दिल्ली में नक्सल पर हुए बैठक में नीतीश कुमार के नही शामिल होने पर विजय सिन्हा ने कही यह बात
दिल्ली में नक्सल पर हुए बैठक में नीतीश कुमार के शामिल नही होने पर विजय सिन्हा ने कहा जातीय नरसंहार कराने वाले लोगों से जब से गलबहियां किए हैं।
![]()
तो यह जातीय नरसंहार कराने वाले कौन लोग थे और उनसे गलबहियां करने के बाद उनकी हिम्मत नहीं बची है उग्रवाद अपराध आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई लड़ने का इनका तुष्टिकरण की मानसिकता वोट और सत्ता के लिए भूल गए है।
यह जो यह आतंकवादी उग्रवादी, अपराधी ,किन के दामाद है और इनको कौन बिहार में पोषित कर रहा है और कौन सम्मान देता है आज यह झलक साफ दिखाई पड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा विजय सिन्हा ने कहा आउटसोर्सिंग से जो बहाली हो रहा है उसमें दूसरे राज्य के बच्चे को ले रहे है।
पैसे लेकर दूसरे राज्य के बच्चे को ले रहे है।बहाली के नाम पर उगाही कर रही है
हाई कोर्ट के सीटिंग जज से बहाली करवाई जाय।













Oct 06 2023, 17:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.5k