साहिबगंज: प्रेमजाल में फासकर किया यौन शोषण फिर आपत्तिजनक फोटो वायरल कर किया ब्लैकमेल। आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्ते।
साहिबगंज: प्रेमजाल में फासकर किया यौन शोषण फिर आपत्तिजनक फोटो वायरल कर किया ब्लैकमेल। आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्ते।
बता दे की मामला राजमहल थाना क्षेत्र का है। जहां एक महिला के साथ सुफी शेख नामक व्यक्ति उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ यौन शोषण करता है और फिर उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल कर उसे ब्लैकमेल करता है तंग आकर महिला गंगा में कूद कर आत्महत्या करने की की कोशिश की। जहां वहीं मौजूद नविको ने महिला की जान बचाई। जिसकी जनकारी एसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी नौशाद आलम ने बताया की असीमा वेवा पति स्वर्गीय मोहम्मद हकीम शेख जो कि कर्बला नुरुद्दीन टोला पश्चिम नारायणपुर थाना राजमहल जिला साहिबगंज ने लिखित आवेदन दी कि उसके पति की मृत्यु वर्ष 2015 में हो गई थी वह अपने तीन बच्चों के साथ ससुराल में रह रही थी ।इसी दौरान प्राथमिकी अभियुक्त सुफी शेख पिता मुतूर्ज शेख हाजी मकसूद टोला थाना राजमहल जिला साहिबगंज के रहने वाला अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनका यौन शोषण ही नहीं किया बल्कि उनका आपत्तिजनक फोटो बिना उनके सहमति का वायरल किया इस संबंध में अभियुक्त सूफी शेख एवं अन्य 11 के विरुद्ध राजमहल थाना कांड संख्या 235 /23 दर्ज किया गया थाना प्रभारी राजमहल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई इस घटना से वादिनी काफी आहत हुई थी और 21 सितंबर 23 को वह राजमहल घाट गंगा नदी में कूद गई थी जिन्हें स्थानीय लोगों नाविको के मदद से बचा लिया गया ।गठित टीम के सदस्यों ने तकनीकी एवं पेशेवर तरीका से अनुसंधान एवं छापामारी करते हुए प्राथमिकी के मुख्य अभियुक्त सूफी शेख पिता मूर्तिज हाजी मकसूद टोला राजमहल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की वही अभियुक्त के पास दो एक रेडमी और ओप्पो कंपनी का मोबाइल बरामद हुई। छापामारी दल में पु० अ० नि० कुंदन कांत विमल थाना प्रभारी राजमहल, पु० अ० नि० फुलजेसिया टोपनो महिला थाना प्रभारी राजमहल, पु० अ० नि० प्रवेश कुमार राम राजमहल शामिल थे।
Oct 12 2023, 17:05