसी भी प्रकार के जरूरत पड़ने पर संपर्क करने को कहा गया।

मालूम हो कि पूर्व जिला परिषद सदस्य सह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता माधव सिंह मानकी का बिगत दिनों से तबीयत खराब होने से उनका जमशेदपुर के अस्पताल में ईलाज चल रहा था। उनके स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर विधायक उनके गांव पहुंचे और उनका कुशलक्षेम जाना।

 इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण किशोर महतो, जिला सह सचिव अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईया, मुखिया प्रतिनिधि कुनाराम मांझी, बाबलू मांझी, शिबू महतो आदि झामुमो कार्यकर्ता व परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति (माध्यमिक शिक्षा) की बैठक सम्पन्न


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति (माध्यमिक शिक्षा) की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा के द्वारा समिति सदस्यों को बताया कि शिक्षक स्थानांतरण पोर्टल माध्यमिक शिक्षा के माध्यम से पी.जी.टी में कुल 13 एवं टी.जी.टी में 37 कुल 50 अभ्यावेदन प्राप्त हुए। 

जिनमे पी.जी.टी तथा टी.जी.टी में 1-1 आवेदन अस्वकृत किया गया है वही पी.जी.टी एवं टी.जी.टी में 3-3 आवेदन मेडिकल स्तर पर प्राप्त हुए है जिनमे मेडिकल जाँच दल के द्वारा जाँचपरान्त अंतरजिला के 01 एवं जिला अंतर्गत 02 कुल 03 आवेदन रिजेक्ट किया गया है वही 01 आवेदन लाभुक के द्वारा वापस लिया गया है। 

इस दौरान उपायुक्त एवं अन्य समिति सदस्यों के द्वारा बिंदुवार चर्चा कर सर्व सहमति से शेष बचे 44 आवेदन (टीजीटी- 34 तथा पीजीटी- 10 ) पर विभागीय दिशा निदेश के आलोक में स्थानांतरण हेतू विभाग को अनुशंसित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री चार्ल्स हेमब्रम एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहें।

सरायकेला : कपाली ओपी क्षेत्र में पत्थर से कुचलकर आदिवासी युवक की हत्या


सरायकेला: जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत हंसाडुंगरी चांद होटल के पीछे से 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक की पहचान कपाली झोपड़ी बस्ती निवासी निर्मल माझी के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही कपाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है युवक के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं। 

बताया जाता है कि युवक नशे का आदी था मृतक कपाली ओपी क्षेत्र के झोपड़ी का रहने वाला था वही मृतक के चचेरे भाई झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता राजू मांझी ने बताया कि मृतक किसी के साथ पीने खाने गया था और किसी ने पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने कहा कि कपाली ओपी क्षेत्र में अपराधियों में पुलिस का डर नहीं रह गया है , मृतक मजदूरी कर कमाने खाने वाला युवक था कुछ दिन पहले एक फ्रॉड केस में मृतक निर्मल माझी जेल से छूट कर आया था उन्होंने कहा कि मैं प्रशासन से गुहार लगाई है कि अपराधियों में पुलिस का डर बनाए और जो भी इस हत्याकांड में शामिल है उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ।

अनुमण्डीय विधिक सेवा समिति की और से PLV कार्तिक गोप ने ईचागढ में चलाया विधिक जागरूकता शिविर


सरायकेला : नालसा , झालसा एवं ड़ालसा तथा SDLSC अनुमण्डीय विधिक सेवा समिति की और से PLV कार्तिक गोप ने ईचागढ प्रखण्ड़ अन्तर्गत ग्राम बिशोन डीह गाँव मे महिलाओं के साथ मे हो रहे बलात्कार से संबंधित अभियान लगातार 100 दिन तक अभियान चलाया जायेगा एवं महिलाओं का अधिकार से संबंधित अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी बाल विवाह घरेलू हिंसा टॉपिक से संबंधित नियम सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना के बारे मे ग्रामीणओं को जानकारी दिया गया। 

साथ ही ग्रामीणों को कहा कि किसी भी समस्या होने पर PLV कार्तिक गोप से ईस नम्बर 9955802247 में संपर्क करने को कहाँ गया उपस्थित ग्रामीणआदि काभी संख्या में उपस्थित थे!

सराईकेला: बिजली के चपेट में आने से एक हाथी की मौत,वन विभाग ने पोस्टमार्टम कर उसे दफनाया

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले अन्तर्गत जमशेदपुर वन प्रमंडल के अधीन चाकुलिया वन क्षेत्र की पुरनापानी-ज्वालभंगा गांव में एक जंगली हाथी की मौत हो गयी है।

जंगली हाथी की मौत की खबर सुनते ही आस-पास के ग्रामीण पहुंचे और रीति रिवाज के अनुसार पूजा पाठ किया । वन विभाग सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची और पोस्टमार्टम कर दफ़न कर दिया।

घटना स्थल पर जमशेदपुर वन प्रमंडल के डीएफओ ममता प्रिय दरशी, रेंजर दिग्विजय सिंह सहित वन कर्मियों ने पहुंचे थें।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों शाम को चाकुलिया शहरी क्षेत्र में हाथियों का झुण्ड प्रवेश किया था। इस क्रम वन विभाग एवं स्थानीय लोगों द्वारा भागाया जा रहा था,इसमें एक हाथी को हाईवोल्ट बिजली तार से शाॅट लगा था। इससे जख्मी हो गया था। सम्भावना व्यक्त किया जा रहा है कि करंट लगने से हाथी की मौत हुईं हैं।

पशु चिकित्साकों द्वारा मृत हाथी की पोस्टमार्टम कराया गया है। इस सम्बन्ध में रेंजर दिग्विजय सिंह ने बताया है कि मृत हाथी की मौत करंट लगने से हुई है। इसके अन्य पहलुओं पर भी जांच किया जा रहा है। मृत हाथी से दो दांत भी निकाली गयी है।

दो माह से चांडिल वासियों को नही हो पाया शुद्ध पेयजल की आपूर्ति


सरायकेला : दो माह से चांडिल वासियों को शुद्ध पेयजल का आपूर्ति नहीं हो पाया है. पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण चांडिल वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

चांडिल के लोग पानी सप्लाई बंद होने से मजबूरन चापाकल व कुआं का पानी पीने को विवश हैं. विगत दो माह से पीएचईडी विभाग के लापरवाही के कारण

चांडिल में पेयजल आपूर्ति ठप है. इस संबंध में कई बार चांडिल के लोगो ने पेयजल आपूर्ति सप्लाई को लेकर पीएचडी विभाग के सहायक अभियंता, मुखिया, सांसद व विधायक से गुहार लगाई है. लेकिन किसी ने भी चांडिल पेयजल आपूर्ति पर ध्यान केंद्रित करना उचित नहीं समझा. खामियाजा चांडिल के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. विगत दिन चांडिल अनुमंडल कार्यालय में दुर्गपूजा के शांति समिति की बैठक में भी पेयजल आपूर्ति ठप होने की बात जोर शोर से उठी थी.

चांडिल में विगत दो माह से पेयजलापूर्ति ठप हैं, पीएचईडी विभाग गहरी नींद में सो हुई हैं, चांडिल, रसुनिया व लुपुंगडीह पंचायत के मुखिया सोलर जलमीनार लगाने व मुखिया फंड का काम में व्यस्त हैं और चांडिल के लोग शुद्ध पेयजल को लेकर त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं. विगत दो माह से चांडिल बाजार, चांडिल डैम रोड, लेंगडीह, चांडिल स्टेशन आदि जगह के लोग दो माह से पेयजल संकट से जूझ रही हैं.

पेयजल उपभोक्ता लेंगडीह गांव निवासी गोवर्धन पांडे ने बताया कि विगत दो माह से चांडिल के लोगों को पानी नहीं मिल पा रही है. घर घर में पानी की जरूरत पड़ती है. खासकर महिलाओं को सुबह-शाम पानी के साथ अपना काम करना पड़ता है. पीएचइडी के जेई व एसडीओ के लापरवाही के कारण चांडिल बाजार में पेयजल आपूर्ति ठप है. उन्होंने कहा कि

पीएचडी विभाग के एसडीओ का दर्शन पाना भी दुर्लभ हो गया है. विभाग के सहायक अभियंता ना के बराबर कार्यालय पहुंचता है. आखिर पेयजल उपभोक्ता किसके पास समस्या को रखे. विगत दो माह से चांडिल बाजार, चांडिल स्टेशन, लेंगडीह में पेयजल आपूर्ति ठप है.

जिसका सुधी तक लेना विभाग ने सही नहीं समझा. चांडिल में पेयजल आपूर्ति का दुर्दशा दिन-ब-दिन बदतर होते गया है. पीएचईडी के टंकी में गंदी भरा हुआ है. टंकी का साफ सफाई भी नही के बराबर होती हैं.