*कन्नौज पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने दिये यह बड़े बयान‚ रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर जताया अफसोस*
कन्नौज जिले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने एक प्रेसवार्ता के दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर अफसोस जताते हुए शर्मनाक बताया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हम अफसोस के सिवाय और कुछ नही कर सकते। हमारे पास संसद में अभी इतनी ताकत नही कि कोई कार्यवाही करा सके। इंडिया गठबंधन को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा कि अभी हमारे लीडर एक आम राय बना रहे है। जहां भी हम लड़ेंगे बीजेपी को एकजुट होकर जवाब देंगे। गठबंधन का असर उन्होंने चार राज्यों में होने वाले चुनाव में दिखने की बात कही है। उनका कहना है कि भाजपा रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी को गलत तो कह रही लेकिन उसे सचिन पायलट की सीट का प्रभारी बनाकर कार्यवाही के बजाय ईनाम भी दे रही है। यूपी में कांग्रेस की बदहाली को वक्त का तकाजा बताया है।
आपको बताते चलें कि कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र में एक दरगाह पहुंचकर चादर चढ़ाई और अमन चैन की दुआ की। इसके बाद उन्होंने एक प्रेसवार्ता के दौरान चार राज्यों में हो रहे चुनाव के साथ यूपी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बातचीत करने के लिए एक खास कमेटी बनाई गयी है।
वह आपस में डिस्कस कर रहे है। बहुत अच्छी बात हो रही है। इतना ही मै कह सकता हॅूं कि हम लोगों को भी नही मालूम था कि इतनी अच्छी बात होगी। जैसी बात हो रही है। और जाहिर है कि वह सिर्फ यूपी की नही बल्कि पूरे मुल्क के जो अलग–अलग जो सूबे है उन सभी के ताल्लुक से ओर सब जगहों से जो हमारे लीडर है मुल्क के जो बड़े लीडर है। वह सब आपस में एक आम राय बनाई है और जो तफसील है वह आपस में मिलकर यह लोग कर रहे है। मुझे पूरी उम्मीद है कि जहां भी हम लड़ेंगे बीजेपी को एकजुट होकर हम जवाब देंगे।
चार राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर हुई बैठक
आगामी होने वाले चुनाव को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम तो पूरी उम्मीद ही कर सकते है। ऊपर वाले का जो फैसला होता है‚ उसके सामने हम सबलोग कुछ नही है। लेकिन बारहल हमको जो तौफीक मिली है। ईमान की तोफीक मिली है और जो हमें तौफीक मिली है सियासत की‚ वह सही रास्ते‚ सही जानिब जा रही है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमें कामयाबी का सेहरा आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।
संसद के अंदर रमेश बिधूड़ी के दिये गये बयान पर क्या बोले सलमान
उन्होंने कहा कि देखिए इसको लेकर अफसोस ही जाहिर कर सकते हैं‚ इसलिए कि इस वक्त हमारे पास कोई ताकत संसद में नही है। जिस ताकत से हम वहां कुछ कार्यवाही करवा सकें। लेकिन फिर भी हमारी कोशिश रहेगी और इस बात को हमने बहुत साफ कह दिया है कि जो भी हुआ है निहायत शर्मनाक है और दुख इस बात का है इस बात का अफसोस है कि एक तरफ बीजेपी कहती है कि यह गलत है हम ऐसा नही चाहते है। दूसरी तरफ उसको इनाम मिलता है और उसको इंचार्ज बनाया जाता है जहां पर सचिन पायलट चुनाव लड़ते है‚ तो यह क्या संदेश है‚ कभी कुछ‚ कहीं कुछ‚ कभी गर्म‚ कभी सर्द‚ यह कैसा संदेश है मुल्क को और इसीलिए हम चाहते है कि पार्लियामेंट की जो तस्वीर है वह बदले और इसीलिए पूरा मुल्क इकट्ठा हुआ है एकबार।
यूपी में कांग्रेस के कमजोर होने का कारण बताया वक्त
कांग्रेस के दिनों दिन यूपी में कमजोर होने की बात पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह वक्त का तकाजा है। मेरे अकेले करने से कुछ नही हुआ न‚ हमसे जो हो सकता था वह हमने किया। फिलहाल अब हमको यूपी में नये–नये लोग मिल गये है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया यह संदेश
सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस कार्यकताओं को यह संदेश देते हुए कहा कि तुम पुराने नही‚ अपने हो। अपना पुराना कभी नही होता। रोज नया नुमाया होता है‚ रोज एक नई बात कहता है। रोज एक नये जजबात को और नये जज्बे के साथ पेश आता है और हम कभी किसी कांग्रेस कार्यकर्ता काे पुराना नही मानते। हम इतना ही मानते कि वह कितना करीब है जो करीब है उसकी हम ईज्जत करते रहेंगे और वह हमको ताकत देता रहे यह हम पैगाम देना चाहते है।
Oct 16 2023, 13:24