*सईयां भए साहब के डरेबर अब डर काहे का, महिला सफाईकर्मी के पति चलाते हैं साहब की गाड़ी*
सिकरीगंज गोरखपुर।क्षेत्र के बेलघाट ब्लॉक के बारीगांव के ग्रामप्रधान ने डीएम और सीडीओ को पत्र लिखकर गांव की महिला सफाईकर्मी को गांव से हटाकर ब्लाॅक में अटैच करने और एडीओ पंचायत द्वारा उनके पति से गाड़ी चलवाने की शिकायत की है। मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए, सीडीओ संजय कुमार मीणा ने जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच सौंपी है।
बारीगांव गांव की ग्रामप्रधान लक्ष्मी सिंह के प्रतिनिधि पंकज सिंह उर्फ बलवंत सिंह ने डीएम और सीडीओ को पत्र लिखकर बताया कि उनके गांव में दो महिला सफाईकर्मी नियुक्त हैं किन्तु एक ही सफाईकर्मी गांव में सफाई के लिए पहुंचती हैं। दूसरी सफाईकर्मी सुनीता मिश्रा को एडीओ पंचायत ने ब्लाॅक में आॅफिस अटैच कर दिया, तथा उक्त सफाईकर्मी के पति सहायक विकास अधिकारी पंचायत की गाड़ी चलाते हैं। जिसके बदले सफाईकर्मी को बिना कार्य किए ही वेतन का भुगतान हो रहा था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने सफाईकर्मी का वेतन रोकने के साथ ही डीपीआरओ को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है और जांच आख्या से कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया है।
Oct 02 2023, 22:05