इस बार दुर्गा पूजा में मनचलों,हुडदंगियों की खैर नहीं सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल.....!
साहिबगंज: इस बार दुर्गा पूजा में मनचलों,हुडदंगियों की खैर नहीं सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल.....!
दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक संपन्न।
साहिबगंज: बतादे की बुधवार को जिरवाबरी ओ पी थाना परिसर में एसडीपीओ राजेंद्र दुबे की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।उपरोक्त बैठक में एसडीपीओ ने शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा आयोजित करवाने हेतु आयोजकों एवं जनप्रतिनिधियों सहित जिले के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने कहा कि आकस्मिक घटनाओं से बचने हेतु अग्निशामक यंत्र प्रत्येक पंडाल में होना सुनिश्चित करेंगे यह आयोजक की जिम्मेदारी होगी साथ ही सभी पुजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगना अनिवार्य है। सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा होगी।
वही बैठक में सीओ अब्दुल समद ने कहा पूजा से पहले सारी तैयारी पूर्ण कर ले ताकि पूजा के समय किसी प्रकार का समस्या उत्पन्न ना हो जैसे की हम लोग चुनाव से पहले सारी तैयारी पूर्ण कर लेते हैं ताकि चुनाव के समय सभी मूवमेंट पर नजर बनाए रख सके ठीक वैसे ही पूजा से पहले सभी पूजा समिति सारी तैयारी पूर्ण कर ले। इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि पूजा से पहले सभी समिति के अध्यक्ष से अनुरोध है कि अपनी कमेटी के मेंबर्स का नाम उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे जिससे कि पूजा के समय किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हों।वैसे वालंटियर को चिन्हित कर उनका आधार फोटो नाम पता एवं मोबाइल नंबर के साथ थाना में जमा कराए जिससे कि उन लोगों को चिन्हित कर थाना की ओर से आई कार्ड मुहया कराया जाए। ताकि 24 घंटे वॉलिंटियर पंडाल के पास सुविधा अनुसार पंडाल में रहे और वालंटियर के रूप में काम करे। वहीं बैठक में थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा में मनचलों,हुडदंगियों की खैर नहीं पुलिस अधीक्षक एवं डीसी साहब के निर्देश पर पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है जिससे कि ऐसे लोगों पर निगरानी रखी जाएगी। बैठक में सीडीपीओ राजेंद्र दुबे, इंस्पेक्टर राजीव रंजन, सीओ अब्दुल समद, थाना प्रभारी परनीत पटेल सहित जनप्रतिनिधियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
Oct 11 2023, 23:17