/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिर में उमड़ी भीड़,शक्तिपीठ की उपासना का पर्व नवरात्र आज से शुरू* Muradabad
*नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिर में उमड़ी भीड़,शक्तिपीठ की उपासना का पर्व नवरात्र आज से शुरू*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में शारदीय नवरात्र के पहले दिन रविवार को देवी मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुुओं ने मत्था टेका, प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना कर मां से मांगी उनकी कृपा मांगी। सुबह होते ही घंटा घड़ियाल की आवाज लोगों की कानों में गूंजने लगे। सीतामढ़ी, गोपीगंज, ज्ञानपुर, भदोही, अभोली, सुरियावां, मोढ, ऊंज आदि देवी मंदिरों पर रविवार तड़के से दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ लगने लगी।

हर वर्ष अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना के साथ नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा उपासना की जाती है। धर्मग्रंथों के अनुसार नवरात्रि माता भगवती की आराधना का श्रेष्ठ समय होता है। यह तन-मन को निरोग रखने का अवसर भी है। नवरात्रि का प्रत्येक दिन देवी मां के विशेष रुप में समर्पित है। मां की उपासना करने से कई प्रकार के मनोरथ पूर्ण होते हैं। शास्त्रों में नवरात्र पर्व मनाए जाने की दो पौराणिक कथाएं हैं।

बताया कि पहली पौराणिक कथा के अनुसार महिषासुर नाम का एक राक्षस था जो ब्रह्माजी का बड़ा भक्त था। उसने अपने तप से ब्रह्माजी को प्रसन्न करके एक वरदान प्राप्त कर लिया। वरदान में उसे कोई देव, दानव या पृथ्वी पर रहने वाला कोई मनुष्य मार ना पाए। वरदान प्राप्त करते ही वह बहुत निर्दयी हो गया और तीनों लोकों में आतंक मचाने लगा। उसके आतंक से परेशान होकर देवी देवताओं ने ब्रह्मा, विष्णु, और महेश के साथ मिलकर मां शक्ति के रुप में दुर्गा को जन्म दिया। मां दुर्गा और महिषासुर के बीच नौ दिनों तक भयंकर युद्ध हुआ और दसवें दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर दिया।

इस दिन को अच्छाई पर बुराई की जीत के रुप में मनाया जाता है। दूसरी पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान श्रीराम ने लंका पर आक्रमण करने से पहले और रावण के साथ होने वाले युद्ध में जीत के लिए शक्ति की देवी मां भगवती की आराधना की थी।

*महाराजा अग्रसेन जयंती एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। महानगर मुरादाबाद में महाराजा अग्रसेन जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए तो वहीं अग्रवाल सभा की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शहर के महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में महाराजा अग्रसेन जयन्ती एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल सभा की ओर से किया गया।

रविवार को अग्रवाल सभा की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई और सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ हवन पूजन के साथ किया गया उसके बाद सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जयंती के अवसर पर अग्रवाल सभा की ओर से मुरादाबाद महानगर के वरिष्ठ गणमान्य लोगों को सम्मानित करने का कार्य किया गया,साथ ही अग्रवाल सभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।

*अवैध शराब को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम द्वारा शहर के इस इलाके में की गई बड़ी कार्रवाई*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद।त्योहारों के मद्देनजर अवैध शराब को लेकर एक और जहां आबकारी विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है,तो वहीं मुरादाबाद पुलिस द्वारा भी लगातार अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम और सिविल लाइंस थाना पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र आदर्श कॉलोनी में अवैध शराब को लेकर छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की है, साथ ही शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट भी किया गया है।

शनिवार को थाना सिविल लाईन्स पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना सिविल लाईन्स क्षेत्रान्तर्गत करीब 10,000 लीटर लहन, 70 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में मादक पदार्थो की बिक्री,तस्करी व उत्पादन पर अकुंश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स अर्पित कपूर के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक राम प्रसाद शर्मा द्वारा आबकारी टीम के साथ थाना सिविल लाइन्स क्षेत्रान्तर्गत चौकी क्षेत्र फकीरपुरा के मौहल्ला आदर्श कालोनी में कच्ची शराब की रोकथाम हेतु विभिन्न स्थानो एवं घरो के आस-पास चेकिंग कर निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए करीब 35 भट्टी, शराब बनाने के अन्य उपकरण, 10,000 लीटर लहन व 70 लीटर कच्ची शराब को मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी और सिविल लाइंस थाना पुलिस टीम द्वारा आदर्श कॉलोनी में की गई छापामार कार्रवाई से शराब माफियाओं में हडकम्प मचा रहा।

*समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी गयी शिकायतें, मौके पर कराया गया निस्तारण*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद- पूरे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ जनपद मुरादाबाद में भी अक्टूबर महीने के दूसरे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। थाना कटघर पर समाधान दिवस के दौरान एसीएम फर्स्ट मणी अरोड़ा और थाना कटघर प्रभारी तेजवीर सिंह के साथ सभी हलके के लेखपाल और चौकी इचांर्ज को बुलाकर समस्याएं सुनी गयी।

थाना समाधान दिवस के दौरान लगभग एक दर्जन फरियादियों के द्वारा थाना समाधान दिवस में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें से कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।

बता दें कि शासन की मंशा के अनुरूप हर माह के द्वितीय और चौथे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है, ताकि थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया जा सके। इसी कड़ी में मुरादाबाद जनपद के सभी थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया,जिसमें थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुना गया और उनकी शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी कराया गया।

*मिशन शक्ति 4 का शुभारंभ, पुलिस लाइन्स से निकाली गई जागरूकता रैली*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद- महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति 4.0 का शुभारंभ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइंस में किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी स्कूली बच्चों के द्वारा दी गई। शारदीय नवरात्र के पर्व पर "मिशन शक्ति" के विशेष अभियान शक्ति दीदी (फेज- 04) के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु रिजर्व पुलिस लाइन्स से जागरूकता रैली भी निकाली गई।साथ ही महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।

शनिवार को "मिशन शक्ति" के विशेष अभियान शक्ति दीदी (फेज- 04) के अन्तर्गत रिजर्व पुलिस लाइन्स से यूपी-112 के पीआरवी वाहनों तथा एम्बुलेन्स पर मिशन शक्ति अभियान, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि अन्य भारत सरकार,राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण, रोजगार तथा सुरक्षा से संबंधित मिशन योजनाओं के पोस्टर-बैनर लगाकर महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। इस जागरूकता रैली का शुभारंभ पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुरादाबाद मुनिराज जी, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना तथा महिला जनप्रतिनिधियों व विशिष्ट महिलाओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली अंबेडकर पार्क थाना सिविल लाइन्स से आरंभ होकर नगर क्षेत्र का भ्रमण कर पंचायत भवन सभागर पर समाप्त हुई।

समापन स्थल में जिला पंचायत सभागार में जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र की विशिष्ट महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली के दौरान महिला पुलिस अधिकारी, महिला बीट कर्मचारियों द्वारा मिशन शक्ति,नारी सशक्तिकरण से जुड़ी सभी योजनाओं के सम्बन्ध में संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते लघु फिल्म, ध्वनि संदेश, संवाद और सूचनापरक पुस्तिकाओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया तथा पम्पलेट आदि का वितरण किये गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार व जनपद मुरादाबाद के समस्त क्षेत्राधिकारी, जनपद के समस्त महिला सुरक्षा दल तथा समस्त महिला पुलिस अधिकारी/महिला बीट आरक्षी एवं अन्य पुलिस अधीकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर लोगों में उत्साह, रामलीला मंचन के कलाकारों ने की प्रार्थनाएं*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद- विश्व कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है, भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर एक और जहां पूरे देश भर में लोगों की निगाहें टीम इंडिया की जीत पर टिकी हुई है,तो वहीं टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थनाएं भी की जा रही है और विश्व कप भारत जीते इसके लिए प्रार्थना की जा रही है। इसी कड़ी में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर महानगर मुरादाबाद में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है, भारत और पाकिस्तान के मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए रामलीला मंचन के कलाकारों के द्वारा टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की गई।

मुरादाबाद महानगर के लाजपत नगर रामलीला समिति के पदाधिकारियों और कलाकारों के द्वारा टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की गई।रामलीला मंचन समिति के कलाकारों ने राम रावण हनुमान का किरदार निभाने वाले कलाकारों ने और समिति के पदाधिकारियों ने विश्व कप के इस महा मुकाबले में भारत की जीत के लिए प्रार्थना की है और भारत की जीत की उम्मीद जताई है।

भारत-पाकिस्तान के बीच महा मुकाबले को लेकर महानगर वासियों में खासा रोमांच देखने को मिल रहा है, हर कोई टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं कर रहा है। इसी कड़ी में लाजपत नगर रामलीला समिति के कलाकारों के द्वारा भी भारत-पाकिस्तान के मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की गई और भारत विश्व कप जीते इसके लिए दुआएं की गई।

*जनपद स्तरीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा समारोह प्रतियोगिता में खिलाड़ी कर रहे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद।जनपद में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद स्तरीय शैक्षिक युवा कीड़ा समारोह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुरादाबाद शहर के स्टेशन रोड स्थित पारकर इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित हुई।

प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सभी को खेलों के प्रति जागरूकता के संदेश दिए।

बताते चलें कि बालक वर्ग की प्रतियोगिता का संयोजक आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हिमांशु यादव को बनाया गया है, तो वहीं बालिका वर्ग प्रतियोगिता के लिए साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अर्चना साहू को जिम्मेदारी दी गई है, इन दोनों प्रधानाचार्ययों की निगरानी में प्रतियोगिता संपन्न कराई जा रही है। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

आयोजकों के द्वारा जानकारी दी गई की तीन दिवसीय प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालयों के साथ सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों के बच्चे भी इस बार प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, प्रतियोगिता का समापन 14 अक्टूबर को किया जाएगा और मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे, इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा हर वर्ष खेलों के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है। साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अर्चना साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार खेलों के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर काम किया जा रहा है, इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी बच्चे आगे बढ़ रहे हैं।

*सड़क हादसे में पिकअप वाहन चालक की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। जनपद के कटघर थाना क्षेत्र पीतल बस्ती के रहने वाले पिकअप वाहन चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई, चालक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है, पुलिस ने चालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि थाना कटघर क्षेत्र पीतलबस्ती निवासी रवि,पिकअप वाहन चलाने का काम करता था,वह पिकअप वाहन में माल लाद कर सीतापुर के लिए माल मालिक बारादरी निवासी शरीफ के साथ रवाना हुआ था,जैसे ही वह जिला रामपुर में बाईपास पर पहुचे अचानक तेज रफ्तार में आते टेंकर ने उनके पिकअप वाहन को टक्कर मार दी, इस हादसे में पिकअप वाहन चालक रवि गंभीर रूप से घायल हो गया, मौके पर पहुची पुलिस व लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल रामपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।

जहां से उसे इलाज के लिए मुरादाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, मुरादाबाद जिला अस्पताल में चालक रवि ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने शव को मोर्चरी में रखवाते हुए सूचना पुलिस को दी। उधर सूचना मिलते ही मृतक रवि के परिवार में चीख पुकार मच गई, मृतक की पत्नी मोनी अपनी तीन साल की बेटी गौरी व भाइयों के साथ जिला अस्पताल पहुच गई। पुलिस ने चालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

*प्रेमी युगल ने खाया जहर, प्रेमी की हुई मौत, प्रेमिका की हालत गंभीर*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद।जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने जहर खा लिया, जहर खाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, प्रेमी युगल के जहर खाने की घटना से उनके परिवार में हड़कंप मचा हुआ है, पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

युवक की मौत से उसके परिवार में चीख पुकार मच गई है। बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़ा एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, मगर उनके परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे और उनकी शादी कहीं और करा रहे थे, इसी के चलते प्रेमी जोड़ा घर से फरार हो गया है, और उन्होंने साथ जीने और मरने की कसमें खाते हुए जहर खा लिया, प्रेमी युगल सड़क किनारे पड़े मिले, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवती का उपचार चल रहा है, वहीं युवक की मौत हो गयी है।

बता दें कि पूरा मामला मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव शरीफ नगर का है।जहां पर युवक कमलदीप और लड़की एक ही बिरादरी के हैं,और दोनों के घर भी अगल-बगल में हैं,दोनों का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी जब उनके परिवार को लगी तो परिवार ने उनके मिलने पर पहरा लगा दिया और उन दोनों की शादियां परिवार के लोग कहीं और करने की तैयारी में लगे हुए थे।बताया जा रहा है कि बुधवार रात से दोनों अपने-अपने घरों से गायब थे।

परिवार के लोग दोनों की तलाश में जुटे हुए थे,इसी बीच गुरुवार सुबह दोनों प्रेमी युगल गांव के बाहर सड़क किनारे पड़े मिले, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां युवती का उपचार चल रहा है।

जबकि युवक कमलदीप की मौत हो गई है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

*14 वर्ष पूर्व पुलिस हिरासत से फरार हुए 50 हजार के इनामी को जीआरपी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद।थाना जीआरपी मुरादाबाद को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, थाना जीआरपी पुलिस ने करीब 14 साल पहले पुलिस हिरासत से फरार हुए 50 हजार रुपये के इनामी हत्या के आरोपी मोहसिन पुत्र हबीब खां निवासी वार्ड न0 12 इमली वाली ज्यारत के पास मौहल्ला फतेहउल्ला गंज थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला के निर्देशन में चलाये जा रहे इनामिया अपराधियों की गिरफ्तार हेतु अभियान के अन्तगर्त पुलिस उपाधीक्षक रेलवे मुरादाबाद देवीदयाल के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी राजन शर्मा द्वारा टीम बनाकर अथक प्रयास करते हुये लगातार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड आदि प्रदेशों में तलाश/दबिश देकर मफरूर अपराधी मोहसिन पुत्र हबीब खां निवासी वार्ड न0 12 इमली वाली ज्यारत के पास मौहल्ला फतेहउल्ला गंज थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद, जो दिनांक 01 जून 2009 को न्यायालय एसीजेएम हल्द्वानी में वाद कराकर पेशी हल्द्वानी से ट्रेन काठगोदाम एक्सप्रेस से देहरादून से वापस जेल ले जाते समय रामगंगा पुल मुरादाबाद के पास पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।

जो अपना नाम व पता बदलकर मजीद खां के नाम से ग्राम नवावपुर थाना पुवांया जिला शाहजहांपुर में रहकर कारपेन्टर का कार्य कर रहा था, जिसके सम्बन्ध में थाना जीआरपी मुरादाबाद पर पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का मुकदमा दर्ज है,और करीब 14 वर्ष पूर्व पुलिस अभिरक्षा से फरार अपराधी पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

इनामी फरार अपराधी मोहसिन को ग्राम नवावपुर थाना पुवांया जिला शाहजहांपुर से जीआरपी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है, आरोपी मोहसिन लगभग चार मुकदमों में वांछित था।